Rooted मोबाइल के लिए टॉप 15 एप्पलीकेशन
Best Apps For Rooted Android Devices In Hindi. Rooted Android Phone Ke Liye Top 10अगर आपने अपने एंड्राइड मोबाइल को रुट किया है, या करने का सोच रहे हैं, तो आपको पहले यह जानना चाहिए कि रुट किया हुआ एंड्राइड मोबाइल के लिए सबसे best apps कौन कौन से हैं? Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Apps
सबसे पहले तो जानते हैं कि Android Mobile को Root Access देने का क्या मतलब है?
एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल ने बनाया है ये हम सभी जानते हैं, और ये मोबाइल उपभोक्ताओं के बीच बहुत प्रसिद्ध OS है क्योंकि इसमे काफी फ़ीचर्स होते हैं जो और किसी भी मोबाइल OS में नही होते, लेकिन Android Mobile के और भी बहुत सारे Features को आप Android Root की मदद से अनलॉक कर सकते हैं। Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Appsएंड्राइड रुट के जुड़े और जानकारी के लिए आप हमारे पहले का ये पोस्ट पढ़ें इसमे हमने बताया है कि एंड्राइड रुट क्या होता है और एंड्राइड मोबाइल को रुट कैसे करें PC के साथ और बिना PC के? इस लेख को पढ़ने के बाद अब हम जानेंगे कि रुट मोबाइल के लिए कौन कौन का एप्पलीकेशन सबसे अच्छा है और उसके क्या फ़ीचर्स हैं। अगर आपने अपना मोबाइल पहले रुट कर लिया है तो आप मेरे द्वारा बताए गए एप्पलीकेशन की मदद आए अपने मोबाइल को अपने हिसाब से costomize कर सकते हैं।
Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Apps
रुट किया हुआ एंड्राइड मोबाइल के लिए टॉप 10 ऐसे ऐप्स जिससे आपको अपने Rooted Android Mobile में एक्स्ट्रा फ़ीचर्स का उपयोग करने को मिलेगा। इस लेख में मैं ऐसे ही सबसे बढ़ियाRooted Android Mobile Ke liye 10 apps के बारे में बताऊंगा।
1. Official TWRP App
Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Apps की लिस्ट का यह पहला ऐप्प है। TWRP App, Team Win Recovery Project के द्वारा उसका अपना ऑफिशल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को नए Recovery Mod में अपग्रेड कर सकते हैं, बैकअप कर सकते हैं, और New सॉफ्टवेयर जो Flash कर सकते हैं।यह app Playstore पर फ्री में उपलब्ध है और इस एप्लीकेशन को Team Win कंपनी ने Play Store पर 2016 में Release किया था और अभी तक 10 Million से ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
2. MiXplorer App Free
Mixplorer एक फ़ाइल मैनेजर ऐप्प है इसे Hootan Parsha Developers ने बनाया है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में ज़िप फ़ाइल, Rar फ़ाइल इत्यादि को पैक या अनपैक कट सकते हैं, इसमी किसी तरह का विज्ञापन (Advertisement) नही आता है, Theme को बदल सकते हैं और किसी भी Files and Apps को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में शेयर कर सकते हैं, HTML viewer, Pdf व्यूअर और Data Backup की सुविधा भी देता है।MiXplorer Application आपको Playstore पर आपको मुफ्त में नही मिलेगा अगर आप इसको फ्री में उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसे किसी Third party वेबसाइट से कर सकते हैं। HTML कैसे सीखें? मोबाइल से HTML सीखने के लिए टॉप पांच ऐप्प
Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Apps
3. Adblock Plus Free
Adblock Plus पूरी तरह से Free to use app है और इसे आप अपने Root Mobile के लिए Playstore से भी Download कर सकते हैं।जब भी हम कोई App डाउनलोड करते हैं तो उसमें दुनिया भर का विज्ञापन आने लगता है, जिससे हमें बहुत ज़्यादा परेशानी होती है और यह हमें काफी Annoying भी लगता है। Adblock Plus की मदद से आप अपने Root किया हुआ एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सभी प्रकार का Ads को ब्लॉक कर सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि Adblock Plus की configuration very light है, जिससे आपके Smartphone में किसी तरह की कोई दिक्कत नही आएगी।
यह app Playstore पर उपलब्ध नही है, लेकिन इसे आप किसी और वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।
4. Permission Ruler
Permission Ruler app बिल्कुल फ्री है।इसे आप प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। Permission Ruler Apk रुट मोबाइल में एकदम कमल करता है, इस app की मदद से आप अपने मोबाइल में high security enable कर सकते हैं। यह app आपके Rooted Android Device का स्क्रीन लॉक होते ही आपके मोबाइल में जितने एप्पलीकेशन हैं उन सभी के हर Permission को Diallow कर देता है जिससे आपके मोबाइल की बैटरी और आपकी प्राइवेसी दोनों ही बचती है।
इसका साइज 2.5 MB है यूज़ करने में काफी आसान है। permission ruler apk प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Apps
5. Viper4Android
यह एक audio Modification Tool है, जो आपको देता है अनगिनत Feature और ढेर सारा विकल्प देता है कि कैसे आप अपने Audio को Modify कर सकते हैं और आप किस तरह उस Audio को सुनना चाहते हैं, चाहे वो आप ईरफ़ोन का उपयोग कर रहे हैं या किसी अन्य Audio Device का।इस apk का खुदका Audio Effects, Equalizer और भी बहुत कुछ होता है। इसे इनस्टॉल करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है इसलिए आप XDA Forum पर जाकर इसको इनस्टॉल करने का तरीका जान सकते हैं।
वाईपर4एंड्रॉइड बिल्कुल Free App है और इसे आप किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। [Dhamal Trick🔥] बिना ऐप्प के फ़ाइल ट्रांसफर कैसे करें?
