मोबाइल से HTML सीखने के लिए टॉप पांच ऐप्प
अगर आप इंटरनेट पर सर्फिंग करते हैं, या आप कोई वेबसाइट डिज़ाइन करना चाहते हैं। तब आप एचटीएमएल के बारे में ज़रूर जानते होंगे, कुछ लोग इसे सीखना भी चाहते होंगे। एचटीएमएल क्या है एचटीएमएल कैसे सीखें? हम इन दोनों सवाल का जवाब इस लेख में आपको देने वाले हैं। हम यहां Html sikhne wale top 5 apps के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप 10 दिनों में एचटीएमएल सिख जाएंगे। tag: html kaise sikhe, html sikhne wale top 5 apps, What is the best app for learning HTML in a simple way for newbies? Netflix Ki Videos Free Me Download Kaise Kare
एचटीएमएल क्या है HTML Kya Hai
एचटीएमएल क्या है? एचटीएमएल एक मार्कअप लैंग्वेज है, जिससे किसी भी वेबपेज का स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है। इसका फुल फॉर्म Hyper Text Markup Language (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) है।
कोई भी वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए सबसे ज़रूरी और पहली चीज़ आती है HTML इसी html की मदद से वेबसाइट का बेसिक ढांचा तैयार किया जाता है। एचटीएमएल के द्वारा वेबसाइट का ढांचा बनाने के बाद सीएसएस (CSS) के द्वारा वेबसाइट को बयूटीफाई किया जाता है। इस लेख ने हम जानेंगे कि एचटीएमएल सीखने के टॉप पांच मोबाइल एप्लीकेशन कौन कौन सा है। HTML sikhane wala top 5 apps. Html kaise sikhe
एचटीएमएल सीखना शुरू करने से पहले इन बेसिक बातों को याद रखें।
○ पूरा नाम: हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Hyper Text Markup Language)
○ साल 1993 में पहली बार पेश किया गया।
○ SGML से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया।
○ HTML का दूसरा रूप जिसे XML में मार्कअप के लिए उपयोग किया जाता है: XHTML (Extensible Hyper Text Markup Language)
HTML का एक सिंपल नमूना नीचे दिया गया है।
HTML Mobile से कैसे सीखें
HTML Kaise Sikhe? एचटीएमएल सीखना काफी आसान है। html सीखने के लिए HTML Tags और Attrubutes का समझ होना बहुत ज़रूरी है। HTML Sikhne के लिए जिन टैग्स और Attributes की आवश्यकता है उन्हें नीचे बताए गए सभी Apps सिखाते हैं। उदाहरण के लिए मान लेते हैं मुझे जानना है कि "HTML में Div tag क्या है?" इसका एक बहुत ही अच्छा Description HTML Code Play के द्वारा दिया गया है।
ऐसे ही हर टैग्स और Attributes के बारे में इन सभी Apps में बताया गया है। इससे HTML सीखना काफी आसान हो जाता है। अगर आप भी एचटीएमएल सीखना चाहते हैं तो इन Apps में से किसी को भी डाउनलोड कर में Try कर सकते हैं। html mobile se kaise sikhe, html tutorial in hindi
एचटीएमएल सीखने का टॉप 5 ऐप्प HTML Sikhne Wale Top 5 Apps
इंटरनेट पर एचटीएमएल सीखाने वाले बहुत सारे ऐप्प मौजूद हैं लेकिन इस लेख में जिन Top 5 HTML Sikhane Wale Apps के बारे में बताया जाएगा उन सभी का यूजर एक्सपेरिएंस और रेटिंग बहुत अच्छा है। ये सभी एक्सपर्ट्स के द्वारा सुझाये गए ऐप्प हैं। यही कारण है कि इन Apps की मदद से कोई भी व्यक्ति कहीं भी बड़ी आसानी से एचटीएमएल सीख सकता है। अब बात करते हैं HTML sikhane wala top 5 apps. Html kaise sikhe
1. Solo Learn: Learn To Code For Free
HTML Sikhane Wale Apps में यह एक बेहतरीन ऐप्प है। सोलो लर्न ऐप्प से एचटीएमएल सीखने के लिए आप अपने मोबाइल में Solo Learn ऐप्प को इनस्टॉल कर के फ्री में HTML सीख सकते हैं, ऐसा नहीं है कि सिर्फ इस ऐप्प पर HTML ही सिखाया जाता है, सोलो लर्न ऐप्प पर आप बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं।
Solo Learn ऐप्प से HTML सीख जाने के बाद कोर्स कम्पलीट करने का सर्टिफिकेट भी मिलता है। जिससे Learner का कॉन्फिडेंस बढ़ता है। कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में आपको अगर कोई समस्या आती है तो आप इस ऐप्प Discussion Section में जाकर पूछ सकते हैं।
सोलो लर्न ऐप्प को Playstore पर 4.7★ की रेटिंग प्राप्त है और यह Editor's Choice भी है।
अगर आप सिर्फ HTML सीखना चाहते हैं तब आप Solo Learn का Learn HTML ऐप्प को डाउनलोड करें, Learn HTML ऐप्प में आपको केवल HTML सिखाया जाएगा, वहीं Solo Learn में सभी कोडिंग की भाषा सिखाई जाती है। sikhane wala top 5 apps. Html kaise sikhe html mobile se kaise sikhe, html tutorial in hindi
2. Programming Hub: Learn To Code
