गूगल मैप्स के ये दमदार फीचर्स जो आपके बहुत काम आने वाले है।
Google Maps के कुछ दमदार और लेटेस्ट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप Daily अपने घर से Office, School या Collage जाते हैं तो आप Google Maps का इस्तेमाल ज़रूर करते होंगे और इसी सब बातों से Related कुछ काम की बात हैं जो आपके साथ Share कर रहे हैं, Post को पूरा End तक पढ़ें, अच्छी जानकारी दी गयी है।
इस पोस्ट की खास बातें:
-
ट्रेन का रनिंग स्टेटस और डिले की जानकारी
-
रियल टाइम ट्रैफिक में लाइव बस स्टेटस की जानकारी
-
अभी ये फीचर्स कुछ शहरों में आ चुके हैं
Google कंपनी ने हाल में ही Google Maps में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है। ये अपडेट खासकर उन-लोगों के लिए है जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते हैं। रुट पर लाइव ट्रैफिक स्टेटस बसों के आने का टाइम train कितनी लेट है कहाँ है इन सबपे नज़र रखने में आसानी होगी। एक और कमाल का फीचर ऐड हुआ है जो आपको बहुत फायदा पहुंचा सकता है पोस्ट पूरा पढ़ें आपको पता चल जाएगा।
Live Train Status, लाइव ट्रेन स्टेटस देखें:
Google Maps में यूज़र्स लाइव ट्रैन स्टेटस देख पाएंगे और पता कर पाएंगे कि कौन सी ट्रैन कहाँ पर है और कितनी लेट है। इस फीचर से आपको काफी हद तक सहायता मिल सकती है। एक हैरान करने वाली बात ये है कि यह सिर्फ लंबी दूरी तय करने वाली ट्रैन का ही स्टेटस दिखायेगा। गूगल ने खुद इसका एलान अपने ब्लॉग से किया है गूगल ने कहा है कि ये फीचर ‘Where Is My Train’ फीचर में ही डेवेलोप किया गया है।
Real Time Bus Travel की जानकारी:
गूगल मैप्स की मदद से आप बेहद आसान तरीके से पता लगा सकते हो की कौन सी बस कहाँ है। और अपको बस यात्रा करने से आज कितना समय लगेगा। ये लाइव ट्राफिक स्टेटस को भी चेक कर के बताएँगे। अगर आपको देर लगने वाला होगा तो ये red color में एक मैसेज दिखेगा जिसमे बताया गया होगा की आपको अपने आज कितना लेट लग सकता है।
आपलोगों को जानकारी के लाइट बता दूं कि ये फीचर सिर्फ दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, मैसूर, पुणे सूरत इत्यादि शहरों में उपलब्ध हैं। फ़िलहाल अभी उसकी शुरुआत हो चुकु है इन सब शहरों में।
Auto-Rickshaw Recommendation with mixed Mode Navigation, ऑटो रिक्शा रिकमंडेशन के साथ मिक्स्ड-मोड नेविगेशन:.
ये फ़ीचर ख़ास उन लोगों के लिए है जो हर रोज़ बस, Auto Rikshaw, Metro इत्यादि से सफर करते हैं और आपको एक जगह पर जाने के लिए अपने Medium को Change करना पड़ता है जैसे की Bus से उतर कर auto rikshaw लेना होगा तो ये अपजो बता देगा। इस फ़ीचर की मदद से आप इस बात को जान पाएंगे कि किस स्टेशन या स्टॉप से और कब आपको ऑटो-रिक्शा लेना है। गूगल मैप्स आपको अन्य अहम जानकारी जैसे कि अनुमानित ऑटो किराया भी बताएगा । ये भी फीचर बहुत ही Helpful थे अगर आप रोज़ाना घर से ऑफिस या कॉलेज जाते हैं तो आपके लिए ये फीचर् बहुत काम आएगा।
फ़िलहाल ये सर्विस दिल्ली और बंगलुरु के लिए उपलब्ध है, इस फीचर को जल्द ही भारत के हर शहर के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।
Last Words:
आपको ये पोस्ट कैसी लगी? अगर अछि लगी तब भी कमेंट करें अगर ख़राब लगे तब भी कमेंट कर के बताएं क्या कमी रह गयी है। इस पोस्ट में Google Maps के टॉप नए फीचर्स के बारे में बताया गया है।