The Kapil Sharma Show Download Season 1 & 2 In Hindi
Sony TV पर प्रसारित होने वाला द कपिल शर्मा शो काफी मज़ेदार और रोमांचक होता है। एक एपिसोड देख कर दिन भर का दिमागी थकान दूर हो जाता है। इस कार्यक्रम को कपिल शर्मा खुद होस्ट करते हैं, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, चन्दन प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह, भारती सिंह इत्यादि भी फ़िलहाल इस शो का हिस्सा हैं नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील ग्रोवर एवं अली असगर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे और इस कार्यक्रम के Producer सलमान खान हैं।
अगर आप द कपिल शर्मा शो को TV पर देखना चाहते है तो आपको Sony TV चैनल पर देखना होगा, और अगर आप The Kapil Sharma Show को Mobile में देखना चाहते हैं तो आप Sony liv ऐप्प की मदद से देख सकते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि The Kapil Sharma Show को अपने मोबाइल या PC में डाउनलोड कैसे करें। इस लेख में आप जानेंगे की The Kapil Sharma Show Download कैसे करें।
तीन तरीके हैं जिससे आप द कपिल शर्मा शो को डाउनलोड कर सकते हैं। इन चार तरीके में सबसे अच्छा तरीका तीसरे नंबर वाला है उसको एकबार ज़रूर पढ़ें।
The Kapil Sharma Show All Season Full Episode Download Free In Hindi
The Kapil Sharma Show डाउनलोड करने के लिए आपके पास तीन तरीके हैं और सभी आसान हैं इसकी मदद से आप कपिल शर्मा का शो ऑनलाइन भी देख सकते हैं और चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अभी The Kapil Sahrma Show का दूसरा सीजन चल रहा है यहाँ पर आपको दोनों सीजन का वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताऊंगा।
sony liv the kapil sharma show download, The Kapil Sharma Show Season 2 - SonyLIV,
1). Season One Full Episode Download
हालाँकि अभी The Kapil Sharma Show का दूसरा सीजन चल रहा है लेकिन लोग इस कार्यक्रम के पहले Season को भी लोग बड़े चाव से देखते हैं। पहले संस्करण के हर एपिसोड को डाउनलोड करने का दो तरीके यहाँ पर मैं बताऊंगा।
■ पहला तरीका: Youtube से डाउनलोड करना
कपिल शर्मा शो पहला सीजन डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका है Youtube, इसकी मदद से आप अपने Smartphone या PC/Laptop में डाउनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब से कपिल शर्मा शो कैसे डाउनलोड करें
Step i: Open Youtube App Or Go To www.youtube.com
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करें और अगर आप PC में द कपिल शर्मा शो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप www.youtube.com पर जाइये।
Step ii: Search The Kapil Sharma Show On Youtube
अब यूट्यूब में The Kapil Sharma Show को सर्च कर लें याद रहे की आप सीजन एक का वीडियो डाउनलोड कर रहे हैं इसलिए आपको वहां सीजन दो के वीडियोस पर ध्यान नहीं देना है क्योंकि सीजन 2 का फुल एपिसोड नहीं मिलेगा वहां पर।
Step iii: Copy The Video Link
अब लिंक कॉपी करने के बाद इसे आप Vidmate या किसी अन्य एप्लीकेशन की मदद से डाउनलोड लॉ सकते हैं, अगर आप बिना किसी एप्लीकेशन के यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अपने Device में Smartphone या PC में इस लिंक को क्लिक कर के दौनलोड क्र सकते हैं, आपको बस इस वेबसाइट पर जाकर Copied यूआरएल पेस्ट करना है और वीडियो क्वालिटी सेलेक्ट कर के Download कर लेना है।
■ दूसरा तरीका: SonyLiv ऐप्प की मदद से डाउनलोड करना
ये तरीका स्मार्टफोन में काम करेगा इसके लिए आप बस अपने मोबाइल में SonyLiv एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर के The Kapil Sharma Show Download कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल डिवाइस में इस ऐप्प को इनस्टॉल लें इसके बाद आप कपिल शर्मा शो को सर्च करें उसके बाद सीजन वन का वीडियो डाउनलोड कर लें।
How to download videos from the Sony LIV app
2). The Kapil Sharma Show Season Two Full Episode Download
सीजन 2 का वीडियो देखने और डाउनलोड करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं।
■ पहला तरीका: Videoder Application की मदद से
सीजन 2 का वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप Sonyliv ऐप्प का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं तो आपको इस ऐप्प की मदद लेनी होगी।
Step i: Videoder application को खोलें, SonyLiv का आइकॉन ब्राउज करें और उस पर क्लिक करें।
Step ii: अब आपको इस सीजन का कोई भी वीडियो चलाना है और वीडियो चलते ही स्क्रीन पर एक Red Colour का Download Button appear होगा इस button पर आप क्लिक कर दें।
Step iii: क्लिक करने के बाद वीडियो क्वालिटी चुने और वीडियो को डाउनलोड कर लें।
ठीक उसकी प्रकार आप Windows में भी इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं बस आप इस सॉफ्टवेयर का Windows version download कर लें।
■ दूसरा तरीका: MX Player की मदद से The Kapil Sharma Show Download करना
MX Player की मदद से Kapil शर्मा शो को डाउनलोड किया जा सकता है नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर के आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Step i: सबसे पहले आप MX Player को इनस्टॉल कर लें
Step ii: अब लेफ्ट साइड में स्क्रीन पर ऊपर में तीन लाइन्स वाला ऑप्शन बार होगा उसपर क्लिक करें और उसमें डाउनलोड वाले विकल्प पर क्लिक करें।
Step ii: The Kapil sharma शो सेलेक्ट कर के एपिसोड चुने और डाउनलोड कर लें।
Sony Liv Video Download Kaise Kare
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें ताकि आगे कोई भी पोस्ट मिस न हो।
अंत में
इस लेख में अपने जाना की द कपिल शर्मा शो डाउनलोड कैसे करें, अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो कृपया अपने दोस्तों को भी इन तरीकों के बारे में बताएं। हो सकता है इसमें से आप कुछ तरीकों को खुद भी जानते होंगे लेकिन जितने भी तरीके उपलब्ध थे मैंने उन्हें आपके लिए यहाँ बताया है उम्मीद है आपको ये लेख अच्छा लगा होगा। धन्यवाद्!