Android Mobile में फ़ोटो एडिट करना है, लेकिन समझ नही आ रहा की बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग ऐप्प कौन सा है? अगर आप भी अपने मोबाइल में Photo Edit करना कहते हैं एयर अपने Photos को प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं। आज आप जानेंगे कि Top 10 Photo Edit Karne Wale Apps Kaun Se Hain? टॉप फोटो एडिटिंग एप्प्स टॉप फोटो एडिटर एप्प top photo editing apps for android.
फ़ोटो एडिटिंग करना भी एक कला है, और एक फोटो एडिट करने के बहुत सारे पैसे लेते हैं। तो इसलिए अगर आप भी मोबाइल से Professional Photo Editing कर के पैसे कमाना या बचाना चाहते हैं तब आपको इन सभी ऐप्प के बारे में पता होना ज़रूरी है। Best photo Editing Apps
Tag: top photo editing apk top photo editing app for android
जो लोग Photo Edit करने वाले होते हैं उनमें से ज़्यादातर लोग Computer इत्यादि से Photo Editing करते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही है फिर भी आप अपने मोबाइल से ही एक बढ़िया Photo Edit कर सकते हैं। इसके लिए आपको Best Photo Editing Apps की जानकारी होना आवश्यक है।
Tags: बेस्ट फ़ोटो एडिटर ऐप्प, बेस्ट फ़ोटो एडिटर ऐप्प फ़्री, पेड एडिटिंग एप्पलीकेशन, मोबाइल में pic एडिट कैसे करें? हाऊ टू एडिट पिक्स इन मोबाइल। HTML कैसे सीखें? मोबाइल से HTML सीखने के लिए टॉप पांच ऐप्प
टॉप 10 फ़ोटो एडिट करने वाले ऐप्प
मोबाइल से Photo Edit करने से पहले इस बात की जानकारी होना ज़रूरी है कि टॉप फ़ोटो एडिटिंग ऐप्प कैन से हैं? नही तो ऐसा होता है लोग प्लेस्टोर से कोई भी फ़ोटो एडिटिंग ऐप्प डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन असल मे परिणाम हमारे मन मुताबिक नही मिलता। top photo editing apk top photo editing app for android
1 ). VSCO
वीएससीओ या विस्को ऐप्प प्रोफेशनल फ़ोटो एडिटिंग के लिए एक बहुत कमाल का एप्लीकेशन है। इसकी स्टाइलिश फ़ोटो एडिटिंग तकनीक और एडवांस इफेक्ट्स के वजह से यह फोटोग्राफर्स के बीच काफी प्रसिद्ध है। बस एक क्लिक में अपनी फोटोज पे कमाल के फिल्टर्स का उपयोग करें। सामान्य एडिटिंग फ़ीचर्स जैसे क्रॉप, एडजस्ट, एक्सपोज़र, कलर स्कीम और शार्पनेस इत्यादि फ्री में उपलब्ध होता है।
बाकी के फ़ीचर्स को उपयोग करने के लिए पे (pay) करना होता है। अगर आप एक प्रोफेशनल फ़ोटो एडिटर बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। टॉप फोटो एडिटिंग एप्प्स टॉप फोटो एडिटर ऐप्प best photo editing apps for android best photo editing apk फ्री फायर के जैसे टॉप 5 ऑफलाइन गेम्स कौन कौन से हैं [Free Fire Alternative]
2). Adobe Photoshop Express
फ़ोटो एडिटिंग के मामले में Adobe एक जाना माना नाम है। इसका कारण इसके एडवांस्ड फ़ोटो एडिटिंग टूल्स है। एडोबी फोटोशॉप एक्सप्रेस में वो सभी फ़ीचर्स हैं, जो एक अच्छे फ़ोटो एडिटिंग ऐप्प में होना चाहिए।
यह ऐप्प एंड्रॉयड, आईओएस एवं विंडोज प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है।
स्टूडियो-कैलिबर फ़ोटो कोलाज, कंट्रास्ट, एक्सपोज़र और वाइट बैलेंस के साथ बलेमिश रिमूवल, इमेज रीसाइज एवं कलर करेक्शन इत्यादि फ्री में उपलब्ध है। इसका प्रीमियम वर्शन और भी ज्यादा कामगार है। टॉप फोटो एडिटिंग एप्प्स टॉप फोटो एडिटर ऐप्प best photo editing apps for android in hindi
3). PicsArt
PicsArt का मोबाइल फ़ोटो एडिटिंग की दुनिया मे एक बड़ा नाम है। PicsArt App एक नॉर्मल से लेकर हाई क्वालिटी फ़ोटो एडिटिंग की सभी जरूरत को पूरा करता है। इस ऐप्प का अच्छे से यूज़ करना सीख जाने पर आप आसानी से किसी भी फ़ोटो को आकर्षक बना सकते हैं। इस ऐप्प से आप अपने फोटोज में आकर्षक फिल्टरर्स डाल सकते हैं, खूबसूरत ड्रॉइंग कर सकते हैं, स्टिकर्स ऐड कर सकते हैं, बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और भी बहुत सारे फ़ीचर्स हैं जो आप इसे इनस्टॉल करने के बाद जानेंगे।
यूट्यूब पर इसके Tutorials देख कर आप इसे चलाना सीख सकते हैं। टॉप फोटो एडिटिंग एप्प्स टॉप फोटो एडिटर ऐप्प best photo editing apps for android in hindi Rooted Android Mobile Ke Liye Top 10 Apps - Youpays
4). Google Snapseed
