Blog Post Ko Promote Kaise Kare aur Uske Fayde:
हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको Blogging से related एक जानकारी दूंगा। जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा अपने ब्लॉग की traffic बढ़ने में। इस पोस्ट में मैं बताऊंगा कि अपने ब्लॉग पोस्ट को promote कैसे करते हैं।दोस्तों ब्लॉग promotion हमारे blog की traffic के लिए बहुत ज़रूरी है। bloggers के मन में ये हमेशा बात चलती रहती है कि website पर traffic increase कैसे करें इसीलिए मैं आपके लिए आज ये पोस्ट लेकर आया हूँ जिसे पढ़ कर आप अपने ब्लॉग को Promote कर सकते हैं।
ब्लॉग को Promote करने के फायदे:
i) Blog को प्रोमोट करने से हमारे ब्लॉग पर per day की ट्रैफिक कभी Down नही होती
ii) Blog में Visitors आते ही रहते हैं
iii) Google में indexing बढ़ती है
iv) Income बढ़ती है जोकि सबसे ज़रूरी होता है हम bloggers के लिए।
v) Google Rank बढ़ती है और धीरे-धीरे blog Post Top पर Show होने लगता है।
vi) धीरे-धीरे Blog Popular हो जाता है और visitors की संख्या काफी हद तक बढ़ जाती है
vii) Organic Traffic बढ़ता है।
और भी बहुत सारे फायदे होते हैं blog post promote करने के । लोगो को आपका ब्लॉग पसंद आने लगता है आपकी अच्छी कमाई होने लगती है, CPC बढ़ता है इत्यादि।
Blog को Promote कैसे करें
ब्लॉग Post को प्रमोट करने के बहुत सारे उपाय हैं लेकिन मै आपको कुछ ज़रूरी तरीके बताऊंगा जिससे आप जल्दी ही ट्रैफिक Gain कर पाएंगे। और आपको अच्छी Ranking भी मिलेगी। तो चलिए देखते हैं कुछ ज़रूरी और आसान तरीकों के बारे में-1) Blog Post को Facebook पर Share करें:
दोस्तों ये बहित ही बढ़िया तरीका है और कारगर भी है।क्योंकि ये सबसे पॉपुलर social Media plateform है और इसका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है इसपे हर तरह के लोग हैं अगर किसी को आपका नलिग अच्छा लगेगा तो वो आपका blog daily visit करने लगेगा। इसलिए Facebook पर पोस्ट Share करने से हमें बहुत अच्छा traffic मिलता है।
आप फेसबुक पर अपने ब्लॉग के नाम से Page बना कर उसपे अपनी हर post को share करें। इससे आपको बहुत फायदा होगा।
2) Facebook Group :
फेसबुक Group बना कर आप अपने blog के Posts को share करें तो आपको उससे भी अच्छा traffic मिलेगा।या फिर इसे Group को ज्वाइन करे जिसमे बहुत सारे लोग हों और सारे active रहते हों और फिर उसमें अपने ब्लॉग के posts को share करे
3) ज़्यादा आर्टिकल्स लिखें:
जी हां अगर आप अपने blog पर ज़्यादा Article लिखेंगे तो आपके blog पर traffic बहुत ज़्यादा बढ़ेगा क्योंकि लोग जो आपके daily के visitors हैं उनको आपके नये नये Posts पढ़ना पसंद है इसलिए वो आपके blog पर और भी ज़्यादा टाइम देंगे और आपका Rank high होगा।4) Guest Post:
दोस्तों अगर आप Guest Post करते है तो आपको बहुत ज़्यादा फायदा होगा आपको लोग जानेंगे और आपकी Internet पर पहचान बनेगी और अफार आप किसी बड़े ब्लॉग पर Post लिखते हैं तो आपका traffic increase होगा आपको अच्छी Backlinks मिलेगी ।5) दूसरे Blogs पर Comment करें:
दोस्तों अगर आप किसी भी दूसरे ब्लॉग पर कमेंट करते हैं तो आपको अछि backlinks मिलेगी। आप पॉपुलर होंगे आपका ब्लॉग पोपिलर होगा। सबसे बड़ी बात अगर आप अच्छे comments करेंगे तो लोग आपके बातो से Impress होकर आपके ब्लॉग पर आएंगे जिससे की आपको काफी फायदा मिलेगा।6) Post में दूसरे Blog को Add करें:
ये तरीका भी काम करता है अगर आप किसी दूसरे blogger कोबापने ब्लॉग पर ऐड करते हैं तो अपको इससे भी काफी traffic मिलता है और आपके Blog पर नए नए Visitors आते हैं7) Reddit का इस्तेमाल करे:
दोस्तों Redfit का use करें अपने Blog के हर पोस्ट को reddit पर शेयर करें इससे आपको बहुत अच्छा traffic मिलेगा।हिंदी Subreddit को ज्वाइन कर के उसमे अपने Posts को share करे।
Conclusion: दोस्तों ये कुछ तरीके थे जिससे हम अपने ब्लॉग को Popular बना सकते हैं। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमारे साथ बने रहें। और हमारा हर पोस्ट पढ़ें। धन्यवाद
Download Our AppClick Here For Youpays Apk