Programming Hub: Learn To Code ऐप्प पर HTML फ्री में सिल्हाय जाता है। इस ऐप्प पर ढेर सारे प्रोग्रामिंग के कोर्स बिल्कुल मुफ्त में मिलते हैं। इस ऐप्प को Playstore से अबतक 10 मिलियन से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.7★ की रेटिंग प्राप्त है। Best Of The Best ऐप्प का खिताब भी मिल चुका है और इसे गूगल के एक्सपर्टस ने भी सराहा है।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप HTML आसानी से सीख सकते हैं।
इस ऐप्प बहुत सारे कोर्स फ्री उपलब्ध है, 5000 से ज्यादा प्रोग्रामिंग और कोडिंग के Examples मौजूद हैं। ज्यादा समझ आने के लिए बेहतर और खूबसूरत Illustration का उपयोग जिससे Coding सीखने में बहुत मज़ा आता है। हमेशा नया नया फ़ीचर्स आते हैं और नए नए कोर्स ऐड किये जाते हैं। Programming Hub के बारे में और जानने के लिए ये पढ़ें टॉप एजुकेशनल ऐप एंड्रॉयड फोन के लिए [स्किल बूस्ट] HTML sikhane wala top 5 apps. Html kaise sikhe mobile se
3. Learn HTML by Codeliber
Learn HTML by Codeliber App पर आप फ्री में HTML सीख सकते हैं। इस ऐप्प का यूजर इंटरफ़ेस बिल्कुल आसान है। किसी भी कोड को Try Yourself करने का फीचर भी दिया गया है। Offline में भी इस ऐप्प से HTML सीखने की सुविधा प्रदान की गई है।
Learn HTML ऐप्प में 50 से भी ज़्यादा Lesson Available हैं। HTML का लेटेस्ट स्टैंडर्ड्स सिखाया जाता है। हर लेसन में अच्छे से Explaination दिया जाता है, ढेर सारा Example और Try It Yourself फ़ीचर की सुविधा भी दी गयी है। Code playground में Syntax हाइलाइटिंग करने का फीचर है।
हर एक Lesson के बाद क्विज़। कोर्स कम्पलीट करने के बाद सर्टिफिकेट मिलता है जिससे लर्नर को आगे सीखने के लिए मोटिवेशन मिलता है। इस ऐप्प को 4.7★ की रेटिंग प्राप्त है HTML sikhane wala top 5 apps. Html kaise sikhe, html mobile se kaise sikhe, html tutorial in hindi बिना ऐप्प के फ़ाइल ट्रांसफर कैसे करें? सबसे अच्छा वर्किंग ट्रिक
4. Mimo: Learn Coding in JavaScript, Python and HTML
Mimo एक मोबाइल है जिसकी मदद से कोडिंग सीखा जाता है। mimo ऐप्प की मदद से HTML, CSS, JavaScript, JQuerry, Python, Kotlin, Java, C, C+, C++, Swift और PHP इत्यादि मुफ्त में सीख सकते हैं। Mimo ऐप्प से HTML सीखने के लिए आप इसे Playstore से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं Playstore पर इसे 4.7★ की रेटिंग प्राप्त है। Editor's Choice बैज प्राप्त है। ये एक अच्छे ऐप्प होने का सबूत है। Mimo ऐप्प से HTML सीखने में आपको लगभग 10 दिनों का समय लग सकता है।
Mimo ऐप्प डाउनलोड कैसे करें? Mimo ऐप्प डाउनलोड करने के लिए आप Google Playstore पर Mimo लिखकर सर्च करें और Search Results में Mimo नाम का जो ऐप्प आये उसे डाउनलोड कर लें। डाउनलोड करने से पहले Editors Choice का Badge भी ज़रूर देख लें, क्योंकि हो सकता है इस ऐप्प के नाम से कोई दूसरा ऐप्प भी हो। HTML sikhane wala top 5 apps. Html kaise sikhe, html mobile se kaise sikhe, html tutorial in hindi
5. HTML Code Play
टॉप 5 एचटीएमएल सीखने वाले ऐप्प की लिस्ट में यह पांचवा ऐप्प है इस ऐप्प की मदद से आप बिल्कुल आसानी से HTML सीख सकते हैं। इस ऐप्प पर html सीखने के लिए आपको किसी भी तरह की Coding नॉलेज की ज़रूरत नही है। एकदम शुरुआत से आपको HTML सिखाया जाएगा। HTML Code Play ऐप्प पर आपको हर course पूरा करने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है इससे सीखने वाले का उत्साह बढ़ता है और आगे सीखने के लिए मोटिवेशन भी मिलता है।
HTML Code Play को अबतक 500k+ लोगों ने डाउनलोड किया है। लोगों ने काफी अच्छा यूजर रिव्यु दिया है। साथ ही Playstore पर इसे 4.1★ की रेटिंग प्राप्त है। Html Code Play ऐप्प को डाउनलोड कैसे करें? Html Code Play App को आप Playstore से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Html Code Play से आप HTML, CSS, JavaScript, JQuerry, Bootstrap, AngularJS, KnockoutJS, PaperJS और PhysicsJS सीख सकते हैं। HTML sikhane wala top 5 apps. Html kaise sikhe, html mobile se kaise sikhe, html tutorial in hindi
निष्कर्ष
Html सीखने के टॉप 5 ऐप्प के ऊपर ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? Html एक ऐसी मार्कअप लैंग्वेज है जिसे सीखना काफी आसान लेकिन ज़रूरी है। अगर आप Web Development सीखना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आज से ही इन ऐप्स की मदद से कर दीजिए। HTML sikhane wala top 5 apps. Html kaise sikhe
युपेज पर आपको ऐसे ही एंड्राइड ऐप्स के बारे बताया जाएगा। जिससे आप अपने एंड्राइड मोबाइल का सही उपयोग कर सकें।
फेसबुक के वीडियो एवं फोटो डाउनलोड करने के दो सबसे सरल तरीके - Facebook Video Download Trick html mobile se kaise sikhe, html tutorial in hindi