एंड्रॉयड मल्टीप्लेयर गेम्स समय के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। एक समय था जब आसान पजल 🧩 गेम्स हुआ करते थे और हम अपने फेसबुक फ्रेंड्स को इनवाइट कर उन्हें गेम में ऐड कर सकते थे। और मल्टीप्लेयर गेम्स का मतलब सिर्फ लीडरबोर्ड ही हुआ करता था। मुझे याद है 2014,15 में जब एंड्रॉयड मोबाइल्स पर मल्टीप्लेटर गेम्स इतने ज्यादा नहीं हुआ करते थे, उस टाइम मैं Subway Surfers खेला करता था और उसमे मल्टीप्लेयर के नाम पर अपने फेसबुक फ्रेंड्स को ऐड कर लेते थे और फिर उनसे ज्यादा स्कोर करने की कोशिश करते थे 😁।और अब टेक्नोलॉजी के एडवांसमेंट के साथ साथ असल में मल्टीप्लेयर गेम्स आ गए हैं जिसमे हम सभी अपने रियल फ्रेंड्स के साथ गेम का मजा ले सकते हैं।
पेश हैं 2023 में खेले जाने वाले बेहतरीन एंड्रॉयड मल्टीप्लेयर गेम्स:
1. Among Us
यह एक ऐसा गेम है जिसमे चार या छः लोगों के एक ग्रुप में एक या दो इंपोस्टर (घुसपैठिया) होता है इन इंपोस्टर्स (घुसपैठियों) की पहचान कर बाहर करना होता है, अगर सही समय तक इंपॉस्टर को नही पकड़ा गया तो इंपोस्टर बाकी के खिलाड़ियों को मार देता है।
Imposter कोई भी हो सकता है (आप भी हो सकते हैं) इसके बारे में किसी को पता नहीं होता सिवाय खुद imposter के। Among Us एक बेस्ट मल्टीप्लेयर गेम है। Best Multiplayer Games for Android in 2023
👉एंड्रॉयड के लिए सबसे अच्छे हाई ग्राफिक्स गेम कौन से हैं?
2. Call Of Duty Mobile
कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल एक ऑनलाइन एक्शन शूटिंग गेम है। COD कम्प्यूटर और गेमिंग कंसोल इत्यादि पर बहुत पहले से मौजूद है सबसे पहले यह 2003 में आया था। इस गेम में काफी सारे गेम मोड्स मिलते हैं। कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल को आप अपने दोस्तों के साथ लाइव खेल सकते हैं।
कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल गेम के अंदर कंसोल लेवल की ग्राफिक्स देखने को मिलती है। CODM डिटेल्ड ग्राफिक्स विजुअल्स और रियलिस्टिक कैरेक्टर्स के साथ लैस है जो एक गेमर को एक अद्भुत एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कॉल ऑफ़ ड्यूटी एक बेस्ट मल्टीप्लेयर गेम है। इस गेम को मैं पर्सनली खेलता हूं। इस गेम में मल्टीप्लेयर, बैटल रॉयल और ज़ोंबी सर्वाइवल मोड अवेलेबल है इन तीनों में सबसे ज्यादा मजेदार मुझे मल्टीप्लेयर मोड लगता है।
COD Mobile स्मूद गेमप्ले के मामले में PUBG/BGMI और फ्री फायर इत्यादि से काफी आगे है, इसका hassle free कैरक्टर मूवमेंट, इसी वेपन्स कंट्रोल इसे बाकी गेमों से अलग बनाता है।
3. Garena Free Fire Max
गरेना फ्री फायर मैक्स गेम
फ्री फायर मैक्स प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम फ्री फायर का ही अपग्रेडेड वर्जन है। फ्री फायर मैक्स (FFM) गेम में पहले से ज्यादा इंप्रूव्ड ग्राफिक्स और विजुअल्स देखने को मिलती है। हाई क्वालिटी ऑडियो बैटल रॉयल गेम्स के लिए बेहद जरूरी होता है जोकि इस गेम में दिया गया है। Free Fire Max game में बेहतर ऑडियो सुनने को मिलती है। FFM एक टॉप हाई ग्राफिक्स मोबाइल गेम है।
इस गेम का gameplay अपने पुराने गेम फ्री फायर से हर मायनों में अच्छा है, स्मूथ gameplay, smooth controls, large maps इत्यादि इस गेम को खास बनाते हैं।
फ्री फायर मैक्स में कस्टमाइजेशन का मानो भंडार है, ढेरों कॉस्ट्यूम, स्किंस, वेपन्स, गाडियां, अवतार इत्यादि मिलते हैं जिन्हे आप अपने पसंद से चुन सकते हैं।
बैटल रॉयल गेम्स में सोशल इंटरेक्शन जरूरी होता है इस गेम में आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं और हाई क्वालिटी ऑडियो के जरिए एक दूसरे से बात करते हुए गेमप्ले का आनंद ले सकते हैं।
Garena Free Fire Max के बारे में हमने डिटेल्ड पोस्ट लिखी है आप इसे यहां से पढ़ सकते हैं 👉 Free Fire Max Kya Hai? FFM Kaise Download Kare
4. League of Legends: Wild Rift
लीग ऑफ लेजेंडस् वाइल्ड रिफ्ट एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर अरेना बैटल गेम है। ये गेम PC पर उपलब्ध लीग ऑफ लेजेंड्स गेम का मोबाइल वर्जन है। LOL Wild Rift की ग्राफिक्स और ऑडियो विजुअल सभी console लेवल का है।
