वर्किंग प्रोफेशनल हों या कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट इस लेख में कुछ ऐसे टॉप 5 एजुकेशनल मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया गया है जिनका इस्तमाल करके आप अपनी स्किल्स और नॉलेज बढ़ा सकते हैं। एंड्रॉयड फोन के लिए टॉप 5 एजुकेशनल ऐप [स्किल बूस्ट]।
कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन एजुकेशन में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। एप्सटोर तथा प्लेस्टोर पर बहुत सारे ऐसे बेस्ट एजुकेशनल ऐप्स मौजूद हैं। इस लेख में हम Neet, IIT , UPSC या अन्य कंपीटीटिव एग्जाम की कोचिंग ऐप्स के बारे में नहीं बताएंगे। बल्कि सेल्फ हेल्प और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस होगा।
1. Udemy: Online Video Course And Classes
Udemy एक ऑनलाइन लर्निंग ऐप है। इस ऐप पर कोडिंग, प्रोग्रामिंग, वीडियो एडिटिंग, मार्केटिंग, आर्ट्स, मैथेमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, ड्रॉइंग, एनीमेशन, वेब डेवलपमेंट, फिजिकल साइंसेज, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग एवं हजारों अलग अलग कोर्सेज मिल जायेंगे। Udemy टॉप 5 एजुकेशनल ऐप में से एक है।
Udemy वर्किंग प्रोफेशनल के लिए ज्यादा बेहतर साबित होता है। स्टूडेंट्स भी udemy के ऊपर मैथमेटिक्स, फिजिक्स, हिस्ट्री, केमिस्ट्री इत्यादि के कोर्सेज ले सकते हैं। बताते चलें कि Udemy पर कुछ कोर्सेज फ्री होते हैं तो कुछ paid होते हैं।
2. edX Harward, IIT, IIMB courses
एडएक्स कॉलेज और हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है। Edx MIT और Harward द्वारा बनाया गया एक MOOC (Massive open online course) प्रोवाइडर है। edx विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अनेक कोर्सेज लाता है जो free तथा paid होते हैं।
Edx का मकसद उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा हर जगह और हर किसी को पहुंचाना, शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्नति प्रदान करना तथा शोध के द्वारा एडवांस्ड टीचिंग और लर्निंग स्किल को बढ़ावा देना। Edx पे 3600 से भी ज्यादा अलग अलग टॉपिक्स के कोर्सेज मौजूद हैं। पूरी दुनिया के 160 से भी ज्यादा देश के लोग edx से हर दिन कुछ न कुछ सीखते हैं।
3. Coursera by Google
कोरसेरा प्रसिद्ध ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है। यहां पर ढेरों फ्री कोर्सेज, शॉर्ट सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स और ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स मिलते हैं। टॉप 5 एजुकेशनल ऐप की लिस्ट में Coursera का नाम आता है।
Coursera को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसरों ने मिलकर बनाया था। कोरसेरा हजारों कोर्सेज 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और कंपनियों के साथ मिलकर ऑफर करता है। जैसे येल यूनिवर्सिटी, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, पेंसिलवेनिया और कंपनी जैसे गूगल, अमेजन, फेसबुक इत्यादि। Coursera के माध्यम से आप अपने अनुसार जो भी सीखना चाहें वो सिख सकते हैं वो भी मुफ्त में लेकिन सर्टिफिकेट लेने के लिए पैसे देने होंगे।
4. Duolingo
अलग अलग भाषाएं सीखने के लिए Duolingo सबसे अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को मदद से कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी के साथ इंग्लिश, स्पेनिश, हिंदी, मैंडरिन, अरबी, फ्रेंच तथा अन्य भाषाएं सीख सकते हैं। डुओलिंगो के 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। Duolingo ने एक Duolingo English Test बनाया है जिसका इस्तमाल आप IELTS या इस जैसे इंग्लिश profanity test के स्थान पर कर सकते हैं, यह काफी सुविधाजनक और काम खर्चे में हो जाता है।
डुओलिंगों बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है और आप कोई भी भाषा सीख सकते हैं वो भी बिना एक पैसा खर्च किए हुए, चाहे कंप्यूटर में आप इसे प्रयोग करें या मोबाइल में। Duolingo किसी भी संस्थान के लिए भी अपनी सेवाएं बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध करवाता है।
5. Programming Hub
प्रोग्रामिंग हब एप्लीकेशन की मदद से मोबाइल से कोडिंग सीखा जा सकता है और यह app फ्री में प्लेस्टर पर उपलब्ध है। इस app पर कोडिंग के कोर्सेज मुफ्त में तथा शुल्क के साथ उपलब्ध होते हैं। हमने मोबाइल से फ्री में HTML सीखने के बारे में पहले बात की है। Programming Hub application को यूज करना आसान और सिंपल है।
हमने इस ब्लॉग में Top 5 Educational Apps For Android In Hindi के बारे में बताया है। इस लेख में हमने कोशिश की है की हर फील्ड के एप्लीकेशन के बारे में बताया जाए। जैसे Udemy वर्किंग लोगों के लिए काफी मददगार साबित होता है, edX College students के बहुत काम आता है। Coursera के माध्यम से आप सर्टिफिकेट कोर्सेज या बैचलर और मास्टर्स की डिग्री ले सकते हैं, Duolingo फन के साथ साथ भाषा सीखने से लिए सबसे आसान और मुफ्त app है और programming Hub मोबाइल फोन से ही कोडिंग सीखने में मदद करता है।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न
सवाल ➤ edX क्या है?जवाब ➤ एडएक्स कॉलेज और हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है। Edx MIT और Harward द्वारा बनाया गया एक MOOC (Massive open online course) प्रोवाइडर है। edx विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अनेक कोर्सेज लाता है जो free तथा paid होते हैं।
सवाल ➤ Udemy क्या है?जवाब ➤ Udemy एक ऑनलाइन लर्निंग ऐप है। इस ऐप पर कोडिंग, प्रोग्रामिंग, वीडियो एडिटिंग, मार्केटिंग, आर्ट्स, मैथेमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, ड्रॉइंग, एनीमेशन, वेब डेवलपमेंट, फिजिकल साइंसेज, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग एवं हजारों अलग अलग कोर्सेज मिलते हैं।
सवाल ➤ Programming Hub क्या है?जवाब ➤ प्रोग्रामिंग हब एप्लीकेशन की मदद से मोबाइल से कोडिंग सीखा जा सकता है और यह app फ्री में प्लेस्टर पर उपलब्ध है। इस app पर कोडिंग के कोर्सेज मुफ्त में तथा शुल्क के साथ उपलब्ध होते हैं।