Free Online Services Jo Apko Zaroor Jan'na Chahiye | Free Coupons Free Books
Free Online Services Jo Apko Zaroor Jan'na Chahiye | Free Coupons Free Books
आजकल के ज़माने में कोई भी चीज़ Free में नही मिलता लेकिन थोड़ा सा गूगल पर Search कर के आपको कुछ चीज़ें Free में मिल सकती है। शायद आपको ये बात पता नही होगी की internet पर आपको कुछ चीज़ Free में मिल सकती है। आप इन्हें Free का ना समझें ये आपके बहुत काम आएँगी आपका काम बहुत आसान बना सकती हैं
Online Free Services :
आपको अगर कोई बुक खरीदने हो और उसके पैसे आपके पास नहीं है, लेकिन फिर भी आप उसको खरिद सकते हो। या फिर Online Shopping करते समय आपको अगर कोई Discount Coupon मिल जाये तो कितना अच्छा होगा, या NetFlix की वीडियो ही आपको देखना हो लेकिन इन सबके पैसे हर किसी के पास हर समय नही होता है।
इसीलिए मैं आपके पास ऐसे बहुत सारे Websites को लेकर आया हूँ जिससे आपके बहुत सारे काम आसान हो जाएंगे।
TOP FILE SHARING APPS
YouTube Par Sabse Zada Kon Kamata Hai
1). Free E-Books:
लोग कहते हैं कि Books हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं। इसीलिए अगर आपको Books पढ़ने का शौक है तो आपके लिए इंटरनेट पर ऐसी कई Websites हैं जहाँ से आप फ्री में E-Books download कर सकते हैं।
इनमें से कुछ Websites को मैंने बहुत मेहनत से खोजा है
कोई भी कीमती E-Book खरीदने से पहले मैं जो वेबसाइट बता रहा हूँ उसपर एक बार जाकर ज़रूर देखें की कही वो Book जो आप खरीदने जा रहे हैं वो इसपर Free में Available हो तब तो आपका बहुत सारा पैसा बच जाएगा ना-
◆Project Gutenberg
◆Pdf Drive
◆Open Library
◆Google E-Books Free Store
2). Free Coupons :
अगर आप कोई online shopping करने जा रहे हैं और आपको उस Product का जिसे आप खरीदना चाहते हैं उसका Discount Coupon मिल जाए तो आप कितने खुश होंगे सोचिये। आज मैं आपको Free Discount Coupons Provide करने वाली कुछ Websites के बारे में बताऊंगा जिसको आप ज़रूर Try करें और Discount का लाभ उठाएं
Coupon India
7Coupons
Free Ka Maal
3). Free Netflix:
आपको तो पता ही होगा की Netflix पर कितने अच्छे अच्छे Web Series आते हैं लेकिन आपको ये सारे Webseries देखने के लिए Pay करना पड़ता होगा लेकिन मैं आपको जो तरीका बताऊंगा उससे आप Netflux की वीडियोस फ्री में देख सकते हैं और साथ ही उन Videos को Download भी कर सकते हैं।
FreeFlixHq
4). Free Photo Editing Online:
अपने Photos को Adobe Photoshop से एडिटिंग करना चाहते हैं लेकिन आपके पास उसका प्रीमियम नहीं है तो ऐसे में आपको Pixlgr, GIMP, और Paint.net आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस प्रोवाइड करा सकता है।
5). Free Disposable Emails:
आपको कई कोई Website पर लॉगिन करना हो लेकिन आप अपने personal ईमेल को शेयर नहीं करना चाहते हैं तो फिर आपको मैं जो तरीका बता रहा हूँ इससे आपको Free में 10 मिनट के लिए एक ईमेल मिल सकता है और मज़े की बात ये है कि आपको इन फ्री के इमेल्स को उसे करने के लिए Sign Up नही करना पड़ेगा
◆TempMail
◆10Minute Mail
◆Temporary Mail
6). Free Music Streaming:
अगर आप music सुन्ना पसंद करते हैं और iTunes पर pay करते हुए परेशान हैं तो आपको अब कोई टेंशन की ज़रुरत नहीं है क्योंकि Spotify एक बढ़िया एप्लीकेशन है जिससे आप free में music सुन सकते हैं।
7). Free File Converter:
अगर आप अपने videos, documents, audio, archive formats को फ्री में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आपके लिये फ्री file converter आपके बहुत काम आ सकता है। यह लगभग सभी फाइल format को सपोर्ट करता है
◆Free file Converter (All Format Supported)
◆PDF converter
◆Image Converter
तो ये सब कुछ फ्री ऑनलाइन चीजें थीं जिन्हें आप एकबार ज़रूर Try करें। और हमारे blog पर डेली विजिट करते रहें थैंक्स।
Free Online Services, Free Coupons, Free Books
Achhi Jankari Di Hai Apne
ReplyDelete