PPSSPP क्या है? और Android Mobile में Playstation का Game कैसे खेलें?
PPSSPP क्या है? एंड्राइड मोबाइल में प्लेस्टेशन का गेम कैसे खेल सकते हैं? एंड्राइड मोबाइल को प्लेस्टेशन कैसे बनायें ? PPSSPP Emulator क्या है, और इससे क्या होता है? PSP के बेस्ट गेम्स अपने एंड्राइड मोबाइल में कैसे खेलें। Smartphone में प्लेस्टेशन का गेम खेलें
अक्सर ये सारे सवाल आपके मन में आते होंगे, के playstation के games काश हम अपने android mobile में खेल पाते। तो अब घबराने की कोई बात नहीं है यहाँ पर आपको बताया जायेगा की कैसे आप Playstation के Games को खेल पाएंगे अपने Android Mobile पर।
Playstation क्या होता है?
PSP एक गेमिंग Console है। इसको सोनी ने बनाया है। इसको PS नाम से भी जाना जाता है, यह सबसे पहली बार 1994 ई० में Japan में बनाया गया था। सोनी ने 2004 में हाथ में रखने लायक एक गेमिंग कंसोल भी बनाया जिसे Playstation Portable (PSP) भी कहते हैं। psp का Size बिलकुल हमारे हाथ में फिट बैठने वाला होता है।
इसमें graphics इतनी ज्यादा अच्छी होती हैं कि मैं बता नहीं सकता। कमाल की ग्राफ़िक होती है और इसके गेम्स भी काफी मज़ेदार होते हैं।
अगर आपको गेम्स खेलना पसंद है, तो आपका मन भी कभी न कभी Playstation पर गेम्स खेलने का करता होगा। औरों का तो पता नहीं लेकिन मुझे बड़ा अच्छा लगता है, PSP पर गेम्स खेलना ।
हम सभी जानत हैं कि Playstation कितना महंगा आता है, जिसके कारण हर कोई इसे खरीद नहीं सकता लेकिन यहाँ पर जो मैं धांसू तरीका बताने वाला हूँ इससे आप भी Playstation के games खेल पाएंगे अपने मोबाइल पर। वो क्या है न की हर चीज़ का कोई न कोई जुगाड़ होता ही है बिलकुल इसी तरह मैं भी आपको एक मस्त जुगाड़ Technology के बारे में बताऊंगा जिससे आप Playstation के Games का मज़ा लोगे।
ये भी पढ़ें
Free Online services Jo Apko Zaroor Janna Chahiye | FREE Coupons, Free Codes
Android Mobile में Playstation के Games कैसे खेलें
आपको ऊपर का पैराग्राफ पढ़ कर थोड़ा थोड़ा समझ आ ही गया होगा की वो कौन सा जुगाड़ है जिससे की आप प्लेस्टेशन के गेम्स खेल सकते हो, अगर नहीं समझे तो अब समझो मैं बात कर रहा हूँ PPSSPP Emulator की ये एक एंड्राइड Application है जिसके through Playstation का गेम Android Phones में चलता है।
है न कमाल का Application PPSSPP Emulator।
PPSSPP Emulator क्या है?
PPSSPP Emulator एक ऐसा एमुलेटर है जिसके मदद से आप Playstation के गेम्स को बड़ी ही आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में चला सकते हैं।
ये आपको google play store पर मिल जायेगा।
बिलकुल free में ।
Android Mobile में प्लेस्टेशन का गेम कैसे खेलें।
अगर आप अपने मोबाइल में प्लेस्टेशन के गेम खेलने चाहते हैं। तो आपको ये PPSSPP Emulator Apk डाउनलोड करना पड़ेगा, ये बिलकुल फ्री में मिल जायेगा गूगल प्ले स्टोर पर। आप इसका पेड version भी खरीद सकते हैं।
ये एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1:
सबसे पहले google Play Store ओपन करें, और उसके बाद search करें PPSSPP फिर उसके बाद आपके सामने search result में एप्प्स आएँगी उनमें से देखना Henrik Rydgarg का जो PPSSPP EmulUator होगा उसे install कर लेना है।
Step 2:
अब Install हो जाने के बाद इस application को ओपन करें।
Step 3:
अब बात आती है कि अरे भाई मैंने तो emulator को इनस्टॉल कर लिया इतना लंबा पोस्ट भी पढ़ लिया, लेकिन प्लेस्टेशन का गेम कहा से आएगा? Playstation का गेम Download कैसे करें? Ppsspp के लिए कहाँ मिलेगा Playstation का ISO file।
तो इसका भी जुगाड़ है हमारे पास सच बताएँ तो यहाँ पर हर एक चीज़ का जुगाड़ मिल जायेगा आपको।
नोट: प्लेस्टेशन के गेम का फाइल फ़ॉर्मेट iso होता है।
Playstation का गेम डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना मन पसंद गेम download करें।
यहाँ क्लिक करें और playstation का गेम डाउनलोड करें
Step 4:
वेबसाइट open करने के बाद आप कोई भी alphabet choose करें, A-Z तक ।
Step 5:
अब जिस अल्फाबेट को अपने चुना था उससे start होने वाले सारे Available Games की List आपके सामने होगी, फिर अपने पसंद का game download कर लें।
PPSSPP की सेटिंग कैसे करें?
