WhatsApp के ये Upcoming फ़ीचर्स जिसे इस्तेमाल कर के आप बन जाएंगे WhatsApp चैटिंग एक्सपर्ट।
Instant Messaging App Whatsapp में जल्द ही बहुत सारे नए नए फ़ीचर्स आने वाले हैं। इन फ़ीचर्स का उपयोग आपके Chatting के अनुभव को काफ़ी मज़ेदार बनाएगा। व्हाट्सएप्प जिसे Facebook Own करती है हमेशा अपने Users के लिए नए नए Features को पेश करती रहती है।
जैसे Whatsapp Dark Mode, Story Status, Contact Scan, Group Calling, Delete For Everyone इत्यादि फीचर व्हाट्सएप्प पर पहले से नही थे ये सभी फ़ीचर्स कंपनी ने धीरे धीरे अपने उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध करवाया है।
इन सबके अलावा WhatsApp अब और भी नए फीचर आने वाले हैं फिलहाल जो अपकमिंग फ़ीचर हैं उनकी बात करते हैं।
WhatsApp के आने वाले फ़ीचर्स / WhatsApp New Features
Whatsapp समय समय और अपने यूज़र्स को Chatting का बढ़िया अनुभव प्रदान करवाने के लिए नए फीचर्स को पेश करता है। WhatsApp हमेशा Smartphones के लिए WhatsApp New Features की टेस्टिंग करता है जिसमें से कुछ बीटा वर्शन के लिए उपलब्ध करवा दिया जाता है।
आइए अब जानते हैं कि अब Whatsapp अपने यूज़र्स को कौन कौन से नए फीचर्स प्रदान करने वाला है। Top 10 Upcoming Whatsapp Features.
टैग्स: WhatsApp video chat Whatsapp new features WhatsApp upcoming features whatsapp features facebook
WhatsApp Rooms For Video Calling - वीडियो कालींग के लिए रूम बना पाने की सुविधा
Whatsapp Upcoming Features: कोरोना महामारी के बीच Facebook Massenger पर आया यह फीचर लोगों को काफी पसंद आया है इसी लिए अब कंपनी इसे Whatsapp के ऊपर भी लेकर आने वाली है।
इस New Whatsapp Feature के अंतर्गत आप एक बार मे 50 लोगों के साथ जुड़ सकते हैं। यह Whatsapp Feature सभी Versions के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा स्मार्टफोन और WhatsApp Web वर्शन पर भी यह नया व्हाट्सएप्प फीचर उपलब्ध होगा।
Multi Device Support - एक नंबर से एक से अधिक डिवाइस पर एक्सेस
WhatsApp ka upcoming Multiple Device Support फीचर बेहद कमाल का है। WhatsApp इसके ऊपर बहुत समय से काम कर रहा है। अब जल्द ही इसे सभी लोगों के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इस फीचर के आ जाने के साथ आप एक बार मे कई जगहों से अपने WhatsApp Account को Log In कर पाएंगे। अभी तक आप अगर एक डिवाइस के अलावा किसी दूसरे डिवाइस में अपना WhatsApp Account लॉगइन करते हैं तो अपने आप पहले वाले डिवाइस से लॉगआउट हो जाता है। उम्मीद है WhatsApp के इस नए Feature को आ जाने के बाद यह Problem दूर हो जाएगी।
138 New Emojis In WhatsApp - 138 नए इमोजी
WhatsApp New Features: WhatsApp में जल्द ही आने वाले अपडेट में 138 (एक सौ अड़तीस) नए इमोजी को ऐड किया जाएगा। इमोजी हमारे Chatting Expressions को दर्शाता है और इसका Chatting में कितना अहम रोल है यह हम सभी जानते हैं। 138 नए इमोजी के आ जाने से काफी फायदा मिलेगा।
टैग्स: WhatsApp video chat Whatsapp new features WhatsApp upcoming features whatsapp features facebook
Scan QR Code To Add New Contacts Instantly - QR कोड को स्कैन कर के कांटेक्ट नंबर सेव करें
Whatsapp Upcoming Features: इस फीचर के आ जाने से अब किसी भी डिवाइस में आप आसानी से किसी भी कांटेक्ट को स्कैन कर के तुरंत कांटेक्ट सेव कर सकते हैं। इस फ़ीचर के अंतर्गत आप अपने WhatsApp को ओपन करने के बाद Contacts वाले बुत्तों को क्लिक करते हैं तब एक Add Contact का ऑप्शन होता है वहां से आप किसी का भी कांटेक्ट सेव कर पाएंगे।
Scan QR कोड वाला फीचर अभी बीटा वर्शन यूज़र्स को उपलब्ध करवा दिया गया है। उम्मीद है इस फीचर को कंपनी जल्द ही स्टेबल वर्शन के लिए उपलब्ध करवा देगी।
Animated Stickers Feature - एनिमेटेड स्टिकर्स की सुविधा
WhatsApp New Feature: Animated Stickers बिल्कुल नया फीचर है व्हाट्सएप्प के लिए। Facebook App और Facebook Messenger के लिए यह फीचर बहुत ज़माने से है अब यह फीचर व्हाट्सएप्प पर भी लाया जाएगा ।
अभी आप Sticker Store से चार स्टीकर डाउनलोड कर सकते हैं- Chummy Chum Chums, Rico’s Sweet Life, Bright Days and Moody Foodies.
