अगर आप एक दुकानदार हैं या फिर आप अगर एक व्यापारी हैं तो आपको आपके ग्राहकों के साथ लेन-देन का हिसाब रखना पड़ता होगा। जिसके लिए आपको एक बड़े से रजिस्टर या बही-खाता के लिए एक कॉपी और कलम की हमेशा जरूरत पड़ती होगी लेकिन क्या हो जब आपको इन सब से छुटकारा मिल जाए और आपको किसी भी तरह का बही-खाता न बनाना पड़े। जी हां आप बिलकुल ऐसा कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल में खाता बुक ऐप्प इनस्टॉल कर के अपने ग्राहकों का सारा हिसाब रख सकते हैं, किसके पास अपने उधार दिया किस्से कितना पैसा लिया और एक खास बात भी है जो आपको आगे पता चलेगी। Khatabook App Wiki khatabook app owner khata book app founder khata book app net worth खाताबूक ऐप्प क्या है khatabook app ke baare me jankari इस तरह का कोई सवाल अगर आपके मन मे आ रहा हो तो आप इस लेख से ये सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
खाताबूक ऐप्प क्या है? What Is Khatabook App In Hindi
Q. खाताबूक ऐप्प क्या है?
Ans. खाताबूक एक भारतीय ऐप्प है जिसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है। खाताबूक मुख्य रूप से किराना दुकानदारों एवं छोटे व्यापारियों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह ऐप्प दुकानदारों एवं व्यापारियों को डिजिटल बही खाता की सुविधा देता है। (खाता बुक ऐप्प क्या है)
इस ऐप्प से दुकानदार एवं व्यापारी अपने ग्राहकों के क्रेडिट एवं डेबिट का हिसाब किताब रख सकते हैं। खाताबूक ऐप्प से SMS एवं WhatsApp के द्वारा ग्राहक को उनका ब्यौरा भेजा जाता है और उन्हें उधार के लिए Reminder भी भेज सकते हैं।
पुराने समय से चली आ रही पद्धति से इतर इसमें दुकानदारों को नोटबुक रखने की ज़रूरत नही होती है और इससे उनका काफी समय भी बचता है। यह ऐप्प ग्यारह भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
खताबूक ऐप्प का ब्यौरा आप पीडीएफ (pdf) format में भी Download कर के Save कर सकते हैं। खाता बुक ऐप्प डाउनलोड, Khatabook app wiki
खाता बूक ऐप्प का ओवरव्यू
खाता बूक ऐप्प Entrepreneurs के लिए एक डिजिटल खाता है जिससे वो अपना उधार एवं लेन देन का हिसाब रख सकते हैं।
मुख्यालय: बैंगलोर, भारत
फोकस: फाइनेंसियल सर्विसेज, पेमेंट सॉफ्टवेयर, Accounting
Legal Name: KhataBook.Inc
कंपनी स्थापित: 2018
प्लेस्टोर: 2016
संपर्क ईमेल:
वेबसाइट: www.khatabook.com
Khata Book App Owner
इस लेख को लिखने से पहले जब मैं Internet पर इस ऐप्प से जुड़े FAQ पढ़ रहा था तब वहां मैंने देखा बहुत सारे लोग खाता बुक ऐप्प ओनर के बारे में पूछ रहे थे।
खाताबूक ऐप्प को वैभव कल्पे ने महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला के देलगूर गाँव में अपने घर पर बैठे बनाया था। लेकिन जब इस ऐप्प को लोगों के द्वारा सराहा जाने लगा तब इसपर रविश नरेश की नज़र पड़ी जो उस समय Housing.com के सह संस्थापक थे और Ktye.ai नामक एक स्टार्टअप चला रहे थे। रविश नरेश ने वैभव कल्पे से संपर्क किया और अपने साथ खाताबूक ऐप्प को एक कंपनी का स्वरूप देने के लिए राजी किया और फिर 2016 में उन्होंने मिलकर इस ऐप्प को प्लेस्टोर पर फिर पब्लिश किया और नया रंग रूप दिया गया।
अभी खताबूक ऐप्प के 1 करोड़ से भी ज़्यादा उपयोगकर्ता हैं। खाता बूक ऐप्प के सीईओ रविश नरेश हैं और वैभव कल्पे डेवलपर हैं जो इस ऐप्प में सभी तरह की तकनीकी समस्याओं को सुलझाते हैं।
How To Use Khata book App खाताबूक ऐप्प कैसे यूज़ करें
khata book app kaise chalaye खाता बूक ऐप्प को चलाना काफी आसान है
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में खाताबूक ऐप्प इनस्टॉल कर लें नीचे बताए गए तरीके से आप खाताबूक ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
■ अब खाताबूक ऐप्प को ओपन करें और अपनी भाषा चुनें, इसमें आपको कई सारी भारतीय भाषाएं मिल जाएंगी जैसे English, हिंदी, हिंगलिश, तमिल, बंगला एवं अन्य।
■ अब मैंने खाताबूक ऐप्प को अंग्रेज़ी में चालू किया है इसलिए यहां पर Start Using KhataBook अंग्रेज़ी में लिखा हुआ आ रहा है इसपर क्लिक करें।
