अगर आपको Arcade श्रेणी के Games खेलना पसंद है तब अपने Subway Surfers या Temple Run ज़रूर खेला होगा। अगर आपको इस तरह के गेम्स खेलना पसंद है तो Best Running Game Kaun Se Hain
जो आप खेल सकते हैं। इसकी जानकारी मैं यहां पर देने वाला हूँ।
एंड्रॉयड के लिए सबसे अच्छे रनिंग गेम जो गूगल Playstore पर उपलब्ध हैं। और ये सारे गेम्स काफ़ी मज़ेदार भी होने वाले हैं। आप इन्हें सबवे सर्फर्स का अल्टरनेटिव गेम या बेस्ट आर्केड गेम कौन कौन से हैं कह सकते हैं। Best arcade games Android 2023 Best Survival Games For Android High Graphics
सबसे अच्छे रनिंग गेमों की जानकारी
सबसे अच्छे रनिंग गेम जिन्हें आप कम से कम एकबार खेलकर तो ज़रूर देख सकते हैं। एक रिसर्च के मुताबिक लोग जब Stress Feel करते हैं तब रनिंग गेम खेलना पसंद करते हैं। तो अगर आप अपने मोबाइल में कोई रनिंग गेम खेलते हों तो आप अपना थोड़ा सा समय स्ट्रेस कम कर सकते हैं।
सबसे अच्छे रनिंग गेम की लिस्ट शुरू करते हैं। best running game kaun sa hai फ्री फायर के जैसे टॉप 5 ऑफलाइन गेम्स कौन कौन से हैं [Free Fire Alternative]
1. Alto's Odyssey
Alto's Odyssey एक बेहद ही कमल का गेम है। इसमें आपको Endless Running देखने को मिल जाएगा। आपको जगह जगह पर बैरियर्स, डिजर्ट और भी Long Hidden टेम्पल्स मिलेंगे जिससे आपका सफर काफी रोमांचक हो जाता है।
बेस्ट रनिंग गेम की लिस्ट में इस गेम को रखने में का कारण यही है कि इस गेम को खेलना काफी मजेदार लगता है। इसकी ग्राफिक्स बिल्कुल बेसिक हैं और आपको किसी प्रकार का लैग देखने को नही मिलेगा। इन्ही सब कारण इसे एक Best Running Game कह सकते हैं।
2. Subway Surfers
सबवे सर्फर्स एक बहुत पुराना स्मार्टफोन गेम है। अबतक ऐसे बहुत सारे गेम आये हैं जो किसी एक टाइम पर बहुत फेमस हो गए, उनकी प्रसिद्धि ज्यादा दिनों तक टिकती नही है। इसके बावजूद सबवे सर्फर्स लगभग दस सालों से लगातार टॉप गेमों की लिस्ट में बना हुआ है। इसी लिए इसे Best Running Game कहना गलत नही होगा।
Credits: SubwaySurfers.Com |
3. Temple Run2
टेम्पल रन 2 एक बहुत पुराना गेम है, इसे साल 2013 में लांच किए गए था और एंड्राइड डिवाइस पर अबतक इसे 800 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। टेम्पल रन 2 एक best running game है। प्लेस्टोर पर इस गेम को 4.2★ की रेटिंग प्राप्त है।
Credits: VentureBeat |
इस गेम में एक हीरो कैरेक्टर होता है जिसे एक बड़ा सा गोरिल्ला जैसा जानवर पकड़ने के लिए दौड़ा रहा होता है। साथ ही रास्ते मे ढेर सारा Obstacles आता है उन सबसे भी बचते हुए भागना होता है। यह एक Endless रनिंग गेम है, इसमें आप जितना दूर तक जाना चाहें जा सकते हैं। Top 5 Sniping Games For Android In Hindi
4. Talking Tom Gold Run
आपने टॉकिंग टॉम गेम तो खेला ही होगा। इस गेम में टॉकिंग टॉम और Talking Angela जैसे बहुत सारे कैरेक्टर मिलेंगे जिन्हें एक बहुत ही Diverse ट्रैक पर दौड़ना होता है। रास्ते मे बहुत सारा रुकावट आता है लेकिन उन सबसे आपको बचते हुए आगे की ओर जाना होता है।
Credits: Talking Tom Gold Run |
इस गेम को साल 2016 में एंड्राइड के लिए लांच किया गया था। एंड्राइड डिवाइस पर अबतक इस गेम को 100 मिलियन से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यह Best Running Game है।
5. Sonic Dash - Endless Running And Racing Game
सोनिक डैश गेम एक दमदार रनिंग गेम है। इसे प्लेस्टोर पर 4.6★ की रेटिंग प्राप्त है यह एक बहुत बड़ी बात है। Sonic Dash Game Endless Running गेम को साल 2013 में लांच लिया गया था। इस गेम में आपको एक एंडलेस पाथ पर भागना होता है।
Credits: Google Play |
रास्ते मे बहुत सारी मुसीबतें आती है। इस गेम को अगर आप एक बार खेल लें फिर आपको उसकी आदत लग जाती है। Sonic Dash एक Best Running Game है। Cover Fire Game Kya Hai | Android Mobile Me Kaise Khele
निष्कर्ष
सबसे अच्छे रनिंग गेम्स के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है। Best Running Game in hindi की लिस्ट मे इन सभी गेम्स में से आपको कौन सा पसंद आया? इसके बारे में आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में आकर बता सकते हैं।
Note: इस लिस्ट में किसी भी गेम को रैंक नही दिया गया है, लेखक ने Best Running Games के बारे में बताया है रैंकिंग नही दिया है।