ब्लॉग का SEO स्कोर चेक करने का तरीका।
ज़्यादातर Blogger अपने ब्लॉग पर Earning नही कर पाते क्योंकि उनके Blog पर Organic Traffic नहीं आता। ब्लॉग पर Traffic की कमी का सबसे बड़ा कारण है कि आप SEO नही कर रहे । अगर आप अपने Blog को सही तरह से SEO कर रहे हैं तो आपके Blog पर अच्छा खासा ट्रैफिक आएगा।
SEO आखिर है क्या?
पता है एक-बात अपुन के दिमाग में हमेशा ये बात घूमता रहता था कि ये seo का क्या लफड़ा है लेकिन बाद में जब अपुन Jumedeen भाई का ब्लॉग Supportmeindia से घूम कर आया तब अपुन को समझ आया कि ये सारा खेल Search Engine से Organic traffic पाने का है।
तब उस दिन अपने दिमाग़ में ये ख़याल आया कि अब मैं भी SEO करेगा।
वैसे तो SEO कोई एक चीज़ नही है जिसे हम करे और SEO कम्पलीट हो जाए , इसमे बहुत सारी चीजों का आपको ख़याल रखना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपने SEO के पीछे इतना टाइम दिया और आपको पता ही नहीं के अपने कितना काम किया? SEO का स्कोर चेक करने के लिए यहां पर कुछ Tools हैं जिनकी जानकारी आपको मिलेगी।
Internet पर बहुत सारी Tools Available हैं जिससे आप अपने Blog/Website का SEO स्कोर check कर सकते हैं।
ज़्यादातर SEO Tools Paid ही होते हैं लेकिन इनमें कुछ फ्री भी हैं जिसकी जानकारी यहाँ पर दी गयी है।
जबतक आपके ब्लॉग पर organic traffic नही आता आपके ब्लॉग का टाइम नही आएगा, लेकिन घबराने की कोई बात नही अपना टाइम आएगा
Free में ब्लॉग का सईओ स्कोर कैसे चेक करें
ये सवाल न अपने दिमाग़ में भी आया था तभी मै ये पोस्ट में सिर्फ़ Free टूल के बारे में बता रहा हूँ।
Check Blog SEO Score , Free SEO Checker Tools, How To Find SEO Score, How To Check Website SEO Score Free In Hindi.
Blog या Website का SEO स्कोर चेक करने के लिए यहां पर तीन ऐसे फ्री टूल्स के बारे में बताया जा रहा है जिससे आप एकदम आसानी के साथ अपने ब्लॉग/वेबसाइट का SEO स्कोर पता कर सकते हैं। इस tool पर आपको आपके seo का पूरा रिपोर्ट मिलता है।
और सबसे ख़ास बात ये की ये दोनों tool बिल्कुल मुफ़्त हैं।
BLOG या WEBSITE का SEO Score पता कैसे करें
पहला Tool है Woorank इसपर आप अपने ब्लॉग का SEO Report देख सकते हैं
1). Woorank:
Woorank से अपने ब्लॉग का स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले आप https://www.woorank.com/ पर जाएं
होम पेज पर जाते ही आपको अपने साइट का url ऐड करने का बॉक्स दिखेगा, बॉक्स में अपने site का url ऐड करें और preview पर क्लिक कर दें
अब कुछ ही seconds में आपके ब्लॉग/वेबसाइट की SEO रिपोर्ट दिखाई जाएगी।
ये Tool आपके वेबसाइट का Full रिपोर्ट देगा, जैसे: Backlink, Site Speed, Social Connectivity, SEO Information, Broken Links, Structured Data, और भी बहुत सारी Information मिलती हैं आपको इस Tool के ज़रिए आप और भी बहुत सारा धांसू इनफार्मेशन मिलता है बोले तो कमाल का है Tool भाई हार्ड है भाई बोहत हार्ड।
- Aap वेबसाइट की अनुमानित मासिक ट्रैफ़िक रिपोर्ट जाँच कर सकते हो
- वेबसाइट की alexa रैंक और गूगल Pagerank पता कर सकते हैं।
- In-Site एसईओ और Off-Site एसईओ रिपोर्ट पता लगा सकते हैं।
- Total backlinks का रिपोर्ट।
- शीर्षक टैग, मेटा विवरण, पूरी विशेषता, Google पूर्वावलोकन और शीर्षक स्कोर पता कर सकते हैं।
- वेबसाइट Responsive रिपोर्ट, मोबाइल Visiblity, फ़ॉन्ट शैली, डेस्क-टॉप और मोबाइल डिवाइस साइट की गति, रूपरेखा इत्यादि की रिपोर्ट देख सकते हैं।
2) SEO Site Checkup:
ये भी कमाल का टूल है मतलब यार ज़बरदस्त का Tool है क्या बताऊँ मैं इसके बारे में आप खुद से ही पता लगा सकते हो।
ये बिल्कुल फ्री Tool है आप इससे अपने Url का रिपोर्ट पता लगा सकते हैं।
सबसे पहले आप https://seositecheckup.com/ इस लिंक पर क्लिक कर के इस tool के होमपेज पर जाएं और अपने साइट का यूआरएल ऐड करें फिर Preview कर के देखें। ये आपको आपके साइट का सटीक information देता है।
इस साइट पर आपको जाकर हमेशा अपना seo स्कोर पता लगाते रहना चाहिए।
3) Smallseotools:
ये भी एक बढ़िया Tool है इसपर आपको हर तरह का information मिलेगा जैसे SEO स्कोर, मेटा डिस्क्रिप्शन, alt attribute, title tag lengtह, DA/PA Checker इत्यादि। आप https://www.smallseotools.com/ जाकर सारा जानकारी पा सकते हैं
- DA, PA Checker
- SEO Score Checker
- Plagiarism Tool
- Domain Overview
- Website Loading Speed
- Organic Traffic Tracking इत्यादि।
Smallseotools पर आपको ये सब का information मिल जाएगा।
ये सब जानकारी आपको किसी लगी मैंने बहुत मेहनत कर के ये सारी जानकारी इकट्ठा की हैं । अगर कोई कमी रह गयी हो तो आप बता सकते हो के और क्या ऐड करना सही रहेगा इस पोस्ट में।