Voter Id Card Kaise Apply Kare
2019 का चुनाव पास ही है और अगर आप 18+ हैं तो आपका अधिकार है वोट डालना। अपने मताधिकार का ज़रूर इस्तेमाल करें क्योंकि तभी आपके पसंद की सरकार बन सकती है। ऐसे में अगर आपके पास Voter ID Card नहीं है तो आपको बनवा लेना चाहिए।
आप ऑनलाइन अप्लाई कर के वोटर id card बना सकते हैं । वोटर आईडी कार्ड का बहुत सारे जगहों पर काम होता है इसका use आप तमाम सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं इसलिए ये बहुत काम की चीज़ है यहाँ पर ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं की जानकारी दी जा रही है जो आपके बहुत काम आ सकती है।
वोटर id कार्ड बनाने के लिए किस डॉक्यूमेंट की ज़रुरत पड़ेगी?
वोटर id बनवाने के लिए आपको खुद की फोटो, आवास का प्रमाण और उम्र का प्रमाण देना होगा
जैसे की आवास प्रमाण के लिए आप राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट(आवासीय प्रमाण पत्र) , रेंट एग्रीमेंट इत्यादि इनमे से किसी भी डॉक्यूमेंट का use कर सकते हैं।
फिर उम्र के प्रमाण के लिए आप इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। Birth Certificate, 10th or 8th Marksheet, Passport, या फिर कोई भी सरकारी दस्तावेज़ जिसमे आपका उम्र मेंशन हो।
हाल में ही खींची गयी फोटो होनी चाहिए अगर आपके पास ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं। ऊपर दिए गए दस्तावेज़ में से कोई भी एक-एक डॉक्यूमेंट चाहिए यानि की एक डॉक्यूमेंट Age Proof के लिए और एक Address proof के लिए चाहिए।
ऑनलाइन वोटर आई डी (id) कार्ड कैसे अप्लाई करें।
ऑनलाइन वोटर id कैसे बनायें
वोटर id कार्ड 2019 वोटर id बनाना, वोटर आईडी कार्ड अप्लाई, voter id card apply online, वोटर इड कार्ड अप्लाई ऑनलाइन, मतदाता पहचान पत्र कैसे बनवाएं, वोटर आईडी कैसे बनवाएं, वोटर आईडी कार्ड बनवाने का तरीका, मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कैसे करवाएं?
>सबसे पहले https://www.nvsp.in इस साइट पर जाएँ
उसके बाद Form6 (Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC option) पर क्लिक करें।
> अब आपके सामने Form 6 ओपन होगा जिसे आपको अच्छे से fill करना है बिलकुल ध्यान से।
Screen shot में देखें।
1). Language select करें
2). District Select करें
3). Parliamentary Constituency Select करें
4). पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो As a first time voter select करें
अब नीचे scroll करें और आगे का फॉर्म fill करें।
SCreen shot देखें
1). अपना Name लिखें
2). अपना Surname लिखें अगर नही है तो खली छोड़ दें
3). अपने किसी रिलेटिव का name डालें जिसका पहले से वोटर id बना हुआ हो।
4). रिलेटिव का Surname डालें
5). RElative से क्या रिश्ता है? लिखें
6). अब अपना डेट ऑफ़ birth डालें
और
7). applicant का gender choose करें और फिर आगे scroll करें। और बिलकुल ध्यान से फॉर्म को पूरा भरें
अगर मैं पूरा फॉर्म fill करू तो पोस्ट बहुत बड़ी हो जाएगी और आपको पढ़ने में मन भी नही लगेगा इसलिए आगे का आप खुद से ध्यान से भरें।
और सबसे ज़रूरी बात वोट डालने ज़रूर जाएं। क्योंकि ये आपका अधिकार है।