आज का जमाना इंटरनेट का जमाना है। हम-आप हर आदमी social media का इस्तेमाल करता है, हमारे भारत में भी ये social networks काफी प्रचलित हैं eg: Facebook, Whatsapp, Twitter, Pinterest, Instagram, Twitter, LinkedIn, Snapchat, Telegram, imo, Skype, Duo etc.
Whatsapp काफी Popular Social Network है, और इसके users भी बहुत हैं । सभी लोग जानते हैं कि व्हाट्सएप्प Mobile Number से चलाया जा सकता है, लेकिन यहाँ पर आपको बताया जायेगा की Landline Number से whatsapp कैसे चलायें, How To Run Whatsapp Using Landline Number In Hindi.
यहाँ पर आपको step By Step complete प्रोसेस बताया जायेगा की कैसे Whatsapp को landline number के through चला सकते हैं, या WhatsApp Landline Number से कैसे चलाएँ, नीचे scroll कर के पोस्ट पूरा पढ़ें और जानकारी हासिल करें।
WhatsApp क्या है?
सबसे पहली बात की WhatsApp है क्या और WhatsApp शब्द का मतलब क्या है? इसका मतलब होता है 'क्या हाल है' या 'कैसे हो' क्या हाल चाल है' यानि एक तरह से इसका मतलब लोगों का खैरियत पूछना हुआ।
इसके मालिक कौन हैं - यह Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी है जिसे 24 February 2009 में 'जॉन क्रूम और ब्रायन एक्शन' नमक दो लोगों ने बनाया था, और बाद में इसे Facebook ने 19 अरब डॉलर में 19 february 2014 में ख़रीद लिया था।
यह Android, iOS और वेब वर्शन में उपलब्ध है। इसको चलाने के लिए आपके पास Mobile Number या Landline Number का होना ज़रूरी है
WhatsApp को लैंडलाइन नंबर के ज़रिये कैसे चलाएं?
Social Networks का नाम आते ही Whatsapp का नाम हमारे दिमाग़ में आता है, और हम इसका इस्तेमाल भी बहुत करते हैं, लेकिन कई बार हम अपना मोबाइल नंबर सभी को नहीं देना नहीं चाहते या आपके ऑफ़िस का काम रहता है तो ऐसे में ज़ाहिर है की Whatsapp की ज़रुरत पड़ती ही होगी लेकिन ऑफ़िस के काम के लिए आप अपना नंबर क्यों दें, लगभग सभी के Offices में लैंडलाइन होता ही है, और ये पोस्ट पढ़ कर आप जान जायेंगे की लैंडलाइन नंबर से व्हात्सप्प कैसे चलाएँ तो आपका काम काफी आसान ही जायेगा।
पिछले पोस्ट में बताया गया था की बिना नंबर के व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं और इस पोस्ट में बताया जाएगा की लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं
पिछले पोस्ट में बताया गया था की बिना नंबर के व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं और इस पोस्ट में बताया जाएगा की लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं
WhatsApp Landline Number के Through इस्तेमाल करने के लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है बस एक मोबाइल की ज़रुरत पड़ेगी जिसमे आपने WhatsApp को install करना है, और एक लैंडलाइन Number बस इतनी चीज़ों की ज़रुरत है। आप चाहें तो एंड्राइड या आई ओ इस Device का use कर सकते हैं लैंडलाइन नंबर से whatsapp चलाने के लिए।
Landline Number से WhatsApp कैसे चलायें Steps:
स्टेप 1:
सबसे पहले आप एक Android या iOS device या कोई डिवाइस जिसमे whatsapp सपोर्ट करता हो, लें जिसमे आप WhatsApp Run करना चाहते है, और एक Landline Number जो चालू हो यानि कि वह work करता हो।
Step 2:
अब आप अपने Android या ios device में या किसी भी Device जिसमे whatsapp सपोर्ट करता हो उसमे WhatsApp Business एप्लीकेशन को Install करें, उसके बाद इस Application को ओपन करें।
Step 3:
अब आपको application ओपन करने के बाद Country Code चुनना है, और उसके बाद 10 Digits का मोबाइल नंबर डालने को कहा जायेगा, इसी जगह पर आपको अपना Landline Number डाल देना है। और फिर उसके बाद, वेरीफाई बटन पर Click करें।
Step 4:
एप्लीकेशन में वेरिफिकेशन SMS या Calling के ज़रिये होता है, चुकी आपने landline number का इस्तेमाल किया है इसलिए SMS तो आयेगा नहीं, पहले यह ऐप्प SMS ही भेजता है, अब आपको थोड़ा Wait करना है करीब एक मिनट के बाद SMS resend और Call का बटन फिर से Active हो जाता है और अब आपको Call के बटन पर click कर देना है।
Step 5:
आप Call का ऑप्शन click कर देंगे उसके बाद आपके Landline Number पर कॉल आयेगा जिसमे आपको 6 Digits वाला Verification Code बताया जायेगा। अब आप ये कोड डालकर Verify कर लें, और बस हो गया आपका Landline Number से Whatsapp चालू।
एंड्राइड मोबाइल के लिए टॉप 5 फाइल शेयर करने वाले ऍप्लिकेशन्स
निष्कर्ष
आपको इस पोस्ट में बताया गया है कि Whatsapp को Landline Number के ज़रिये कैसे चलाएँ, आपको इसका कम्पलीट प्रोसेस बताया गया है।
अब आप मज़े लीजये अपने नए whatsapp का जो आपने अपने Landline Number से बनाया है, साथ ही पोस्ट को शेयर करना न भूलें।
fake number se whatsapp kaise chalaye, dusre number se whatsapp kaise chalaye, unknown number se whatsapp kaise chalaye, 2 number se whatsapp kaise chalaye,
bina number se whatsapp kaise chalaye
bina number se whatsapp kaise chalaye