आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप बिना नेटवर्क के किसी भी मोबाइल पर कॉल कैसे करें? यानि अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है फिर भी आप हमारे द्वारा बताए गए ऐप्स की मदद से फ्री में वॉइस कालिंग का मज़ा ले सकते हैं। Mobile Me Bina Network Calling Kaise Kare, बिना Network के Mobile Se Call कैसे करते है, मोबाइल में नेटवर्क न हो तब कॉल कैसे करें, वाई फाई से कॉल कैसे करें, Libon App से बिना Network Mobile Se Call कैसे करें ?
अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है, आप कहीं गये हों और आपके मोबाइल का नेटवर्क ही गायब हो गया तब इस हालत में चाह कर भी कोई कॉल नहीं किया जा सकता है। लेकिन आपको इस लेख में जो जानकारी दी जायेगी जिसकी मदद से आप मोबाइल में बिना नेटवर्क के ही कॉल कर पाएंगे। सबसे ज़रूरी बात इस लेख में हम जो जानकारी प्रदान कर रहे हैं उसकी मदद से आप अपने Mobile Me Bina Network Ke Call Kar पाएंगे लेकिन इसमें एक लिमिट है और वह ये है कि आपको इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए Wifi से कनेक्टेड रहना होगा, अगर आप इस जानकारी को पाना चाहते हैं तो पूरा लेख पढ़ें अन्यथा आप इससे रिलेटेड हमारा दूसरा लेख भी पढ़ सकते हैं।
सीधे टॉपिक पर जाएं
●Bina Network Ke Calling Kaise Kare [ 10 Apps ]
●बिना सेल्युलर नेटवर्क के कॉल करने वाले ऐप्स की सूची
●बिना सेल्युलर नेटवर्क के कॉल करने वाले ऐप्स की सूची
●1. Voico App Ki Madad Se Bina Cellular Network Ke Call Kaise Kare - वॉइसो ऐप्प की मदद से बिना सेल्युलर नेटवर्क के कॉल कैसे करें
● 2. TextNow Ki Madad Se Bina Network Ke Call Kaise Karen - टेक्स्टनाऊ की मदद से बिना नेटवर्क के कॉल कैसे करें
●3. Libon App Se Bina Network Kr Call Kaise Kare - लिबन ऐप्प से बिना नेटवर्क कॉल कैसे करे ●4. Imo से बिना नेटवर्क कॉल कैसे करें - IMO se bina network call kaise karen
●Conclusion
Related:
Bina Network Ke Calling Kaise Kare [ 10 Apps ]
आप हमारे द्वारा बताए गए ऐप्स की मदद से वाईफ़ाई के ज़रिये कॉल कर सकते हैं, और इसमें आपको सेल्युलर Network की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। How to send text message without a sim card?, SIM Card Ke Bina Call Kaise Kare, Free Call Kaise Kare, Internet Se Call Kaise Kare।
बिना सेल्युलर नेटवर्क के कॉल करने वाले ऐप्स की सूची
1 Voico
2 TextNow
3 Whatsapp
4 Facebook Messenger
5 imo
6 Hike Messenger
7 True Caller
8 Libon Call
9 Knowlarity.com
10 IndyCall
ऊपर बताये गये सभी ऐप्स की मदद से आप बिना Cellular Network के कॉल कर सकते हैं बिना किसी प्रकार का भुगतान किए। तो सबसे पहले जानते हैं हमारे पहले ऐप्प के बारे में
1. Voico App Ki Madad Se Bina Cellular Network Ke Call Kaise Kare - वॉइसो ऐप्प की मदद से बिना सेल्युलर नेटवर्क के कॉल कैसे करें
Voico App से आप बिना Cellular Network के कॉल कर सकते हैं यह एक इंटरनेशनल कालिंग एवं मैसेजिंग ऐप्प है। इस ऐप्प के द्वारा आप बहुत सारे अलग अलग देशों में कॉल कर सकते हैं। इस ऐप्प की कई खासियत है जो इसे एक अच्छा कालिंग ऐप्प बनाता है।
Voico App के फ़ीचर्स
Free Call [ No Cost ]
इस ऐप्प के मदद से आप बिलकुल मुफ्त में कॉल कर सकते हैं, और बिना Cellular Network के कॉल करने का यह एक अच्छा ऐप्प है, इससे आप कहीं भी कॉल कर सकते हैं बस आपको किसी भी तरह से इंटरनेट से कनेक्टेड रहना होगा।
Clear Video Call
इस ऐप्प की मदद से आप बिलकुल बढ़िया क्वालिटी में वीडियो कॉलिंग का मज़ा ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन में वीडियो क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिससे यह एक शानदार वीडियो कॉलिंग का अनुभव प्रदान करता है।
Call Recording Feature
Voico App की मदद से आप अपने कॉल को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं यह एक बढ़िया फीचर है जहाँ हमें अन्य एप्प्स पर अपने कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए अलग से ऐप डाउनलोड करना पड़ता है लेकिन इस ऐप्प में in built कॉल रिकॉर्डिंग फीचर है।
Free Language Translation
यह सबसे अच्छा फीचर है अगर आप किसी फोरेनर दोस्त से बातें कर रहे हैं तब ये फीचर आपके बहुत काम आएगा।
क्योंकि कम्युनिकेशन के दौरान सबसे बड़ी समस्या यही आती है लोगों के साथ, और इस समस्या का समाधान भी इस एप्प में है।
Notes Aur Text Send Karne Ka Feature
इस ऐप्प की मदद से आप अपने दोस्तों को टेक्स्ट भेज सकते हैं, इमेजेज़ भेज सकते हैं, डॉक्यूमेंट इत्यादि भेज सकते हैं।
वॉइसो ऐप्प को इनस्टॉल कैसे करें ?
वॉइसो ऐप्प को आप एंड्राइड और IOS दोनों के लिए डाउनलोड कर सकते हैं, और इसे डाउनलोड करना बिलकुल मुफ्त है।
डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप्प में लॉगिन करने के बाद इसका उपयोग कर सकते हैं इसमें लॉगिन करने का दो तरीके है एक मोबाइल नंबर के साथ एवं दूसरा बिना मोबाइल नंबर के।
2. TextNow Ki Madad Se Bina Network Ke Call Kaise Karen - टेक्स्टनाऊ की मदद से बिना नेटवर्क के कॉल कैसे करें
टेक्स्ट नाउ की मदद से आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं। इस ऐप्प से कॉल करने की लिए Cellular Network की ज़रुरत नहीं पड़ती है। यह ऐप्प मुझे सबसे अच्छा लगता है फ्री में बिना नेटवर्क के कॉल करने के लिए।
इस एप्लीकेशन के मुख्य फ़ीचर्स
इस ऐप्प में तो वैसे बहुत सारे फ़ीचर्स हैं लेकिन जो मुख्य फ़ीचर्स हैं वो यहां पर बताया जा रहा है।
Bina Mobile Network Ke Calling [ Wifi Ke Through ]
इस एप्लीकेशन की मदद से आप कही भी और किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त में, इस एप्लीकेशन में आप अपने मोबाइल में मोबाइल नेटवर्क न रहने पर भी किसी को कॉल किया जा सकता है आपको बस एक Wifi से कनेक्टेड रहना होता है।
Group Texting ग्रुप में मैसेज भेज सकते हैं
एकसाथ कई लोगों को टेक्स्ट मैसेज कैसे भेजें? Group me massage kaise bheje?, Bina Mobile Network Ke Wifi Se Massege Kaise Bheje
तो इन सब सवालों का जवाब है TextNow ऐप्प का उपयोग। आप इस एप्लीकेशन की मदद से किसी भी व्यक्ति को टेक्स्ट भेज सकते हैं और ग्रुप में भी टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं।
Call Conference कॉल कांफ्रेंस
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ कॉल कांफ्रेंस का मज़ा भी ले सकते हैं। दोस्तों के साथ प्रैंक कॉल का भी मज़ा आप ले सकते हैं। दोस्तों को प्रैंक कर के कैसे बेवकूफ बनायें? इसकी अधिक जानकारी इस लेख में पढ़ें।
अगर आप अपने परिवार के लोगों से बात कर रहे हैं और आपके परिवार के सदस्य एक दूसरे से दूर हैं तब इस मामले में कॉल कांफ्रेंसिंग आपके और आपके पूरे परिवार को साथ जोड़ता है।
Fake Mobile Number नकली मोबाइल नंबर से बिना नेटवर्क के कॉल कैसे करें
फेक नंबर से किसी को कॉल कैसे करें इसके ऊपर यहाँ पहले से एक लेख लिखा हुआ है आप उसे पढ़ें --यहाँ से पूरा डिटेल में पढ़ें--
टेक्स्ट नाउ ऐप्प की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को अपना नंबर छुपा कर कॉल कर सकते हैं, और बेवक़ूफ़ बना सकते हैं।
TextNow कैसे इनस्टॉल करे - How To Install TextNow Application
TextNow ऐप्प प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है आप प्ले स्टोर से एंड्राइड के लिए इस ऐप्प को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Libon App Se Bina Network Kr Call Kaise Kare - लिबन ऐप्प से बिना नेटवर्क कॉल कैसे करे
Libon App से बिना Network Mobile Se Call कैसे करें ? लिबन ऐप्प एक International Calling Application है। जिसकी मदद से हम Without Network mobile Se Call कर सकते है। लिबन ऐप्प एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।
Libon App VoIP के माध्यम से चलता है, जिसका अर्थ होता है Voice Over Internet Protocol और इसके लिए इसे मोबाइल नेटवर्क की ज़रुरत नहीं पड़ती है।
इस ऐप्प से आप वाईफ़ाई के इस्तेमाल से कॉल कर पाएंगे
ये Wifi Imternet के Use करती है। जिससे आप बिना Network के Mobile Se Call कर सकते है।
Libon App Ke Features - लिबन ऐप्प के फ़ीचर्स
लिबन ऐप्प में बहुत सारे आकर्षक फ़ीचर्स उपलब्ध हैं। इस ऐप्प के द्वारा आप अपने किसी भी दोस्त को मोबाइल नेटवर्क के बिना भी कॉल कर पाएंगे। इस ऐप्प के मुख्य फीचर नीचे बताए गये हैं।
कॉल रेकॉर्डिंग की सुविधा - Call Recording Feature
लिबन ऐप्प में आप किसी भी कॉल का रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप की जरूरत नही होगी। लिबन ऐप्प का ये गुण इसे एक अच्छे और बेहतर कालिंग ऐप्प के रूप में पहचान दिलाता है।
रिसीव करने वाले को लिबन ऐप्प इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं
लगभग सभी कालिंग ऐप्प को इस्तेमाल करने के लिए दोनों तरफ के लोगों को ऐप्प इनस्टॉल करना पड़ता है जैसे आप अगर Whatsapp से ही अपने किसी दोस्त को कॉल करते हैं तो आपके दोस्त के मोबाइल में भी व्हाट्सएप्प का इनस्टॉल होना ज़रूरी होता है लेकिन इस ऐप्प की मदद से आप अपनी इस समस्या का समाधान पा सकते हैं।
लिबन ऐप्प से आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं चाहे उसके पास यह ऐप्प इनस्टॉल हो या न हो, फिर आप अपने मोबाइल से Without Network Calling कर पाएंगे।
और लिबन ऐप्प का यही फीचर इसे सबसे खास बनाता है।
वाईफ़ाई से कॉल करने की सुविधा
इस ऐप्प से आप अपने मोबाइल से बिना नेटवर्क के कॉल कर सकते हैं ये तो आपको पता ही है। यह ऐप्प मुझे सबसे अच्छा कालिंग ऐप्प लगता है Bina Network Ke Voice Calling Karne Ke Liye आप किसी ऐप्प का उपयोग करें या न करें लेकिन इस ऐप्प को ज़रूर इस्तेमाल कर के देखें।
कॉल रिकॉर्डिंग - Call Recording Feature
Libon App से आप अपने मोबाइल के द्वारा किये गए सभी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालाँकि यह फीचर ऊपर बताये गये ऐप्पस में भी है। Libon App
दुनिया के 140 देशों में कॉल कर सकते हैं
Libon app से आप पूरी दुनिया में 140 देशों में कॉल कर सकते हैं। इस एप्प की यह एक बहुत बड़ी खासियत है जोकि इसे एक बहुत अच्छा कालिंग ऐप्प बनाता है। बिना नेटवर्क के कालिंग करने का यह काफी अच्छा ऐप्प माना जाता है। यह ऐप्प प्लेस्टोर पर 10M से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
Libon App Install Kaise Karen - लिबन ऐप्प इनस्टॉल कैसे करें
लिबन ऐप्प प्लेस्टोर पर फ्री में उपलब्ध है आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं। यह ऐप्प Ios के लिए भी फ्री में उपलब्ध है।
एंड्राइड के लिए डाउनलोड करने के लिए
यहाँ क्लिक करें
आईओएस के लिए
यहाँ क्लिक करें
4. Imo से बिना नेटवर्क कॉल कैसे करें - IMO se bina network call kaise karen
imo एक इंटरनेशनल कालिंग ऐप्प है आप इस ऐप्प की मदद से कहीं भी कॉल कर सकते हैं। imo बिलकुल Facebook और Whatsapp की तरह ही एक एप्लीकेशन है इस एप्प से आप text message, Video, Audio इत्यादि भेज सकते हैं। इसमें फेसबुक और व्हाट्सएप्प की तरह आप story लगा सकते हैं और भी बहुत कुछ है इस ऐप्प में।
imo खासकर वीडियो कॉलिंग के लिए जाना जाता है क्योंकि इसमें वीडियो की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। और इसका कनेक्टिविटी भी बहुत फ़ास्ट है।
तो ये थी imo के बारे में थोड़ी सी जानकारी अब जानते हैं इसके ख़ास फ़ीचर्स के बारे में।
imo के फ़ीचर्स - imo ke features kya kya hain
imo एक बहुत अच्छा वीडियो कॉलिंग ऐप्प है, जिसके जरिये आप अच्छी गुणवत्ता का वीडियो कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।
Whatsapp और facebook की तरह आप इसपे भी Group बना सकते हैं जिसमे एक साथ काफी लोग जुड़ सकते हैं।
Whatsapp और facebook की तरह imo पर भी स्टेटस और स्टोरी डाल सकते हैं साथ ही लाइव स्टेटस भी डालने की सुविधा इस ऐप्प में दी गयी है।
imo पर आप Unlimited Text Messaging कर सकते है, और Sticker के जरिये अपनी भावनाएँ भी व्यक्त कर सकते है, imo में 100 से ज्यादा फ्री Sticker उपलब्ध है।
imo से आप जितना चाहें text भेज सकते हैं और चैटिंग को और भी अच्छा बनाने के लिए इस ऐप्प में emoji एवं stickers काफी काम आते हैं। इस ऐप्प में बहुत सारे स्टिकर्स फ्री में उपलब्ध होते हैं। एक और खास बात इससे आप फाइल शेयरिंग भी कर सकते हैं।
imo से पैसा भी कमा सकते हैं इसके लिए आप imo इंस्टॉल करें आपको पता चलेगा।
Conclusion
इस लेख में अपने Without Network Ke Call Kaise Kare इसकी जानकारी प्राप्त की है आशा है आपको अच्छा लगा होगा। इस लेख में हमने Libon app से बिना नेटवर्क कॉल कैसे करे, TextNow के ज़रिये कॉल कैसे करे, imo के ज़रिये कॉल कैसे करे और वॉइसो ऐप्प से कॉल कैसे करे इसकी जानकारी मिली है।
एक बात जो आपको जानना ज़रूरी है वह यह है लिबन ऐप्प और टेक्स्ट नाउ आप पूरी तरह से फ्री नहीं है इसके लिए आपको पैसा देना होगा