पिंटरेस्ट फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह एक ही पॉपुलर फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया वेबसाइट/प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपनी अच्छी फोटो शेयर करते हैं और पिन करते हैं।
Pinterest एक ऐसा सोशल नेटवर्क है जहां पर लोग अपनी तस्वीरें साझा करते हैं, और अपने पसंद की फोटोज़ को पिन करके अपने Account में सेव कर लेते हैं। ये तो हो गई पिंटरेस्ट के बारे में कुछ बेसिक सी बातें अब सवाल ये है कि पिंट्रेस्ट की फोटोज़ को डाउनलोड कैसे किया जाए? या Pinterest की फोटोज़ को SD card में कैसे सेव किया जाए?
नीचे बताए गए टिप्स को ध्यान में रखकर पिंटरेस्ट की फोटो आसानी से डाउनलोड की जा सकती है। "Pinterest image download kaise kare mobile me"
Pinterest Image Download Kaise Kare?
Pinterest image download करने के लिए नीचे बताए गए तरीके से बड़े ही ईजीली वे में डाउनलोड कर सकते हैं।
फ्री ऑनलाइन सर्विसेज जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए
स्टेप 1 - सबसे पहले आप अपने Pinterest Account में login कर लीजये।
स्टेप 2 - अब Login करने के बाद आप अपने पसंद का Photo search करें, और जो पसंद आए उसे क्लिक कीजिए और जब जब Image ओपन हो जाये तब
स्टेप 3 - इमेज को Open करने के बाद आप उसके ऊपर में देखें आपको तीन Dots दिखेगा आपको बस इसपर Click करना है।
स्टेप 4 - अब आपको Screenshot में जैसा दिखाया गया है वैसा pop up ओपन होगा आपको इसमे Download पर क्लिक कर देना है। और बस आपका इमेज downlaod हो चुका है।
आपको ये पोस्ट कैसा लगा? नीचे कमेंट कर के बताइये अगर कोई भी समस्या आती है आपको Pic download करने में टैब भी आप कमेंट कर के पूछिये।
आपको अगर ऐसे ही रोज़ाना अच्छे अच्छे पोस्ट्स पढ़ने का शौक है तो आप हमारे वेबसाइट पर रोज़ाना आते रहें।
व्हाट्सएप्प के डिलीटेड मैसेज को कैसे देखें