LOL Wild Rift एक टॉप हाई ग्राफिक्स मोबाइल गेम है। इस गेम को इस प्रकार से खेलते हैं कि आपके पास कई सारे हीरो को चुनने का मौका मिलता है और फिर आप अपने हीरो को लेकर अरेना में उतरते हैं जिसमे दो टीम होती हैं और 5v5 मैच होता है। फाइट ⚔️का असल मकसद अपने दुश्मन के बेस को तबाह करना होता है जिसे नेक्सस कहते हैं। इसमें अलग अलग प्लेयर्स को अलग अलग responsibility दी जाती है।
📝 Fun Fact: Arcane नाम की वेबसरीज जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, लीग ऑफ लेजेंड्स के चैंपियंस पर आधारित है।
5. Minecraft
सभी ऑनलाइन समय बिताने वाले लोग माइनक्राफ्ट का नाम कभी न कभी जरूर सुनते हैं। अगर आप भी इन्ही लोगों में से हैं और आपको पता नही है कि Minecraft क्या है? इस जान लीजिए Minecraft एक बेस्ट मल्टीप्लेयर सर्वाइवल गेम है। इस गेम में आपको अपनी इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी के हिसाब से फार्मिंग, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन करना होता है। इसे आप सिंगल प्लेयर और मल्टीप्लेयर mode दोनो हिसाब से खेल सकते हैं। हालांकि Minecraft Bedrock एडिशन खेलने के लिए आपको अपनी जेब से पैसे खर्च करने होंगे फिलहाल इसकी कीमत प्लेस्टोर पर ₹690 है।
इस गेम में सर्वाइवल mode में दूसरे प्लेयर्स के साथ फाइट करना होता है। Minecraft एक टॉप हाई ग्राफिक्स गेम है।
6. Clash Of Clans
मोबाइल डिवाइस पर असल मल्टीप्लेयर का मजा सबसे पहले किसी ने दिया है तो वो clash of clans ही है। इस गेम को साल 2012 में सुपरसेल ने रिलीज किया था। पिछले दशक (2010 – 2020) में सबसे ज्यादा स्क्रीन टाइम इसी गेम को मिला था यानी सबसे ज्यादा इसी गेम को खेलते हुए प्लेअर्स ने समय बिताया था।
Clash Of Clans एक बेस्ट स्ट्रैटजी मल्टीप्लेयर गेम 2023 है। इस गेम में आप एक विलेज के चीफ होते हैं और आपको अपने विलेज को डेवलप करना है। इस गेम में आप दूसरे विलेज के ऊपर अटैक करते हैं और उनके विलेज को तबाह करना मकसद होता है अगर आप दुश्मन के विलेज को तबाह करने में कामयाब होते है तो आप जीत जाते हैं। उसी प्रकार अगर कोई दूसरा प्लेयर आपके विलेज के ऊपर हमला करता है ⚔️और आप अपने विलेज को तबाह होने से बचा लेते हैं तो आप जीत जाते हैं।
Clash of clans गेम में प्लेयर को अपने विलेज के डिफेंस को स्ट्रॉन्ग करना होता है ताकि दुश्मनों के हमले से बचा जा सके और विलेज का सबसे मुख्य बिल्डिंग जिसे टाउन हॉल कहते हैं उसे बचा सके।
CoC में एक क्लैन होता है जिसमे अधिकतम 50 लोग जुड़ सकते हैं और ये 50 लोग आपस में clan chat के जरिए बात कर सकते हैं, एक दूसरे को रेनफोर्समेंट भेज सकते हैं, फ्रेंडली चैलेंज कर सकते हैं इत्यादि। 👉एंड्रॉएड मोबाइल्स के लिए सबसे अच्छे कॉम्पिटिटिव गेम्स कौन से हैं?
7. Pokemon Unite
Pokemon Unite एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल अरेना गेम है। इस गेम को TiMi Studios ने डेवलप और The Pokemon Company ने पब्लिश किया है। इस गेम में 5 प्लेयर्स की एक टीम होती है जो ऑपोनेंट टीम के साथ 5v5 बैटल करती है। हर मैच के शुरुआत के प्लेयर्स को अपने पसंदीदा Pokemon को चुनने को कहा जाता है।
मैच के दौरान प्लेयर को आपके Pokemon को कंट्रोल कर के दुश्मन के Pokemon को किल करना होता है। जैसे जैसे आप गेम में आगे बढ़ते हैं आपके Pokemon का लेवल अप होता जाता है।
दस मिनट के बैटल में जो टीम ज्यादा स्कोर करती है वो जीत जाती है।
इस गेम में क्रॉस प्लेटफार्म प्लेइंग सपोर्ट मिलता है यानी अलग अलग प्लेटफार्म पे खेलने वाले प्लेयर्स एक ही टीम में खेल सकते हैं।
8. FIFA Football
फीफा फुटबॉल ⚽ गेम मोबाइल डिवाइस पर कंपीटिटीव मल्टीप्लेयर फुटबॉल खलने का अदभुत अनुभव प्रदान करता है। इस गेम को मोबाइल गेमिंग के शौकीन फुटबॉल के फैंस को ध्यान में रख कर बनाया गया है। रियलिस्टिक गेमप्ले, टीम बिल्डिंग के ऑप्शन और दिलों को भा जाने वाले लाइव इवेंट्स प्लेयर्स को पसंद आते हैं।
एंड्रॉयड मोबाइल मौजूद मल्टीप्लेयर गेम्स की ये शृंखला जारी रहेगी। इस पोस्ट में हमने Among Us, Call Of Duty Mobile, Free Fire Max, League of Legends Wild Rift, Minecraft, Clash of Clans, Pokémon Unite, FIFA Mobile जैसे शानदार गेम्स के बारे में चर्चा की। ये गेम हमे एक इमर्सिव गेमप्ले, रोमांचक कंपीटीशन और मित्रों ले साथ जुड़ने का मौका देता है। उम्मीद है बताए गए गेम्स आपको पसंद आयेंगे।