इंस्टाग्राम पर एकाउंट बना कर बहुत सारे फ़ोटो और वीडियो शेयर करने के बाद भी Followers नहीं बढ़ते हैं। तब ऐसी हालत में लोग अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को प्रमोट करवाते हैं जिसके बदले पैसे खर्च करना पड़ता है। लेकिन वो सभी Followers फिर अपने आप ही कम हो जाते हैं। क्योंकि उन्हें आपके बारे में कुछ पता नही होता है और वह आपके प्रोफाइल पर आते हैं और फिर वापस चले जाते हैं। Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023
अगर आपको अपने Instagram Account को 2023 में पॉपुलर करना है तो आपको Instagram Organic Growth पर ध्यान देना होगा। 2023 में इंस्टाग्राम एकाउंट पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं?
फेसबुक पेज के टॉप ट्रिक्स जो आपके बहुत काम आने वाले हैं।इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के बढ़िया तरीके
मैं यहां पर इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के Organic तरीके बताऊंगा। इन टिप्स को फॉलो कर के आप अपने Instagram Account पर बहुत सारे Followers Gain कर सकते हैं। Instagram Par Followers Kaise Badhaye
बहुत सारे लोग हैं जो पैसे लेकर Instagram Followers बढ़ाते हैं, और इस तरह से Gain किया गया Follower जल्द ही Unfollow कर के चला जाता है।
अगर आप गूगल सर्च में Icrease Instagram Followers टाइप करेंगे तो आपके सामने ढेर सारे टूल्स मिल जाएंगे जिससे आपके Followers बढ़ाने का दावा करते हैं। लेकिन अक्सर इन सब तरीकों से Instagram Account Permanently Disable हो जाता है। Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
1. एक नया इंस्टाग्राम एकाउंट बनाएं
अगर आप Instagram पर अपने Business को प्रमोट करना चाहते हैं या फिर आप अपना ही प्रोफाइल पर Followers बढ़ाना चाहते हैं। तब अगर संभव हो तो एक नया और FreshAccount बना कर शुरुआत करें। Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Instagram नये प्रोफाइल को खुद ही बूस्ट कुछ समय के लिए बूस्ट करता है। इसलिए अगर आप नया Account बना कर अपना काम शुरू करें तो आपको अच्छा फायदा हो सकता है। हैं
2. प्रोफाइल को पूरा करें
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए अपना इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने के बाद उसे पूरा करें। कहने का मतलब यह है कि Instagram Profile में एक बढ़िया Profile Pictute सेट करें हाई रेसोल्यूशन का, एक अच्छा Eye Catching Instagram Bio लिखें। किसी दूसरे सोशल साइट का प्रोफाइल लिंक या अपना Website Link डालें (अगर हो तो)। Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Instagram Profile को पूरा करने का क्या फायदा है? इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पूरा कम्पलीट करने से होता यह है कि जब कोई भी Instagram User आपके प्रोफाइल को ओपन करता है तो उसे आपके बारे में समझने में आसानी होती है और यूजर का Trust बढ़ता है।
3. अपने नार्मल प्रोफाइल को बिज़नेस एकाउंट में कन्वर्ट करें
Instagram Account को बिज़नेस Account में बदलने का फायदा आपको यह मिलेगा की आपको अपने Instagram Profile का Growth को समझने में आसानी होगी। साथ ही आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर यह भी देख सकते हैं कि कब, किस तरह, कितना पोस्ट करेंगे तो Instagram Account पर रीच मिलेगी। Instagram Par Followers Kaise Badhaye
इंस्टाग्राम एकाउंट को बिज़नेस एकाउंट में कन्वर्ट करने के बाद आप Instagram Insights का यूज़ कर पाएंगे जहां आपको आपके Account की हर एक जानकारी मिलेगी। जैसे आपके Posts को किस Location पर सबसे ज़्यादा देखा जा रहा है, आपके Content को किस Age group बीके लोग देख रहे हैं। और आपके Content को किस Sex या Gender के लोग ज़ज्याद देख रहे हैं।