Ppsspp को Open करने के बाद आप उसके home पेज पर होंगे जहाँ पर आपको अपने फ़ोन storage और फ़ोन के अंदर मौजूद फाइल्स दिख रही होंगी, साथ ही साइड में कुछ Options भी दिख रहे होंगे जैसे Settings, Credits, PPSSPP ORG , Buy PPSSPP Gold etc. इसमें आपको Setting का Option चुनना है।
Settings:
Setting में जाकर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा
Setting में जाकर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा
इसमें आपको Graphics, Audio, Control, Networking etc. का option दिखेगा।
Graphics:
अपने मोबाइल फ़ोन के हिसाब से इसको आप ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं। Mode Select करें Skip Buffer Effect (Non-Buffered, Faster)
Audio:
Audio में जाकर Sound Enable कर लें, Global Volume को 10 कर लें।
Audio Latency को Medium या High कर लें।
अब लगभग आपका PPSSPP Emulator तैयार है गेम खेलने के लिए।
Game कैसे चलेगा
अब आप सोच रहे होंगे की इतना ज्ञान तो दे दिया मैंने लेकिन अभी तक ये नहीं बताया कि गेम को open कैसे करेंगे, मतलब ppsspp एमुलेटर को तो download कर लिया, install कर लिया, Game का iso फाइल भी download कर लिया लेकिन गेम चलेगा कैसे?
तो देखो करना क्या है, अपने जो इसो फाइल डाउनलोड की है ना उसको आप अपने Storage में किसी खास Folder में रख लो ताकि आपको याद रहे।
अब आपको PPSSPP Apk को open करना है और होम पेज पर जो आपका फ़ोन स्टोरेज दिख रहा है, उसमे देखो की अपने जिस फोल्डर में गेम का Iso फाइल रखा था वो कहाँ है। और उसको ढून्ढ कर Folder ओपन करो फिर Game का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करो और आपका गए Start हो जायेगा।
अब मज़ा लीजये प्लेस्टेशन के गेम्स का अपने Smart phone पर बिलकुल फ्री में।
• फ्री फायर के जैसे टॉप 5 ऑफलाइन गेम्स कौन कौन से हैं [Free Fire Alternative]
क्या आपको गेमिंग का शौक है? अगर हाँ तो हमारे पास गेमिंग से रिलेटेड और भी जानकारियां है आपके लिए
• PUBG Mobile के जैसे सबसे बेस्ट 3 गेम [PUBG Alternative Games In Hindi]
• Top 5 Sniping Games For Android In Hindi
• Top 5 Sniping Games For Android In Hindi
Conclusion:
PPSSPP क्या है? प्लेस्टेशन का गेम अपने एंड्राइड मोबाइल पर कैसे खेलें? PSP क्या है? Android Mobile में PS के Games कैसे खेलेंगे?
इन सारे सवालों का जवाब देने की कोशिश की है मैंने, लेकिन फिर भी अगर कोई सवाल हो आपके मन में तो कमेंट में पूछ सकते हैं । और हाँ मैंने इतना सारा फोकट का ज्ञान दिया यहाँ पर आपको तो आप भी मेरा एक फोकट में काम कर दो जल्दी से इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर शेयर कीजये। ताकि आपके दोस्तों को भी पता चले की Playstation क्या है? और Playstation का गेम अपने Android Mobile में कैसे चलाएं?
Tags: PPSSPP Kya hai? Android Mobile me PlayStation ka game kaise Khelen? PlayStation kya hai?
Tags: PPSSPP Kya hai? Android Mobile me PlayStation ka game kaise Khelen? PlayStation kya hai?
8717969296
जवाब देंहटाएं