टॉप एंड्रॉयड गेम्स जिन्हें आपको एक बार जरूर आजमाना चाहिए
आजकल, मोबाइल गेमिंग का चलन बहुत बढ़ चुका है और हर कोई मोबाइल गेमिंग के प्रेमी बन रहा है।
हर Android उपयोगकर्ता के फ़ोन में कम से कम एक गेम जरूर होता है और आज की गेमिंग दुनिया में हर दिन नए-नए गेम आ रहे हैं। हर कंपनी अपने गेम्स को बेहतर बनाने में लगी हुई है, इसलिए हम आपको 10 सबसे प्रसिद्ध और बेस्ट गेम्स के बारे में बताएंगे जो आपको एक बार खेलने का अनुभव जरूर करना चाहिए। Android games kaise khele, india me top games youpays
एंड्राइड मोबाइल पर एक से बढ़कर एक गेम्स मौजूद हैं और वो भी बिल्कुल Free में बड़ी-बड़ी वीडियो गेम्स की कंपनियां भी इस होड़ में शामिल होती जा रही हैं।
जो गेम्स पहले सिर्फ बड़े बड़े गेमिंग कंसोल जैसे Playstation , Xbox, PC इत्यादि पर आते थे वो अब मोबाइल डिवाइसेज के लिए भी आने लगे हैं।
मोबाइल डिवाइसेज में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम Android पर ढेरों गेम्स मोजूद हैं जिन्हें अधिकतर लोगों ने खेला है। इस लेख में कुछ ऐसे ही सबसे प्रसिद्ध गेम्स के बारे में बात करते हैं।
◆ Top High Graphics Games For Android hindi1). BGMI (पहले PUBG)
BGMI एक प्रसिद्ध बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर गेम है जिसमे 100 खिलाड़ियों को ले जाकर एक रूसी (Russian) द्वीप पर छोड़ दिया जाता है। छोड़े गए ये सभी सौ खिलाड़ी आपस में मुकाबला करते हैं और जो सबसे अंत तक सर्वाइव कर जाता है उसे चिकन डिनर मिलता है यानी वह विजेता घोषित कर दिया जाता है।
BGMI
BGMI की कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार से हैं:
बेहद पॉपुलर गेम– तो इसका सीधा मतलब यह है की आपको मल्टीप्लेयर में ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
रणनीति और सर्वाइवल– BGMI गेम में stategy और survival टेक्निक लगा कर मैच जीतना होता है जो की काफी रोमांचों से भरा होता है।
ग्राफिक्स और गेमप्ले – इस गेम के ग्राफिक्स को एंड्रॉयड या किसी भी मोबाइल डिवाइस के ऊपर उपलब्ध सबसे उच्चतम गुणवत्ता वाले गेमों में से एक माना जाता है।
नियमित अपडेट्स–
इस गेम को android devices पर 100M से भी ज़्यादा download किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.5★ है।
इसकी graphics बहुत कमाल की है, और इसका size 1.5GB है । इसकी गूगल प्ले स्टोर पर 4.6★ rating है। इसका alternative है- Asphalt 8: Airborne, Need For Speed etc.
इसको प्ले स्टोर पर 1billion से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और इसका प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग है।
इस गेम को आपने भी एक बार तो ज़रूर ही खेल होगा क्योंकि ये बहुत पॉपुलर गेम है और free भी है।
इस गेम में आपको प्रॉपर रेसिंग ट्रैक मिलेगा और उस गेम को खेलने पर आपको बेहतरीन रेसिंग का अनुभव मिलेगा।
ये ऑनलाइन multiplayer गेम है इसमे आपको अपने लेवल के लोगो के साथ खेलने का मौका मिलेगा और जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ेगा आपको उतने ही high लेवल के player के साथ भिड़ना पड़ेगा । ये बहुत पॉपुलर गेम है अपने इसका नाम तो ज़रूर सुना होगा और खेला भी होगा। इसको प्ले स्टोर पर 4.5 Rating मिला है और इसको 100M से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
इसका फ़ाइल साइज 400MB है और grafics तो कमाल की है । इस गेम को एक बार जरूर खेले ।
इसकी प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग है और इसको 10M से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी । अगर पसंद आई तो इसको अपने फ़्रेंड के साथ शेयर करे ताकि वो भी टॉप गेम्स खेल सके!