■ तीसरे स्टेप में आपसे मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा उसमे आप अपना Mobile Number डाल कर GET PIN वाले बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
■ अब आपके मोबाइल पर जो ओटीपी (OTP) आया है उसे अगली स्क्रीन पर मंगा जाएगा आप उसमे ओटीपी डाल कर पुष्टि करें।
यदि अपने अपना नंबर उसी मोबाइल में लगा रखा है तब आपको ओटीपी डालने की आवश्यकता नही होगी वह खुद-ब-खुद पुष्टि कर लेगा।
■ आप अब अपने Khatabook ऐप्प के Dashboard पर आ चुके हैं आपको नीचे में दिया गया लाल वाला बटन जिसपे Add Customers लिखा है उसपर क्लिक कर के नए ग्राहकों को जोड़ सकते हैं।
■ ग्राहक का नंबर डालने के बाद You Gave और You Got लिखा हुआ दो बटन आएगा अपने अगर उधार दिया है तब you gave वाले बटन पर क्लिक करें, अगर ग्राहक ने आपको पैसे अदा कर दिए तो Green Color वाले You Got बटन पर क्लिक कर के राशि लिखें जितना Transaction हुआ है।
■ अगली स्क्रीन पर आपसे ग्राहक को SMS भेजने के संबंध में पूछा जाएगा तो आप वहां से फ्री में SMS के ज़रिए ग्राहक को inform कर सकते हैं।
इस ऐप्प को किस तरह के व्यवसाय के लिए उपयोग किया जा सकता है
मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रोनिक शॉप, हार्डवेयर की दुकान,
किराना दुकान, जनरल स्टोर, ग्रोसरी स्टोर,
बेकरी, स्नैक्स और जूस शॉप,
ज्वेलरी शॉप, मेडिकल स्टोर, लोकल फार्मसी
कपड़े की दुकान, दर्ज़ी, पान की दुकान, चाय की दुकान
How To Download Khata book App खाताबूक ऐप्प कैसे डाउनलोड करें
खाता बुक ऐप्प एंड्राइड मोबाइल के लिए उपलब्ध है और KhataBook ऐप्प को कोई भी Android Device उपयोगकर्ता अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकता है।
KhataBook App Playstore पर मुफ्त में उपलब्ध है। KhataBook App Download करना बहुत ही आसान है आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो लार के आसानी से KhataBook App Download कर सकते हैं।
■ सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में प्लेस्टोर को खोलें
■ अब सर्च बार मे KhataBook टाइप करें और एंटर करें
■ KhataBook App का लोगो देखें और उसपर क्लिक करें
■ KhataBook App Icon के नीचे दिए गए इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लें।
■ अगर आप उतनी मेहनत नही करना चाहते तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के सीधे प्लेस्टोर पर चले जाएंगे और फिर वहां से आप आसानी से KhataBook ऐप्प इनस्टॉल कर सकते हैं।
Go To Playstore
Khata book apk download खाताबूक ऐप्प डाउनलोड करना है khata book app download karna hai
Features Of KhataBook App In Hindi खाताबूक ऐप्प के कुछ खास फ़ीचर्स
खाता बूक ऐप्प में उपलब्ध कुछ फ़ीचर्स को मैं यहां पर बताने की कोशिश करूंगा कि KhataBook App में क्या क्या फ़ीचर्स हैं। Features Of KhataBook App In Hindi
■ अपने ग्राहकों को प्रत्येक खरीदारी पर मुफ्त SMS Update भेजना।
■ उधार का दिनांक सेट कर के Reminder भेजना।
■ अपने ग्राहकों को WhatsApp पर Reminder भेजना।
■ KHATA BOOK APP डिलीट हो जाने पर भी सारा बही खाता ऑनलाइन बैकअप के द्वारा वापस आ जाना।
■ ग्राहकों का हिसाब किताब का ब्यौरा पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करना।
■ कई Phone Number पर एक ही khatabook id से लॉगिन कर सकते हैं।
■ Applock का उपयोग कर अपने ग्राहकों के ब्यौरे को संरक्षित रख सकते हैं, कोई भी आपके बही खाता के साथ गलत नही कर सकता।
■ कभी भी, कहीं भी उधार खाता जोड़ सकते हैं और नगद प्राप्ति की सूचना जोड़ सकते हैं।
■ यह ऐप्प 100% फ्री है और सुरक्षित है।
khata book kya hota hai, khata book app kya hai,
निष्कर्ष
खाताबूक ऐप्प कैसे चलाते हैं, खाताबूक ऐप्प क्या है, खाताबूक ऐप्प के ओनर का नाम क्या है, खाताबूक ऐप्प विकी, खाताबूक ऐप्प क्या होता है, खाताबूक ऐप्प डाउनलोड कैसे करें, खाताबूक ऐप्प के फ़ीचर्स।
इस लेख में अपने इन सभी बातों के बारे में जाना है, Khatabook app के ऊपर आपकी क्या राय है आप अपना सुझाव हमारे साथ कमेंट के द्वारा साझा कर सकते हैं।