PayTM First Kya Hai Full Jankari
आजकल paytm बहुत सारे फीचर्स provide कर रहा है, लेकिन 4 साल पहले वो सिर्फ एक Wallet था जिसमे आप पैसे रख सकते थे और Recharge कर सकते थे । लेकिन जैसे ही नोटेबन्दी हुआ मनो paytm के दिन फीर गये क्योंकि उस टाइम सबके पास cash नही रहता था इसलिए लोग paytm का use करने लगे और paytm को अबतक का सबसे बड़ा फायदा हुआ। और फिर उसके बाद paytm ने upi शुरू किया और फिर paytm mall और फिर इसे ही ये कंपनी बहुत आगे बढ़ गयी। और आज हर आदमी paytm use करता है।
Paytm ने अभी हाल ही में अपना नया Service लांच किया है जिसका नाम Paytm First है। तो आइए हम आपको इसकी पूरी डिटेल में जानकारी देते हैं-
What Is PayTM First? Paytm First Kya Hai? Paytm First Ki Poori Jankari Hindi Me.
अपने तो Flipkart Plus इस्तेमाल किया ही होगा।
ये बिलकुल वैसा ही है और इसमें आपको plan थोड़ा सस्ता देखने को मिलेगा। ये Amazon और Flipkart को टक्कर दे सकता है।
Paytm अपने User को Subscription Base पर Exclusive Benifit और CashBack Offer देने की शुरुआत कर रहा है, फिलहाल तो या सर्विस Apple और Android फोन User को मिलेगी तो चलिये पहले मैं आपको बता देता हूं कि आप Paytm First का इस्तेमाल कैसे करेंगे।
PayTM First ka Use Kaise Karenge?
-
सबसे पहले आपको अपना paytm Application अपडेट करना होगा।
-
और अपडेट करने के बाद आपको categories list में paytm First का option categories में मिलेगा
-
अब आप इस पर क्लिक कर के इसका इस्तेमाल कर सकते हो
-
उसके बाद आप इसका use बड़ी आसानी से कर सकते हो मै आपको इसका एक स्क्रीन शॉट दे रहा हूँ नीचे में आप देख लो
PayTM first ki kimat kya hai? PayTM First Subscription Charge
आपको मै बता दूं कि अगर आप Amazon Prime लेते हो एक साल के लिए तो वो आपको 999 रुपया Charge करेगा लेकिन आपको Paytm First पर सिर्फ 750 रुपया लगेगा
अगर आप अभी इसका सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो सिर्फ 650 रुपया लगेगा क्योंकि paytm अभी 100rs का Cash Back दे रहा है
PayTM First Offers List
Paytm अभी Service के साथ तो बेहद खास Offer भी दे रहे हैं जैसे कि आपका ₹12000 तक का फायदा हो सकता है Paytm अपनी इस नई सर्विस के साथ 3 महीनों तक फ्री Zomato Gold Membership और ViU Premium Subscription का फायदा भी मिलेगा। और साथ ही 12 महीने के लिए Eros Now, Wynk Music, Sony Liv म्यूजिक स्ट्रीमिंग का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा ।
YouTube par sabse zada kamai kon karta haiFree Online Coupons
आपको ये पोस्ट कैसा लगा ये आप हमें कमेंट कर के बताए और ऐसे ही बढ़िया बढ़िया पोस्ट पढ़ने के हमारे साथ बने रहें।
पेटीएम पेटीएम अकाउंट पेटीएम कस्टमर केयर नंबर पेटीएम केवाईसी पेटीएम डाउनलोड पेटीएम कैसे बनाएं पेटीएम कस्टमर नंबर पेटीएम शिकायत नंबर पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं पेटीएम एप डाउनलोड
पेटीएम आधारपेटीएम पेटीएम अकाउंट पेटीएम कस्टमर केयर नंबर पेटीएम केवाईसी पेटीएम डाउनलोड पेटीएम कैसे बनाएं पेटीएम कस्टमर नंबर पेटीएम शिकायत नंबर पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं पेटीएम एप डाउनलोड
पेटीएम आप
paytm इन हिंदी
पेटीएम इनफार्मेशन
पेटीएम इन हिंदी
Nice 😊 www.mumbaikarboy.com
जवाब देंहटाएं