फेसबुक के वीडियो एवं फोटो डाउनलोड करने के दो सबसे सरल तरीके - Facebook Video Download Trick
अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तब कई बार आपके सामने कोई ऐसी वीडियो आती होगी जिसे आप डाउनलोड करना चाहते होंगे, लेकिन फेसबुक इंस्टाग्राम की तरह ही वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है यानि आप फेसबुक पर वीडियो देख तो सकते हैं लेकिन Facebook Video Download नहीं कर सकते।
इस लेख में आप जानेंगे की फेसबुक के वीडियो कैसे डाउनलोड करें।
इस आर्टिकल में facebook video download करने के कुल दो तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से कोई भी Facebook Video Download कर सकते हैं, और आप इस ट्रिक का उपयोग अपने Computer एवं Laptop में भी कर सकते हैं।
The Kapil Sharma Show Download Kaise Karen
Facebook Video Download Trick [ दो तरीके]
इस दोनों ट्रिक को आप काफी आसानी से समझ सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। उससे पहले मैं आपको वो चीज़ बता देता हूँ जो दोनों ट्रिक में कॉमन है, मतलब जो Facebook Video Download की दोनों ट्रिक में यूज़ होगी वो चीज़ है Url copy करना।
Link copy करने का तरीका:
यह स्टेप सबसे important है और यह दोनों ट्रिक में काम आयेगा एक बार इस पैराग्राफ को ज़रूर पढ़ लें, वैसे मैं Image के ज़रिये समझाऊंगा तो आप और भी अच्छे से समझ सकते हैं।
Step i:
Login to your account
अपने Facebook Account में login कर लें आप चाहे किसी भी जगह से Login कर सकते हैं चाहे आप Desktop, Android App या iOS App से Login करें आप जिस जगह चाहें login करें।
Step ii:
Open the post you want to download
अब अपने उस video Post पर जाएँ जिसे आप download करना चाहते हैं, फिर उसी video post के Top-Right में थ्री dot दिखेगा उसको क्लिक करें जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है.
Step iii: Copy Link To Clipboard
अब आप Copy Link पर क्लिक कर के उस वीडियो की लिंक को अपने Clipboard में कॉपी कर लें जैसे नीचे की इमेज में दिखाया गया है।1 Download Facebook Video Without Any App - बिना किसी ऐप्प के फेसबुक वीडियो डाउनलोड करें
बिना किसी ऐप्प या सॉफ्टवेयर के Facebook Video Download करने के लिए आपने जो link को कॉपी किया था उसे Facebook Video Downloader पर जाकर पेस्ट करें और सबमिट करें।
फिर आपके सामने वीडियो का resolution select करने को कहा जाएगा आप वीडियो रेसोलुशन चुन कर वीडियो डाउनलोड कर लें।
2 Download Facebook Video With Mobile App - मोबाइल में फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करें ऐप्प की मदद से
मोबाइल से फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करें? इसके लिए आप फेसबुक Downloader ऐप्प Playstore से इनस्टॉल करना होगा। जिसका नाम है Video Downloader For Facebook इस एप्प के 5M+ डाउनलोड हैं और 4.8☆ रेटिंग भी है आप इसकी रेटिंग से इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये कितना अच्छा ऐप्प है।
प्लेस्टोर लिंक
स्टेप i:
फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप्प को इनस्टॉल करें और ओपन करें ज़्यादा अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए फोटो को देखें।
स्टेप ii:
अब कॉपी किया हुआ यूआरएल पेस्ट करें और डाउनलोड बटन पर हिट करें, आपका वीडियो डाउनलोड होना चालू हो जायेगा।
नीचे की फोटो देख कर आप इसे समझ सकते हैं।
अंत में फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के बारे में:
इस लेख में अपने जाना की फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड किया जाता है, और इसके दो तरीके बताये गये हैं यहाँ ओर आपको अगर पसंद आया है तो हमारा वेबसाइट रोज़ाना विजिट करें ताकि और भी जानकारी हासिल कर सकें।