मोबाइल में टॉकटाइम लोन कैसे लें हिंदी में पूरी जानकारी
Mobile में लोन कैसे लें, एयर-टेल, आइडिया, वोडाफोन, जियो और बीएसएनएल में emergency लोन कैसे लें।
आइडिया, एयर-टेल, वोडाफोन, बीएसएनएल, जिओ, इन सब में जब रिचार्ज खत्म हो जाता है तब इमरजेंसी में हमें कई बार लोन लेना पड़ जाता है।
इसीलिए आज मैं आपको इन सब सिम में लोन कैसे लें इसकी जानकारी देने वाला हूं।
मोबाइल फोन में लोन कैसे लें एयर टेल में लोन कैसे लें, जिओ में इमरजेंसी लोन कैसे लें, आइडिया में इमरजेंसी लोन कैसे लें, वोडाफोन में इमरजेंसी लोन कैसे लें, इमरजेंसी लोन कैसे ले।
मैं इस पोस्ट में इमरजेंसी टॉकटाइम लोन लेने की जानकारी देने वाला हूं।
अगर आप BSNL, Jio, Airtel, Voda, Idea में लीन लेना नहीं जानते तो आगे की पोस्ट एंड तक पढ़े।
airtel mobile talktime loan bsnl mobile talktime loan idea mobile talktime loan
airtel mobile talktime loan bsnl mobile talktime loan idea mobile talktime loan
सभी टेलीकॉम कंपनी हमें इमरजेंसी टॉकटाइम लोन की सर्विस प्रोवाइड करती है इसके तहत कभी भी ऐसी कोई सिचुएशन आ जाए जिसमें हमारे मोबाइल फोन का रिचार्ज खत्म हो जाए तो उस वक्त हम एमरजैंसी टॉकटाइम लोन ले सकते हैं। जैसे कि मान लीजिए रात के 1:00 बज रहे हैं और उस समय आपके पास रिचार्ज करवाने के लिए कोई भी ऑप्शन नहीं है तो उस वक्त आपको अगर कोई ज़रूरी कॉल करना हो तो आपको उस समय इमरजेंसी टॉकटाइम ले सकते हैं।
कोई भी टेलीकॉम कंपनी सिर्फ 24 घंटे के लिए टॉक टाइम देती है 24 घंटे के बाद वह आप को दिया गया इमरजेंसी टॉकटाइम वापस काट लेती है । सारी टेलीकॉम कंपनियां 5 से 10 रुपए का टॉक टाइम लोन देती है है।
अगर आपने ₹10 का टॉकटाइम लोन लिया है तो आपसे ₹13 वापस लिया जाएगा और अगर आपने ₹5 का टॉकटाइम लोन लिया है तो आपसे साढे ₹6 वापस लीया जाएगा।
सबसे जरूरी बात आप किसी भी सिम में टॉकटाइम लोन तभी ले पाएंगे जब आपका सिम उस नेटवर्क पर 90 दिन या उससे ज्यादा पुराना हो यानी अगर आप वोडा का सिम यूज कर रहे हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप कम से कम 90 दिन पुराने वोडाफोन यूजर हो तभी आपको कंपनी की तरफ से लोन मिलेगा।