Facebook Page Par Likes Badhane Ke Sabse Badhiya Tricks
अगर आप Facebook का इस्तेमाल करते हैं तो आप फेसबुक पेज के बारे में जरूर जानते होंगे। Facebook पर बहुत सारे Pages हैं और वो सब किसी द्वारा run कराए जाते हैं, और अगर आप भी कोई फेसबुक पेज हैंडल करते हैं। तो आपको ये सब जरूर पता होना चाहिए जो मै यहां बताने वाला हूं।जैसा कि आप जानते हैं कि Facebook Page किसी भी चीज़ को Promote करने का एक अच्छा Source बं सकता है, अगर आपके पेज पर बहुत सारा followers है तो आप आसानी के साथ अपने पेज से किसी भी चीज को प्रोमोट कर के पैसा कमा सकते है
चूंकि फेसबुक ने समय साथ अपनी पॉलिसीज म भी बदलाव किए हैं जिस कारण अब फेसबुक पेज को पहले जितना Reach नहीं मिलता है, और बिना Post Boost किए तो Page Popular हो ही नहीं सकता है अब, इसलिए यहां पर कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिनका use करके आप अपने पेज की कुछ मुश्किलों को दूर कर सकते हैं।
Facebook Page Trick In Hindi youpays.in
फेसबुक पेज के कुछ टिप्स
इन सब टिप्स को फॉलो कर के आप अपने Facebook Page को काफी हद तक पॉपुलर बना सकते हैं, और इन सब के साथ यहां पर मै कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने पेज को आसानी से Manage कर सकते हैं।1. Relevent सामग्री साझा करें
आज के समय में Content Matter करता है, चाहें वो कोई भी Field हो हर जगह लोग बढ़िया और quality content को ज़्यादा पसंद करते है, ठीक उसी प्रकार आप अगर अपने Facebook Page पर बढ़िया Relevent पोस्ट करते हैं।एक दूसरे से मिलता जुलता पोस्ट हो तो और भी जल्दी Rank करता है साथ ही लोगों को उस Page पर Trust बनता है। तो इस बात को ध्यान में हमेशा रखना चाहिए।
2. दूसरे Page पर Comment करें As Your Page
ये एक बहुत बढ़िया तरीका है अपने Page को फेमस बनाने। का दूसरों के पेज पर अपने Page से Comment करें ताकि लोगों को आपके पेज के बारे में पता चल सके।इस तरह से आपके Page पर बहुत सारे लोग आ जाएंगे।
3. Video और Image Content को ज़्यादा Share करें
Facebook पर Photo और Video Content पर ज़्यादा Reach मिलता है, इसलिए आज से ही शुरू हो जाइए Image पर फोकस करें और अपना ऑडिएंस Build करें।4. अपने Facebook Insights को हमेशा चेक करें कि किस तरह का Audience आ रहा है:
अपने फेसबुक Insights पर हमेशा Visist कर के आप अपने Page की जानकारी लें की किस तरह के लोग आपके Page पर आते हैं और उनको किस तरह की Posts पसंद आती है।ये आपको आगे की strategy बनाने में बहुत हेल्प करेगा। Insights section में जाकर आप पता लगा सकत हैं कि कौन से Topic पर ज़्यादा ट्रैफिक मिल रहा है, फिर आप उसी प्रकार के सामग्रियों पर ध्यान दे और उसी तरह के Content Share करें।
5. Post तब करें जब आपके Followers Online हों:
ये एक पेचीदा सवाल है कि हमारे Followers Online कब होते हैं, तो इसका कई Factor होता है जैसे कि आपका Audience किस उम्र का है? पेज पर किस जगह के लोग ज़्यादा हैं? टॉपिक क्या है? इत्यादि.....अगर मोटे तौर पर देखा जाए तो सबसे ज़्यादा लोग शाम के समय में Online होते हैं। शाम के समय Post Publish करने से थोड़ा ज़्यादा फायदा देखने को मिलता है।
6. ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को Invite करें Page लाइक करने के लिए:
इस technique से आपके लगभग 30 से 50 percent Followers Increase होते हैं। आप जैसे भी कर के लोगों को invite करें और फिर आपके पेज पर Likes बढ़ने लगेगा।फेसबुक पेज को आसानी से Manage करने के टिप्स
1. Facebook Page Auto Reply:
आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी बड़े Celebrity के पेज को मेसेज करते हैं तुरंत आपको एक मैसेज आता है कुछ इस तरह काa). पहले आप अपना Facebook Page App खोलें
b). Facebook page की सेटिंग्स को open करें
c). अब एक मैसेजिंग का Option दिखेगा उसको क्लिक करें
d). वहां पर ये लिखा हुआ एक ऑप्शन दिखेगा Send instant Replies to anyone who messages your page' इस को enable कर दें
e). Change का बटन click कर के आप अपने हिसाब से को भी मेसेज डालना चाहते हैं वो डालकर Save कर दें।
2. Facebook Page Par Kisi Bhi County ko Block Kare:
फेसबुक पर हम किसी भी country को Block कर सकते हैं, बिल्कुल अगर आप नहीं चाहते कि किसी देश लोग आपके पोस्ट को देखें तो आप उनसे अपने पोस्ट को Hide कर सकते हैं।a). सबसे पहले Page की सेटिंग्स में जाएं
b). अब General सेटिंग्स पर Click करें
c ). अब आप Country Restriction को ओपन कर के अपने हिसाब से Setting कर लें।
3. Facebook Page par kisi bhi word ko block kare:
आप चाहें तो अपने पेज पर किसी भी Specific Keyword को Block कर सकते हैं, जैसे अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपके Page पर Abusive Words Use करे तो आप कुछ Common Abusive Words को ब्लॉक कर सकते हैं।a). सबसे पहले Page Settings को open करें
b). फिर General के Option पर Click करें
c). आपके सामने Page Moderation option दिखेगा उसको क्लिक करें
d). एक बॉक्स Open होगा जिसमें आप तमाम abusive keywords को लिख दें, अब ये सब शब्द आपके Page पर कोई भी Use नहीं कर पाएगा।
4. Facebook Page par kisi ko block karna:
आप चाहें तो किसी भी खास आदमी को अपने Page से block कर सकते हैं, अगर आपको परेशान कर रहा हैं page के rules को तोड़ रहा है तब।
a). इसके लिए सबसे पहले Page Settings को ओपन करें अब
b). आपको यहां पर People And Other का option दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है।
c). अब इसके बाद Settings icon दिखेगा उसपर क्लिक कर दें।
d). अब एक ऑप्शन दिखेगा Ban का इसपर Click कर के आप जिस भी बंदे को चाहें Block कर सकते हैं।
5. Post Schedule Kare:
ये तो सबसे बढ़िया Feature है, Facebook Page का की अगर कोई व्यक्ति अपने किसी पोस्ट को अभी नहीं बाद में पोस्ट करना चाहता है जैसे मान को New Year का Wish करना है तो और चाहते हो कि ऑडिएंस को ठीक 00:00 AM यानी कि 1 जनवरी की रात 12 बजते ही Post Publish हो जाए तो ये Feature काफी कमल का है।Post को Publish करते समय शेड्यूल का ऑप्शन आता है आप इसपर क्लिक कर के उसकी निर्धारित समय पर पब्लिश कर सकते हैं