Chrome Extension एक तरह का टूल होता है जिसे हम अपने Chrome Browser में install कर के Chrome Browser को और भी ज़्यादा useful बना सकते हैं। क्योंकि जितना भी Chrome Extension होता है उसके इस्तेमाल से गूगल क्रोम ब्राउज़र में Advanced Feature का लुत्फ़ उठा सकते हैं। Chrome extension mobile me
How to install chrome extension in android in hindi ?
लेकिन दिक्कत की बात ये है, की Chrome Extension केवल PC या LAPTOP में ही चलता है।
और आज इसी लिए हम लेकर आये हैं आपके लिए ऐसा तरीका जिससे आप अपने Android Mobile में भी Chrome Web Store से Extension Install करके उसका आनंद ले सकते हैं।
आपको पता ही होगा कि Chrome Browser के Android Application में Chrome Extension काम नही करता है। लेकिन कुछ ऐसे ब्राउज़र हैं जो Google Chrome का Extension Install कर के Use करने की आज़ादी देता है वो भी android mobile में।
>> PUBG LITE Kaise Khele Poori JankariTag: Android Mobile Me Chrome Extension Install Ya Use kaise kare
Chrome Extension Android में Install कैसे करें ?
Chrome Extension को android mobile में install करके चलाने के लिए आपको कुछ Browsers के नाम नीचे बताया जा रहा है आप इन सब मे क्रोम एक्सटेंशन बखूबी Run कर सकते हैं।
सबसे पहले आप इन सारे Browsers में से किसी भी एप्लिकेशन को Download करें फिर।
Mozilla Firefox, Dolphin Browser या Yandex Browser
आप इन सब ब्राऊज़र का इस्तेमाल कर के गूगल क्रोम एक्सटेंशन को अपने एंड्राइड मोबाइल में चला सकते हैं। Mozilla Firefox, Yandex Browser और Dolphin Browser का इस्तेमाल करके आप देख सकते हैं मैंने यहां पर YANDEX और MOZILLA में Google क्रोम एक्सटेंशन कैसे चलाये इसकी जानकारी दी है।
Chrome Extension Kya Hai? Chrome Extension Kaise Chalaye
मेरा खुदका विचार।
इन सबमे सबसे अच्छा Yandex Browser काम करेगा इसलिए मैं अपना व्यक्तिगत विचार ये दूंगा के आप Yandex का यूज़ करें बढ़िया रहेगा।
Bina Number Ke WhatsApp Kaise ChalayeYandex Browser में Chrome Extension कैसे चलाएं
क्रोम एक्सटेंशन एंड्राइड मोबाइल में चलाने के लिए आप Yandex Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको Google Chrome का Extension डाउनलोड कर के Use करने की अनुमति देता है।
Yandex Browser से Chrome Extension कैसे चलाएं?
2). अपने गूगल account को उस ब्राउज़र में login
करें
करें
3). अब आप अपने Yandex में सर्च करें chrome
web store
web store
और फिर क्रोम वेब स्टोर को ओपन करने के बाद आप
अपना मन चाहा एक्सटेंशन सर्च करें
अपना मन चाहा एक्सटेंशन सर्च करें
Go To Chrome Web Store
4). अपना Extension सर्च करने के बाद उसको
ऐड तो क्रोम पर क्लिक करें।
4). अपना Extension सर्च करने के बाद उसको
ऐड तो क्रोम पर क्लिक करें।
5). अब आपके मन मे ये सवाल आएगा कि एक्सटेंशन तो
ऐड कर लिया मगर इसको Use कैसे करें। तो इसी लिए मैं
ये दो स्क्रीनशॉट दे रहा हूँ आप खुद ही देख कर समझ लें।
ऐड कर लिया मगर इसको Use कैसे करें। तो इसी लिए मैं
ये दो स्क्रीनशॉट दे रहा हूँ आप खुद ही देख कर समझ लें।
6). इस screenshot में आपको दिखाया गया है कि क्रोम वेब स्टोर से एक्सटेंन को कैसे ऐड करना है
7). इस स्क्रीन शॉट में आपको दिखाया गया है कि कैसे Extension को use करना है
Yandex Browser Android Extension
Chrome Extension For Android
How to use chrome extension on mobile phones
Chrome Extension Ko Mozilla Firefox Me Install Kaise kare ?
गूगल क्रोम एक्सटेंशन्स को Mozilla Firefox में Install कर के Run करने के लिए आपको यहां पूरा तरीका Step by Step बताया जाएगा आप इन सारे Steps को Follow कर के अपने Android Mobile Me Chrome Extension Ka Use बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं बिना टाइम गवाएं
Step 1:
सबसे पहले तो आपको Mozilla Firefox apk को अपने Android Mobile में install करना पड़ेगा, फिर उसके बाद आपको अपने Mozilla Firefox में Chrome Extension का use करने के लिए आपको https://addons.mozilla.org पर जाकर अककॉउंट बनाना है।
Addons Mozilla
Addons Mozilla
Step 2:
Account Create करने के बाद Addon Distribution Aggrement को Accept करें।
नोट: Mozilla Firefox में Extensions को ही Addons बोला जाता है, और ये Adding की मदद से अभी हम क्रोम Extension को अपने mozilla firefox में चलाएंगे।
User Aggrement को Accept करने के बाद आप नीचे बताए हुए Steps को Follow करें।
Step 3:
अपने Android Mobile में क्रोम एक्सटेंशन चलाने के लिए आपको अपने Mozilla Firefox में एक Addon ऐड करना होगा।
आप अपने Mozilla Firefox में Chrome Store Foxified Addon को जोड़ लें।
Step 4:
क्रोम स्टोर foxified addon को ओपन करके आपको क्रोम Webstore पर जाना है, और आपको जो भी Extension Install करना है उसको search करके ऐड कर लें।
आपका सारा काम हो गया है, अब आप मज़ा किजये बहुत सारे एक्सटेंशन का।
आपको ये जानकारी कैसी लगी उम्मीद है अच्छी लगी ही होगी क्योंकि ये सारी जानकारी बेहद ही Useful हैं, क्योंकि अभी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें ये पता नही की Chrome Extension को Android मोबाइल में कैसे चलाएँ। इसीलिए मैंने ये Post लिखा सर्फ आपके लिए। लेकिन अगर फिर भी आपको कोई डाउट है इस Article से related तो आप बेझिझक कमेंट कर के पूछिये।
Topic Was:
How do I enable plugins in chrome for Android.
Topic Was:
How do I enable plugins in chrome for Android.