एनिमेटेड व्हाट्सएप्प स्टिकर्स Chatting के अनुभव को बहुत रीयलिस्टिक बनाता है।
Focus On A Video Call Participant In A WhatsApp Group Call - किसी भी एक व्यक्ति को फोकस करें ग्रुप कॉल के दौरान
Whatsapp Upcoming Features: दोस्तों के साथ ग्रुप में वीडियो कॉलिंग के द्वारा बात करने के दौरान किसी दोस्त को अच्छे से देखना हो तो आप उसे फोकस कर के देख सकते हैं। इस फीचर से खास कर उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें Official मीटिंग करना हो या करते हैं या पढ़ाई करते हैं, अपने आफिस की मीटिंग में बॉस को फोकस कर सकते हैं या टीचर को फोकस कर सकते हैं।
चूंकि व्हाट्सएप्प में भी रूम का फीचर आ रहा है।
टैग्स: WhatsApp video chat Whatsapp new features WhatsApp upcoming features whatsapp features facebook
Dark Mode For WhatsApp Web - व्हाट्सएप्प वेब के लिए भी डार्क मोड की सुविधा
WhatsApp Upcoming Features: Whatsapp Dark मोड एंड्राइड और iOS के लिए पहले से ही उपलब्ध है अब इसे WhatsApp वेब के लिए भी उओलब्ध करवॉय जाएगा। अभी तक डेस्कटॉप में व्हाट्सएप्प चलाने के लिए यही तरीका का उपयोग होता आया है।
Status Update In JioPhone And Other Feature Phone
WhatsApp Upcoming Features: Jio Phone उपभोक्ताओं के किये यह खुशखबरी है अब सभी jiophone यूज़र्स Status लगा पाएंगे। और देख पाएंगे। KaiOS पर आधारित JioPhone के लिए यह Feature काफी फायदेमंद होगा क्योंकि यह एक एसेंशियल फीचर के रूप में देखा जाता है।
One Tap Group Calling - एक क्लिक में ग्रुप कॉल
Whatsapp Upcoming Features: अब WhatsApp Group में एक Shortcut बटन ऐड किया जाएगा जिससे Group के लोगों से डायरेक्ट कॉल किया जा सकेगा। इस Feature के बारे में आपका क्या ख्याल है कमेंट के द्वारा बता सकते हैं।
टैग्स: WhatsApp video chat Whatsapp new features WhatsApp upcoming features whatsapp features facebook
WhatsApp Disappearing Message - अपने आप मैसेज का मिट जाना
WhatsApp Upcoming Feature: इस फीचर के आ जाने से कोई भी भेजा गया मैसेज निर्धारित समय के बाद डिलीट हो जाएगा। इसे इस फीचर से किसी भी व्यक्ति से गुप्त बातें करने में और भी सहायता मिलेगी।
स्क्रीनशॉट लेने वाले लोगों से भी बचना अब थोड़ा आसान होगा। मां लीजिये आप किसी स्क्रीनशॉट लेने वाले धुरंधर से बात कर रहे हैं और आपने इस फीचर के उपयोग से मैसेज ऑटो डिलीट का इंटरवल 10 सेकंड लगा दिया तो वह व्यक्ति स्क्रीनशॉट लेगा या पहले मैसेज पढ़ेगा?
TAGS #Technology #apps #Whatsapp #Whatsapp Features #Whatsapp New Features #Social Media #Instant Messaging #Tech Hindi News #Computers and Technology #Science and Technology