पूरी दुनिया मे लगातार स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है, एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में ये संख्या और भी तेजी से बढ़ेगी। हाल के समय में स्मार्टफोन्स में सबसे अधिक प्रचलन एंड्राइड का है और भारत मे भी एंड्राइड डिवाइस को लोग बहुत बड़ी संख्या में चलाते हैं। स्मार्टफोन्स पर हज़ारों की संख्या के ऐप्प मौजूद हैं जिनकी मदद से एक स्मार्टफोन और भी उपयोगी बनता है। sabse jyada download hone wala app
                        
                         
                        
                          इन Apps में कौन से Apps सबसे ज़्यादा डाउनलोड हुए हैं? सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप्प, Most Downloaded Apps List इन सब सवालों के जवाब इस लेख में प्रदान किये जाएंगे। 2010-19 तक सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले Apps और Games कौन कौन से हैं? यह सवाल बेहद ज़रूरी बन जाता है जब आप एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आपको भी यह पता होना चाहिए कि आखिर वह कौन सा App है जिसे पूरी दुनिया मे सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया गया है।
                        
                        
                          Queries: sabse jyada download hone wala app, sabse jyada download hone wala game. Duniya mein sabse jyada download kiya jane wala App
                        
                        
                        2010 से अब तक सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स
                          मशहूर मोबाइल ऐप्प एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Appannie की रेपिर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप्प की लिस्ट में ऊपर के चार ऐप्स Facebook के हैं, और टिक टोक भी अब इस दौड़ में शामिल हो गया है।
                        
                        
                          sabse jyada download hone wala app
                        
1 Facebook App
                          फेसबुक एप्लीकेशन को किसी परिचय की ज़रूरत नही, इसे सभी स्मार्टफोन यूजर्स जानते हैं, और इसका इस्तेमाल भी करते हैं। इसकी स्थापना मार्क जुकरबर्ग के द्वारा 2004 ई० में हुई थी।
                        
2 Facebook Messenger
                          फेसबुक मैसेंजर या मैसेंजर ऐप्प Facebook का ऐप्प है जिससे आप अपने फेसबुक के मित्रों/दोस्तों से चैटिंग कर सकते हैं। इसकी शुरुआत साल 2008 ई० में फेसबुक कंपनी के द्वारा हुई और फिर 2011 ई० तक यह एंड्राइड के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया था।
                        
3 WhatsApp Messenger
                          Whatsapp एक फ्री मेसेजिंग ऐप्प है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने दोस्त एवं परिवार वालों के साथ टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो एवं ऑडियो जैसे संदेश भेज सकता है। इसकी शुरुआत साल 2009 ई० में जेन कूम एवं उनके मित्रों ने मिलकर बनाया था। बाद में फेसबुक कंपनी ने इसे साल 2014 ने 19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। Duniya mein sabse jyada download kiya jane wala App
                        
4 Instagram
                          इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी तस्वीर Public या Private रूप में साझा कर सकते हैं। इसकी स्थापना वर्ष 2010 ई० में केविन सिस्ट्रोम एवं माइक क्रेगर के द्वारा किया गया था। साल 2012 ई० में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था और तब से अभी तक यह Facebook के अधीन आता है।
                        
5 Snapchat
                          स्नैपचैट फ़ोटो और वीडियो भेजने वाला एक ऐप्प है, इस ऐप्प में फ़ोटो भेजने के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है यह एक अच्छा फीचर है। इसे ईवान स्पीगल, बॉबी मुर्फ़ी और रेगी ब्राउन ने मिलकर 2011 ई० में बनाया था। 
                        
6 Skype
                          पहले Skype मुख्यतः वेब बेस्ड वीडियो एवं ऑडियो  कालिंग सॉफ्टवेयर है। इसे साल 2003 ई० में तीन डेवलपर्स  ऐह्टी हेइंला, प्रीट कैसेसलू और जान टॉलिन ने मिलकर इसे बनाया था। बाद में ebay ने साल 2005 ई० में इसे 2.6 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।
                        
7 Tik Tok
                          टिक टॉक एक तरह का शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां सभी अपनी छोटी छोटी Videos बना कर लोगों के साथ शेयर करते हैं। इसे 2016 में लॉन्च किया गया था।
                        
8 UC Browser
                          UC Browser एक चाइनीज वेब ब्राउज़र है जिसे सिंगापुर/चीन की कंपनी UCWeb ने बनाया है। 
                        
                        
                          अभी प्लेस्टोर पर इसके 500M+ Downloads हैं और साथ ही 3.9★ की रेटिंग प्राप्त है।
                        
9 Youtube
                          Youtube अमेरिका की ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे 2005 ई० में तीन व्यक्तियों जावेद करीम, चाड हार्ले और स्टीव चेन के द्वारा बनाया गया था। 2006 में गूगल ने इसे खरीद लिया था। अभी प्लेस्टोर पर इसके 5 बिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.1★ की रेटिंग प्राप्त है।
                        