इससे आपको अपने Instagram Profile के आगे की स्ट्रेटेजी बनाने में आसानी होती है की किस प्रकार का पोस्ट्स आप करें तो आपको ज्यादा फायदा होगा।
Instagram Par Followers Kaise Badhaye
4. अपने से मिलता जुलता एकाउंट को फॉलो करें
आपके Instagram Account से मिलता जुलता जो भी Account है उसको फॉलो कर लें। इससे ये फायदा होगा कि आपका प्रोफाइल इन लोगों के People You May Know में आने लगता है और लोग आपको भी फॉलो कर देते हैं।
Instagram Par Followers Kaise Badhaye।
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए अपने जैसे मिलते जुलते accounts को फॉलो करने से आपके पहचान बढ़ती है। Instagram Par Followers Kaise Badhaye
5. आंखों का ध्यान आकर्षित करने वाला Content बनाएं
Instagram पर followers बढ़ाने के लिए एक सबसे ज़रूरी बात यह होती है की लगातार एक निश्चित समय अंतराल पर Posts करने से Reach बढ़ती है। लेकिन अगर आप जल्दी जल्दी Posts करने के चक्कर मे बेकार की चीजें Post कर देते हैं। तो इस वजह से आपके Followers को बिल्कुल अच्छा नही लगेगा और आपके Followers बढ़ने के बजाय घटने लगेंगे। Instagram Par Followers Kaise Badhaye
कोशिश करें आपका Content सबसे अच्छा हो। आपका Content देख कर लोग अपने Screen के Scroll को रोक कर पहले आपका Content देखें। जितना अच्छा आपका कंटेंट होगा आपका Follower उतना ही बढ़ेगा।
मैं आपको अपना खुदका real Experience बताता हूँ। मेरा जो अपना Instagram Account है उसपर मैं खुदकी Photos share करता हूँ जिसपर मेरे ज्यादा Followers नहीं है। और ये Account 4 साल पुराना है। लेकिन मेरा एक और Instagram Account है जिसपर मैं Knowledgeable Contents डालता हूँ। इस Account को बनाये हुए अभी ज्यादा समय नही हुआ है और उसपे लगभग 4.1k Followers हो गए हैं। ये हुआ कैसे इसके बहुत सारे Reason हैं उनमें से एक Reason यह है कि सारे Posts को बेहद अच्छे ढंग से सजाया जाता है, High Quality Images का इस्तेमाल इत्यादि किया जाता है।
Instagram Par Followers Kaise Badhaye
6. Hashtag का उपयोग करें
Instagram पर Followers और Reach बढ़ाने के लिए Hashtags का इस्तेमाल बहुत ज़रूरी समझा जाता है। शुरू के दस Posts पर आप 30 एक जैसे मिलते जुलते Hashtags का इस्तेमाल करें।
Hashtag एक अच्छा तरीका है अपने Content पर अधिक Reach पाने का। Hashtag का अत्यधिक इस्तेमाल अपने अक्सर Tik Tok चलाने वालों की Posts में देखा होगा। अत्यधिक हैशटैग का उपयोग करने पर ही टिक-टॉक के Users का Engagement ज्यादा होता है।
हैशटैग्स इंस्टाग्राम पर keywords का काम करते हैं और आपके पोस्ट को relevent लोगों तक पहुंचता है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ पांच से पंद्रह हैशटैग्स लगाना सही माना जाता है।
Instagram Par Followers Kaise Badhaye
7. ऑडियंस को पहचाने और उनके पसंद की कुछ चीज़ें करें
अपने Posts पर किये गए कमेंटों का हमेशा ख्याल रखें और यह जानने की कोशिश करें कि आपके Followers आपसे क्या चाहते हैं।
सबसे बड़ी चीज होती है आपके लोगों के साथ आपका कनेक्शन जितना ज्यादा अच्छा Followers और आपके बीच होगा उतना ज्यादा फायदा आपको मिलेगा। Audience के हिसाब का Content बनाएं औए उन्हें खुश रखें।
निष्कर्ष: Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसके बारे में मैंने यहाँ पर जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर Instagram Par Followers Kaise Badhaye इससे संबंधित कोई भी समस्या है तो कमेंट के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। Instagram par followers kaise badhaye 2023