Top Video Making and Editing Apps For Android
हेल्लो friends आजकल यूट्यूब पर काफी videos देखा जाता है। बहुत सारे लोग youtube पर videos अप-लोड कर के ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं। आज मैं आपको कुछ apps के बारे में बताऊंगा जिससे आप वीडियोस को edit भी कर सकते हैं और अच्छे से बना भी सकते हैं। इन apps की हैल्प से बहुत सारे youtubers पैसा कमा रहे हैं।
Android Ke Liye Top Video Editing Apps Kon sa Hai तो आइए देखते है कि कोन कोन बेस्ट विडियो editer app है।
Top Video Editing Apps |
1). Filmora Go: Windos में Video Edit करने के लिए सबसे ज़्यादा इसी software का use किया जाता है, क्योंकि ये user friendly होता है। windos पर अच्छा response मिलने के बाद इसे Android के लिए भी launch किया गया जोकि काफी hit रहा है।
इसका user interface काफी सिंपल है और इसमें आपको बहुत से features मिलते हैं जैसे की SlowMotion, म्यूजिक, Overlays और भी बहुत सारे video effects मिलते हैं इसमें।
आप वीडियो को एडिट कर के यही से Direct फेसबुक, यूट्यूब पर अप लोड कर सकते हैं। इसके free version में आपको इसका watermark दिखाई देगा लेकिन अगर आप इसका फुल version use करते हैं तो आपको ये watermark नही दिखेगा।
Best Photo Editing Apps For Android
Best And Popular Game for Android
◆ Top High Graphics Games For Android Hindi
2). KineMaster: KineMaster काफी अच्छा video editor है। इसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाएंगे जैसे की audio filters, chroma key effects, various video effects, transitions और भी बहुत सारे features हैं इसमें। इससे video बना कर हज़ारों youtubers पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी वीडियो एडिटिंग के शौकीन हैं तो एकबार इसका use कर के ज़रूर देखें।
इससे आप Slow Motion Movie भी बना सकते हैं और ये free एवं paid दोनों में अवेलेबल है। अगर आप इसका फ्री version use करेंगे तो Kinemaster का watermark आयेगा लेकिन इसका पेड Version लेने पर आपको इसका वॉटरमार्क नही दिखेगा।
3). PowerDirector : ये भी काफी पॉपुलर video making एप्प है Android video editing में ये काफी अच्छा है। इसमें इतने दमदार effects देखने को मिलते हैं जो और किसी भी विडियो एडिटर में नही हैं। इससे बिलकुल PC जैसी एडिटिंग हो जाती है ये काफी कमाल की Application है इसे एकबार ज़रूर try करें। अगर आप free version use करोगे तो आपको powerdirector का watermark आएगा इसे हटाने के लिए आपको उसका full version buy करना पड़ेगा।
इसका PC में भी कोई जवाब नही। इससे मैंने कई सारी वीडियो एडिट की है और मुझे भी अच्छा लगता है। आप इससे प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिट कर सकते हैं।
4). Viva Video: Viva Video से आप कमाल की एडिटिंग कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल से क्योंकि ये इतने सारे फीचर्स देता है जिससे की हम आसानी से अपने मोबाइल से ही pc के जैसी एडिटिंग कर सकते हैं।
अगर आपको short video बनाना है या gif बनाना है तो ये application सबसे बेस्ट है। आपको इसमें सैकरों filters मिल जाएंगे जिससे की आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं। ये play Store पर अवेलेबल है आप इसे download कर के ज़रूर देखें।
5). Adobe Premiere Clip: वीडियो एडिटिंग के मामले में Adobe काफी popular है और pc में एडिटिंग करने कई के। लिए ये बहुत बढ़िया अप्प है अगर मोबाइल की बात की जाये तो ये इसमें भी काफी अछि performance देता है ।
Premiere Pro का नाम तो अपने सुना ही होगा जितने भी प्रो एडिटर हैं सब इसी का use करते हैं। इसकी popularity को देखते हुए कंपनी ने android के लिए भी एप्प लांच किया और इसने android पर भी काफी कमाल दिखाया है।
aDobe के जैसा विडियो, फोटो एडिटर एप्प्स कोई नही बनाता है ये तो आप जानते ही होंगे। तो एकबार आप इसको use कार के देखगे।
6). Movie Maker: ये video एडिटर बिलकुल free है इसे तो आप डाउनलोड कर ही लें । इसमें आपको काफी सारे effects मिलते हैं और slowmotion video भी बना सकते हैं ये बिल्कुल free ऐप्प है। इसमें आपको बहुत सारे audio effects भी देखने को मिलेंगे जिससे आप audios को अच्छा बना सकते हैं।
loading...
Download Youpays Apk