10 Twitter
                          Twitter एक अमेरिकन माइक्रोब्लॉगिंग (Microblogging) साइट है जिसपर उपयोगकर्ता अपने विचार साझा कर सकते हैं और पोस्ट किए गए सामग्री को ट्वीट कहते हैं। इसकी शुरुआत 2006 ई० में जैक डोरसे, नूह ग्लाज़, बिज़ स्टोन एवं ईवान विल्लिअम्स ने मिलकर किया था। प्लेस्टोर पर अबतक इसे 500 Million से भी ज़्यादा डाउनलोड कर चुके हैं और इसको 5.5★ की रेटिंग भी प्राप्त है।
                        
                        
                          sabse jyada download hone wala app, sabse jyada download hone wala game.
                        
2023 में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किये गए ऐप्स
                          इस साल कौन कौन से ऐप्प हैं जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं या यूं कहें Lockdown में किस ऐप्प की किस्मत अच्छी रही है। sabse jyada download hone wala app सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप्प 2020।
                        
                        
                          अभी हाल के समय मे सबसे ज़्यादा पॉपुलर ऐप्स इस प्रकार हैं-
                        
                        
                          1 Facebook
                        
                        
                          सदाबहार ऐप्प फेसबुक हमेशा की तरह इस सूची में है इसे दुनिया के हर देश मे ज़बरदस्त मात्रा में डाउनलोड किया जा रहा है।
                        
                          2 Instagram
                        
                        
                          फेसबुक कंपनी का इंस्टाग्राम भी इस साल टॉप downloaded app की सूची में दूसरे स्थान पर है।
                        
                          3 Tik Tok
                        
                        
                          टिक टॉक को लगभग सभी एशियाई देशों में अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। अभी के समय मे भारत इसका सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है।
                        
                          4 Arogya Setu
                        
                        
                          भारत सरकार का यह कोरोना वायरस डिजीज ट्रैकिंग एंड सिम्पटम मैपिंग ऐप्प हाल ही में लॉन्च हुआ है और इसके लॉन्च होने के 2 महीने के अंदर 100मिलियन डाउनलोड हो गए।
                        
                        
                          5 Netflix
                        
                        
                          Netflix को भी दुनिया के लगभग सभी विकसित एवं विकासशील देशों से भारी मात्रा में डाउनलोड किया जा रहा है। 
                        
                          6 Disney+
                        
                        
                          Disney+ को सबसे ज्यादा फायदा इस lockdown का हुआ है लोग घर बैठे खुदको entertain करने के लिए इस ऐप्प को इस्तेमाल कर रहे हैं। 
                        
                          7 Messenger
                        
                        
                          Facebook Messenger को लगभग सभी देशों में बहुत ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है। और इसी कारण यह इस साल अबतक टॉप downloaded ऐप्प की सूची में जगह बना पाया है।
                        
                          8 Whatsapp
                        
                        
                          Whatsapp को भारत, अमेरिका, ईरान, पाकिस्तान, इटली, जर्मनी एवं दुनिया के सभी देशों में लगातार डाउनलोड किया जा रहा है। जिस कारण यह 2020 में टॉप डाउनलोड ऐप्प की सूची में है।
                        
                          9 Snapchat
                        
                        
                          स्नैपचैट को इस साल कई देशों में बहुत ज़्यादा पसंद किया जा रहा है, अमेरिका, इटली, ब्रिटेन एवं भारत मे इसे काफी डाउनलोड किया गया है इस lockdown के दौरान।
                        
                          10 Samsung Internet Browser
                        
                        
                          Samsung Internet Browser भारत मे तो उतना प्रचलित नही है लेकिन अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन एवं ब्राज़ील में काफी पसंद किया जा रहा है।
                        
                          Note: 2023 में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप्प की लिस्ट, बिल्कुल सटीक नही है इसे कई मीडिया एवं एनालिटिक्स रिसोर्सेज के द्वारा बताए गए रिपोर्ट्स के मुताबिक तैयार किया गया है। यह रिपोर्ट वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी एवं डाउनलोड के हिसाब से तैयार किया गया है हो सकता है इस रिपोर्ट में रैंकिंग का फेरबदल हो सकता है सही रिपोर्ट साल के अंतिम महीने में पता चल पाएगी।
                        
                          निष्कर्ष
                        
                        
                           सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप्स की सूची अपने इस लेख में पढ़ा और भी नई जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क कर लें ताकि हमारा सभी लेख आप जल्दी देख और पढ़ पाएं।
                        
                        
                          इस आर्टिकल में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप्प sabse jyada download hone wala app
                        
                        
                           और 2023 में पॉपुलर ऐप्प की लिस्ट दी गयी है उम्मीद है यह जानकारी अच्छी लगी होगी। Duniya mein sabse jyada download kiya jane wala App
                        
                        
                      