6. System App Remover
System App Remover एप्लीकेशन बहुत ही कमाल का है इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल में सभी तरह के System Apps को और Blotware Apps को remove कर सकते हैं।आजकल जितने भी ROMS हैं वो सभी बहुत सारे इनबिल्ट Apps के साथ आते हों, जैसे मान लीजये आपके पास MI का मोबाइल है तो आपके स्मार्टफोन में आपके न चाहते हुए भी आपको MI Apps, MI Themes, MI Pay और Share Me इत्यादि apps आपके मोबाइल में पहले से इनस्टॉल रहेगा और आप इन सबको डिलीट नही कर सकते लेकिन अगर आपने अपना मोबाइल रुट कर रखा है तो आप इस एप्प की मदद से आप सारे सिस्टम एप्लीकेशन को रिमूव कर सकते हैं।
Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Apps
7. X-Booster App
Xbooster app एक तरह का बूस्टिंग एप्पलीकेशन है, इसकी मदद से बड़े से बड़े गेम्स आसानी के साथ smooth run करवा सकते हैं। यह अप्प background में चल रहे सभी अप्प को clear कर हमारे लिए RAM की जगह खाली करता है ताकि हमारा Game या कोई भी बड़ा App जिसे हम चलाना चाह रहे हैं वो आसानी से चले।अगर आप PUBG जैसे Heavy Game खेलते हैं तब रुट मोबाइल लिए यह Best App है।
Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Apps
8. Super SU
Super SU एप्पलीकेशन हर Rooted Mobile Phone के लिए सबसे ज़रूरी app है, इसकी मदद से आप एक Click में अपने एंड्रॉयड मोबाइल को Unroot कर सकते हैं, साथ ही यह app आपको Unwanted Apps से भी छुटकारा दिलवाता है।Root Mobile में अक्सर फालतू के Apps खुदसे इनस्टॉल हो जाते हैं इस प्रक्रिया को रोकने के लिए SUPER SU काम आता है।
Super SU app Google Playstore पर फ्री में उपलब्ध है। Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Apps
9. Titanium Backup
Titanium Backup का उपयोग केवल रुट मोबाइल में ही हो सकता है। इस App की मदद से आप अपने रुट मोबाइल का सम्पूर्ण Backup ले सकते हैं और उनका ZIP बना कर कहीं भी सेव कर सकते हैं। और जब भी आप अपना Mobile बदल रहे हों या फिर अपने मोबाइल में नया ROM डाल रहे हों तब आपका सारा डेटा डिलीट हो जाता है तो ऐसे में इस App की मदद से आप अपना सारा Backup फ्री में एकदम सही ले सकते हैं। Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Apps10. ROM Manager
आप ROM Manager ऐप्प की मदद से अपने मोबाइल में पुराना ROM का Backup ले सकते हैं, अपना नया ROM Flash कर सकते हैं, Costume Theme Install कर सकते हैं और Costume Kernel भी इनस्टॉल कर सकते हैं।इसमे बहुत सारे ROMs उपलब्ध होते हैं और यहाँ रोज़ाना नए नए ROMs अपडेट होते रहते हैं। इस ऐप्प की मदद से आप SD Card में ROM को डाउनलोड कर सकते हैं Rooted Android Phone Ke Liye Top 10 Apps खाताबूक ऐप्प क्या और इसे कैसे चलाएं?
Conclusion
आपको इस लेख में Root मोबाइल के लिए टॉप 10 Apps की जानकारी मिली। आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा।
इस लेख में हमने Root किया हुआ एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन के लिए सबसे Best दस ऐसे एप्लीकेशन की लिस्ट बनाए हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा, और एक खास बात यह है कि यह सभी एप्लीकेशन मुफ्त में डाउनलोड कर के इस्तेमाल किया जा सकता है।
तो इसी के साथ हम अपना यह लेख यहीं खत्म करते हैं अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।