गूगल स्नैपसीड ऐप्प में ढेर सारे फ़ीचर्स हैं। इनमें कुछ इस प्रकार हैं– लाइट करेक्शन, फिल्टरर्स अप्लाई करना, फ़ोटो को रियलिस्टिक रंग देना, फ़ोटो की डिटेल्स इम्प्रूव करना इत्यादि। Google Snapseed एक Free To Use एप्लीकेशन है। स्नैपसीड को प्लेस्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता हैं।
अगर आप सच मे फ़ोटो एडिटिंग करने में माहरत हासिल करना चाहते हैं तो इस ऐप्प को एकबार इनस्टॉल करके ज़रूर देखें। यूट्यूब पर इसके ट्यूटोरियल्स मौजूद हैं।
टॉप फोटो एडिटिंग एप्प्स टॉप फोटो एडिटर ऐप्प best photo editing apps for android in hindi
5). Adobe LightRoom
एडोबी का यह Lightroom App कमाल का है। प्लेस्टोर एवं ऐप्प स्टोर पर यह फ्री टू डाउनलोड ऐप्प है। यह आम तौर पर एडवांस्ड मोबाइल फ़ोटो एडिटिंग टूल के रूप में जाना जाता है। Lightroom से फ़ोटो एडिट करने के बेसिक फ़ीचर्स कुछ इस प्रकार हैं– एक्सपोज़र, कलर, वाइट बैलेंस, ग्रेडिएंट एवं क्लैरिटी सेटिंग।
पावरफुल एडवांस्ड एडजस्टमेंट और करेक्शन के साथ एक हाई लेवल का फ़ोटो एडिटिंग अनुभव देता है। शुरुआत में इस ऐप्प को समझना थोड़ा Complicated है, इसलिए यूट्यूब पर इसके ट्यूटोरियल्स देख कर इसका इस्तेमाल करना सीख सकते हैं। बिना ऐप्प के फ़ाइल ट्रांसफर कैसे करें? सबसे अच्छा वर्किंग ट्रिक
6). Pixlr
पिक्सलआर एक बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग ऐप्प है। इस ऐप्प से आसानी से फ़ोटो एडिटिंग किया जा सकता है। Pixlr ऐप्प एक में ढेर सारे फ़ोटो एडिटिंग टूल्स मिल जाएंगे। इनमें से कुछ यह हैं– बलेमिश रिमूवल, Cosmetic adjustment, ऑटो फिक्स, डबल एक्सपोज़र इत्यादि।
7). Face tune
Facetune ऐप्प एक अमेजिंग सेल्फी फ़ोटो एडिटर ऐप्प है। इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर करना चाहते हैं? तो Facetune ऐप्प का उपयोग ज़रूर करें। डार्क सर्कल और बलेमिश रिमूवल, ब्राइटेन टीथ एवं नेचुरल मेकअप इत्यादि की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है।
Facetune app से Background को आसानी से बलौर कर सकते हैं। फेस reshape कर सकते हैं। एडवांस्ड एडिटिंग ज़रूरतों को पूरा कर सकता है यह ऐप्प। Facetune ऐप्प प्लेस्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। टॉप फोटो एडिटिंग एप्प्स टॉप फोटो एडिटर ऐप्प best photo editing apps for android in hindi
8). AutoDesk
Auto Desk एक बहुत बढ़िया ऐप्प है और इससे आप अपने फोटोज को अच्छी effect दाल सकते हैं स्केच कर सकते हैं cleen कर सकते हैं। यह play store पर फ्री में उपलब्ध है। अगर आप एक एक अच्छे फ़ोटो एडिटर ऐप्प की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बेहतर सुझाव हो सकता है। अगर आप इस एप्प की सारी features को use करना चाहते हैं तो आपको इसका full version purchase करना पड़ेगा क्योंकि ये अपने कुछ फीचर्स को premium रखती है । वैसे आप इसका फ्री version भी use कर सकते हैं। टॉप फोटो एडिटिंग एप्प्स टॉप फोटो एडिटर ऐप्प best photo editing apps for android in hindi ALT Balaji Kya Hai Aur Ise Kaise Dekhe?
9). Background Eraser
इस एप्प की मदद से अपने photos में backgrounds काफी आसानी से change कर सकते हैं। इसमें आपको ज़्यादा tool तो नही मिलेगी लेकिन अगर backgrounds change करना हो तो ये बहुत अच्छी एप्लीकेशन है। आपको background change करने के लिए ये सबसे बढ़िया अप्प है इसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
10). AirBrush
ये भी कमाल की एप्लीकेशन है इससे आप अपनी फोटोज को beautify कर सकते हैं filters change कर सकते हैं, smooth कर सकते हैं और भी बहुत features हैं इस एप्लीकेशन में जिससे आप अपनी फोटोज को खूबसूरत बना सकते हैं। ये BeautyPlus की ही कंपनी का app है। और इसकी play store पर काफी अच्छी रेटिंग है इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। टॉप फोटो एडिटिंग एप्प्स टॉप फोटो एडिटर ऐप्प best photo editing apps for android in hindi खाताबूक ऐप्प क्या और इसे कैसे चलाएं? - Youpays
निष्कर्ष
ये थे कुछ ऐप्प जिसे लोग फ़ोटो एडिटिंग करने के लिए पसंद कर रहे हैं। बेस्ट फ़ोटो एडिटर ऐप्प के बारे में जानकर आपको कैसा लगा? अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद best photo editing apk top photo editing app for android the top photo editing app