2). Ludo King:
ये भी काफी पॉपुलर गेम है, और इसको आप अकेले और ग्रुप के साथ खेल सकते हैं। आपने लूडो ज़रूर खेला होगा ये बिल्कुल उसी प्रकार का गेम है और आप अगर अकेले हैं तो
computer के साथ भी खेल सकते हैं। इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4.4★ रेटिंग मिला है।
3). Clash Of Clans:
ये गेम बहुत बढ़िया है इसमे गाँव का निर्माण कर के दूसरे players के। गाँव को destroy करना होता है। इसकी गूगल प्ले स्टोर पर 4.6★ रेटिंग है और इसको
500M+ लोग download कर चुके हैं।
4). Alto's Adventure:
ये भी बहुत पॉपुलर गेम है इसमें आल्टो को अलग अलग तरह के रास्ते पर दौराना होता है और रास्ते मे आयी बाधाओं को पार कर के आगे जाना होता है, ये बहुत मजेदार गेम है इसे आप एक बार जरूर खेल कर देखें.
इसका एक और alternative है Alto's Odyssey ये भी बढ़िया गेम है और इसकी स्टोरीलाइन भी altos adventure जैसी ही है। Altos Adventure की प्ले स्टोर पर 4.6★ rating है। और इसे 10M+ लोग download कर चुके हैं।
5).Asphalt 9:Legends:
एस्फाल्ट 9 लेजेंड्स एक रेसिंग series गेम है जो fast hyper cars पर focus करता है ये asphalt series का सबसे new गेम है। आप इस series को जानते ही होंगे कि ये कितना popular game series है।6). Candy Crush Saga:
ये भी बहुत पॉपुलर गेम है। ये एक puzzle गेम है इसे king.com ने Facebook के लिए बनाया था । ये game अब Mobile और computer के लिए available है जिसमे हज़ारों levels हैं इस गेम को आप offline ओर online दोनो तरीके से खेल सकते हैं। इसकी प्ले स्टोर पर 4.4★ rating है। और इसको 500M+ लोगो ने download किया है।7). Subway Surfers:
ये बहुत बढ़िया गेम है इसमें जितनी तेेेज़ भग सकते होभागो और अपने Character को police से और उसके कुत्ते से बचाओ साथ ही ट्रेन्स से भी बचो । ये गेम 24 मई 2012 में release हुआ था और तब से लेकर आज तक लोगो के दिलों पर राज कर रहा है ।इसको प्ले स्टोर पर 1billion से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और इसका प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग है।
इस गेम को आपने भी एक बार तो ज़रूर ही खेल होगा क्योंकि ये बहुत पॉपुलर गेम है और free भी है।
8). Real Racing:
ये एक high quality गेम और heavy है। इसकी Graphics बहुत कमाल की हैं।इस गेम में आपको प्रॉपर रेसिंग ट्रैक मिलेगा और उस गेम को खेलने पर आपको बेहतरीन रेसिंग का अनुभव मिलेगा।
9). 8 Ball Pool:
ये online गेम है लेकिन आप इसे offline भी खेल सकते हैं इसके लाखो users हैं जो daily इस गेम को खेलते हैं।ये ऑनलाइन multiplayer गेम है इसमे आपको अपने लेवल के लोगो के साथ खेलने का मौका मिलेगा और जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ेगा आपको उतने ही high लेवल के player के साथ भिड़ना पड़ेगा । ये बहुत पॉपुलर गेम है अपने इसका नाम तो ज़रूर सुना होगा और खेला भी होगा। इसको प्ले स्टोर पर 4.5 Rating मिला है और इसको 100M से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
10). Garena Free Fire:
ये Battleground game है इसमें 100 players को एक आइलैंड पर छोर दिया जााता है। और उसपर सेेबको सर्वाइव करना होता है जो Player या Team लास्ट तक survive करती है उसको चिकन डिनर मिलता है। ये PUBG का best alternative है इसे भी 100M से ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसका rating 4.6 है।इसका फ़ाइल साइज 400MB है और grafics तो कमाल की है । इस गेम को एक बार जरूर खेले ।
11). Wcc2 Best Cricket Game:
ये एक क्रिकेट गेम है और इसकी ग्राफ़िक्स कमाल की है ये अपने category में सबसे ज़्यादा पॉपुलर गेम है इसमें test match भी खेलने को मिलता है। ये offline और online दोनो ही तरीके से खेल सकते हैं।इसकी प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग है और इसको 10M से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
Conclusion:
ये सारे एंड्राइड फ़ोन्स के लिए टॉप 10 most popular & best गेम्स थे जिसमे हमने आपको अच्छे अच्छे गेम्स के बारे में बताया है ये सारे गेम्स बहुत ही बढ़िया गेम्स हैं आप इन सबको एक बार जरूर try करें ।उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी । अगर पसंद आई तो इसको अपने फ़्रेंड के साथ शेयर करे ताकि वो भी टॉप गेम्स खेल सके!