Blogging Start Kaise Kare - Tips in Hindi

By: CIH   in: Blogging,

ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कैसे करें

अब blogging बहुत advance level का हो चूका है। इसे शुरू करने से पहले आपको बहुत सारी चीजें पहले से ही planning कर के रखनी पड़ेगी। जैसे- Blog Title क्या होगा, domain name कहा से खरीदेंगे, Hosting कहा से लें etc. तो चलिये आज हम आपको बताते हैं कि blog बनाने से पहले क्या-क्या तैयारी करेंगे। और सबसे बड़ी बात की ब्लॉग बनाने के बाद थोरा सब्र करे क्योंकि कोई भी काम में succsess एकदम से नही मिलती।
रोज़ाना हज़ारो ब्लॉगर आते हैं और कामयाब सिर्फ कुछ ही होते हैं। मै जो तरीका आपको बता रहा हूँ उससे आपको ब्लॉग्गिंग करने में बहुत आसानी होगी।



Blogging kaise shuru kare- Tips


आप अगर अभी ब्लॉग बनाए वाले हो तो आपको कुछ बाते याद रखनी चाहिए उसके पहले ये बात जान ले की गूगल पर हिंदी bloggers की संख्या हज़ारों स भी ज़्यादा है, तो इसलिए कॉम्पिटिशन बहुत hard है। इस Race में आगे आने के लिए अच्छे-अच्छे content होने चाहिए जोकि सबसे ज़रूरी चीज़ है और traffic भी होना चाहिए। तो आईये अब जानते हैं कि blogging शुरू कौसे करे।
Blogging trix
Blog

1. Create Social Media accounts (Facebook, Twitter, pinterest, G+) : 

Blogging शुरू करने से पहले आप सबसे पहला काम ये करे की, एक Facebook Page & Group बना ले, उसी नाम से जिस नाम का आपका ब्लॉग है। और फिर Twitter, गूगल+ पर भी अकाउंट बनाये और इन सब पर ब्लॉग को Promote करें। क्योंकि जितना आप Promote करेंगे उतना ही traffic बढ़ेगा आपके ब्लॉग पर।
एक बात और हमेशा अपने Social Media Accounts पर टेक या जिस टॉपिक पर आपका ब्लॉग है उससे रिलेटेड पोस्ट डालते रहे।
Read Also: 
■ ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट ads Network कौन कौन से हैं।
■ Blog Post को Promote कैसे करें सिंपल तरीकों से।
■ Top10 Blogging और SEO टिप्स इन हिंदी


2. Make Video In YouTube :


अपने blog पर जितना भी आर्टिकल
लिखें उसपर एक Video बनाकर YouTube पर अपलोड करें जैसे- आपने Article लिखा की Facebook Account kaise बनाये, तो यूट्यूब पर भी एक video बनाकर upload करे जिसमे Facebook Account Creation की जानकारी हो और उसके discription में blog address डाल दें। और उस Video में अपने Blog के बारे में लोंगो को जानकारी दें। क्योंकि ज़्यादातर लोग आजकल YouTube का Use करते हैं तो आप इसलिए अपने ब्लॉग को Famous करने का ये एक अच्छा प्लेटफॉर्म है।


3 Create A Blog 

ब्लॉग बना ले आप चाहें तो Wordpress या फिर Blogger प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
शुरू में ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना सही रहेगा  क्योंकि ये गूगल की सर्विस है और बिलकुल फ्री है। वर्डप्रेस पर आपको बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ सकता है, एक अच्छा Hosting लेने के लिए आपको ₹1500 per year देना होगा और फिर डोमेन का भी पैसा लगेगा हर साल।

4. Make better Blog Design :

Blog की Designing अछि होनी चाहिए क्योंकि design से ब्लॉग पर बहुत असर पड़ता है। अच्छी Design रहेगी तो visitors को आपकी वेबसाइट पर आने का दोबारा चांस भी रहेगा। अगर आपको Coding & Web Designing आती है, तो आप खुद से ही Blog Design करें। अगर आपको नही आती तो किसी से Help ले लें, लेकिन design अच्छा होना चाहिए। और Simple भी होना चाहिए क्योंकि जितना simple Blog का Design होगा उतनी ही जल्दी pages ओपन होंगी। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने ब्लॉग की Designing करते - करते उसको इतना heavy बना लेते हैं कि वो बहुत भारी भरकम हो जाती है। जिस कारण साइट Open होने में time लगता है और Visitors बीच में ही हमारी Site छोड़ कर
चले जाते हैं।


5. Buy a Domain :

Domain Name
लेना बहुत ज़रूरी है। क्योंकि डोमेन नाम से आपके ब्लॉग की अपनी पहचान बनती है। और लोगो .Blogspot या .Wordpress लगा हुआ Blog Address लोगो को याद रखने में दिक्कत है। और अगर आप डोमन नाम ले लेंगे तो वो यूनिक होगा और लोगो को याद रखने में आसानी होगी।


6. Buy a Hosting

अगर आप वर्डप्रेस पर हैं तो आपको होस्टिंग लेना ही पड़ेगा, क्योंकि बिना होस्टिंग के वर्डप्रेस ब्लॉग का कोई मतलब नहीं आपका ब्लॉग कभी भी सर्च इंजन में नहीं आ पायेगा।
अगर आप ब्लॉगर पर हैं तो फिर आपको होस्टिंग की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
कुछ बढ़िया हास्टिंग्स-
A2 Hosting
BlueHost
BigRock
Hostagator
Freesellerclub
Hostinger
Godaddy
SiteGround


7. Write Posts

अब Posts likhna Shuru कर दें और डेली पोस्ट Upload करें जीससे आपके blog को अछि Ranking मिलेगी।
अक्सर लोग सोचते हैं कि हफ्ते में 1-2 Post डाल कर वो succsess हो सकते हैं। लेकिन ये बात बिलकुल गलत है। शुरुआत में डेली Basis पर पोस्ट डालना होगा क्योंकि Google रोज़ाना Update होने वाले blog को जल्दी Rank करता है।


8. Submit in Search Engines :  

Search Engines में Blog को Add karen.
जैसे- 1.Google Search Console
2. Bing Webmaster Tool
3. Yandex Webmaster Tool
4. Baidu Webmaster Tool 
इन सब webmaster टूल्स में अपने blog को add करें। सबसे पहले google webmaster tool में add करे अपने ब्लॉग को। उसके बाद bing पर भी ऐड ज़रूर करें।

इस पोस्ट में बताया गया कि ब्लॉग कैसे बनाते हैं और फिर इन्ही सब से related कुछ और भी जानकारी दी गयी है।
आगे और भी ऐसे ही पोस्ट्स आते रहेंगे आप रोज़ाना इस ब्लॉग पर visit करते रहें ताकि आपको सारे updates मिलते रहें।

No comments: