WhatsApp Status Bina Seen Kiye Dekhen
व्हाट्सएप्प स्टेटस कैसे देखें बिना किसी को पता चले।
आप Whatsapp तो ज़रूर इस्तेमाल करते होंगे। इससे हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से contact कर सकते हैं ।
व्हाट्सऐप्प आजकल हर रोज़ नया नया features लांच कर रहा है और इसी का एक feature Live Status भी है
जिसमे हम लोग कोई भी Video, Image या फिर कोई Text ऐड कर सकते हैं और ये status 24 घंटे बाद अपने आप delete हो जाता है। कई बार हम किसी बन्दे का Status उसे पता चले बिना देखना चाहते हैं या फिर आपको उसका Status नही देखना हो लेकिन उसने कोई अच्छा सा वीडियो, इमेज या , टेक्स्ट डाला है जो मुझे देखना है लेकिन उसे पता चले बिना देख नही सकते।
व्हाट्सऐप्प आजकल हर रोज़ नया नया features लांच कर रहा है और इसी का एक feature Live Status भी है
जिसमे हम लोग कोई भी Video, Image या फिर कोई Text ऐड कर सकते हैं और ये status 24 घंटे बाद अपने आप delete हो जाता है। कई बार हम किसी बन्दे का Status उसे पता चले बिना देखना चाहते हैं या फिर आपको उसका Status नही देखना हो लेकिन उसने कोई अच्छा सा वीडियो, इमेज या , टेक्स्ट डाला है जो मुझे देखना है लेकिन उसे पता चले बिना देख नही सकते।
किसी भी व्यक्ति की व्हाट्सएप्प स्टोरी देखें बिना उसे पता चले। व्हाट्सएप्प पे ऐसा करना बिलकुल आसान है और इसी बात की जानकारी इस लेख में दी गयी है।
किसी को पता चले बिना उसका व्हाट्सएप्प स्टोरी कैसे देखें?
जब भी हम अपने किसी Contact का स्टेटस चेक करते हैं तो उसको पता चल जाता है, कि आपने उसका स्टेटस देखा है। मैं जो तरीका बताने वाला हूँ उससे आप Status चेक कर के भी
उसे नही पता चलेगा की अपने उस बन्दे का status देखा है,
की आप कैसे किसी का status बिना उसको पता चले seen कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करके आप भी बिना किसी को पता चले उसका स्टेटस देख सकते हैं।
उसे नही पता चलेगा की अपने उस बन्दे का status देखा है,
की आप कैसे किसी का status बिना उसको पता चले seen कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करके आप भी बिना किसी को पता चले उसका स्टेटस देख सकते हैं।
1). सबसे पहले आप अपना Whatsapp ओपन करें और फिर
2). अब आपको व्हाट्सएप्प ओपन करते ही एक ऑप्शन मिलेगा Status का जहाँ से आप
सबका स्टेटस देख सकते हैं
सबका स्टेटस देख सकते हैं
3). CHAT, STATUS और CALLS का ऑप्शन मिलेग जिसमे से आपको status का
ऑप्शन choose करना है।
ऑप्शन choose करना है।
4). अब आप स्टेटस में जाएं
5). स्टेटस ओपन करते ही ऊपर में तीन डॉट्स दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना है।
6). Three डॉट्स पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन मिलेगा status privacy और settings
7). यहाँ पर आपको Setting पर क्लिक करना है।
8). सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको एकाउंट का ऑप्शन मिलेगा जिसे क्लिक कर दें।
9). अब आपको एक Privacy का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करें
10). अब आप जैसे ही Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको कुछ और options मिलेगा
आपको स्क्रीन थोड़ा नीचे स्लाइड करना है फिर नीचे में एक ऑप्शन दिखेगा
Read Recipts इसपर क्लिक करें और इसे ऑफ कर दें।
आपको स्क्रीन थोड़ा नीचे स्लाइड करना है फिर नीचे में एक ऑप्शन दिखेगा
Read Recipts इसपर क्लिक करें और इसे ऑफ कर दें।
Now enjoy अपने अपनी सारी सेटिंग कर ली है अब आप किसी का भी स्टेटस देखेंगे तो उसको पता नही चलेगा। अगर अपने ऊपर दिया गया सारा स्टेप्स सही से follow किया है तो आपको अब कुछ भी करने की ज़रुरत नही है।
यहाँ पर WhatsApp में किसी का भी status देखें उसे पता चले बिना की जानकारी दी गयी है
अगर आपको ये अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट कर के बताएं और अगर आपके पास और
कोई व्हाट्सएप्प की ट्रिक है तो मेरे साथ शेयर करें।
अगर आपको ये अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट कर के बताएं और अगर आपके पास और
कोई व्हाट्सएप्प की ट्रिक है तो मेरे साथ शेयर करें।
Related To This:
व्हाट्सएप्प के डिलीटेड मैसेज कैसे देखें
ये ट्रिक तो वाकई बहुत बढ़िया है।
जवाब देंहटाएंऔर आपके समझाने का तरीका भी अच्छा है लेकिन आप और इम्प्रूवमेंट लाइए अपनी लेखनी में😊