फेसबुक के टॉप टिप्स और ट्रिक्स जो आपको कई नही बताएगा।
फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर Social Media Platform है। अगर आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाते हैं तो आपको बहुत ही मज़ा आता है, लेकिन दिक्कत यह है कि फेसबुक एप्पलीकेशन पर Customization करना आसान नही है। लेकिन कुछ बहुत ही कमाल के ट्रिक्स हैं जिससे आप अपने फेसबुक एक्सपेरिएंस को और भी बेहतर बना सकते हैं।
अगर ऐसे ही ट्रिक्स के बारे में जानने के लिए आप Exited हैं तो आप के लिए मैं यहां पर कुल तेरह (10) तरीके ऐसे लेकर आया हूँ जिससे आप फेसबुक पर काफी मजेदार अनुभव प्राप्त करेंगे।
Tags: Facebook Tips And Tricks in hindi, 10 best facebook tips and tricks in hindi 2020, how to increase followers on facebook in hindi, fb tricks for mobile users in hindi
1) Remove Your Last Name
सबसे पहले शुरू करते हैं एकदम दमदार ट्रिक के साथ।
अगर आप अपना आखिरी नाम फेसबुक से हटाना चाहते हैं तो आपके लिए यह ट्रिक बहुत ही कमाल की होने वाली है।
Mobile फ़ोन की मदद से अपना लास्ट नाम हटाएँ:
अपना पुराना नाम हटाकर सिर्फ एक ही नाम डिस्प्ले करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करो
० मोबाइल वर्शन के लिए अपने गूगल क्रोम पर जाएं, और यूआरएल में https://m.facebook.com/ पर जाएं।
० अब सेटिंग्स में जाएं और लैंग्वेज सेटिंग्स को ओपन करें।
० इस जगह पर आप Facebook Buttons, Title और अन्य किसी भी प्रकार के Text के लिए Bhasa Indonesia को सेलेक्ट करें।
० अब क्रोम ब्राउज़र को खुद से उस पेज को इंडोनेशियाई भाषा मे ट्रांसलेट होने दें
० अब जब पेज सब इंडोनेशियाई भाषा मे आने लगे तब Chrome ब्राउज़र के Top Right में तीन डॉट्स दिख रहा होगा उसको क्लिक करें और वहां पर ट्रांसलेट दिस पेज के ऑप्शन पर क्लिक करके इंग्लिश में कर लें।
० अब फेसबुक के सेटिंग्स में जाएं फिर पर्सनल सेटिंग्स में जाएं
० अब अपना नाम चेंज करें और अपना लास्ट नाम डिलीट कर के सेव कर दें।
० अब वापस फेसबुक के लैंग्वेज सेटिंग्स में जाकर इग्लिश भाषा का चुनाव कर लें
० बुम आपका नाम हो गया चेंज।
2. उस फ्रेंड के पोस्ट्स को म्यूट करें जो बहुत ज़्यादा पोस्ट करते हैं
आपके फ्रेंड लिस्ट में कोई न कोई ऐसा बन्दा ज़रूर होगा जो दिनभर Facebook पर पोस्ट्स डालता रहता है, और इससे अगर आपको किसी तरह की परेशानी होती है तो आप उस दोस्त के पोस्ट्स को म्यूट कर सकते हैं, वैसे ये फीचर तो सभी को पता होती ही है लेकिन फिर भी अगर किसी को पता नही हो तो उनके लिए ये काफी बढिया ट्रिक साबित होगी।
० आपको अपने उस दोस्त को Unfriend नही करना है।
० इसके लिए आप अपने दोस्त के किसी बजी पोस्ट पर जाएं और उसके ऊपर आपको तीन डॉट्स दिखेंगे जिए आपको क्लिक कर देना है और, फिर वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Hide all from xyz इस तरीके से आप उस बन्दे की हर तरह की पोस्ट्स को हाईड कर सकते हैं।
० एक दूसरा भी बटन होता है Snooze for 30 days का आप इसका भी यूज़ सकते हैं।
3) अपने पोस्ट को फैंसी बनाएं ताकी लोग आपके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट्स को बिना react किए scroll ना कर सके
अक्सर अपने देखा होगा किसी व्यक्ति के फोटो पर बहुत ज़्यादा लाइक्स और comments आते हैं लेकिन आपके फोटो पर नहीं, जबकि अपने बहुत सारे लोगों को friend बना रखा है। तो इसका जवाब है कि अपने अपने posts को fancy नहीं बनाया है यानि अगर आप Facebook पर रोजाना या हफ्ते में कभी भी फोटो अपलोड करते हैं तो upload करते समय अपने फोटो को ज़्यादा आकर्षक बनायें, एडिटिंग के माध्यम से, अच्छे कैमरा के माध्यम से एंव सबसे बड़ी बात अच्छा Caption लिखना सीखें क्योंकि बहुत सारे लोग Caption देख कर React करते हैं। और अगर अपने ये काम पहले ही कर रखा है तो आपको फायदा होगा।
Caption लिखने में संभव हो तो अलग Fonts का यूज़ करें एवं अपने लोगों को पहचाने और उन्ही के मनपसंद का फोटो या स्टेटस डालें। बढ़िया fonts के लिए आप इस website का use करें।
4) Facebook Townhall का उपयोग करें
Facebook Townhall क्या है? अगर आप अपने Local area के पॉलिटिक्स से जुड़ना चाहते हैं तो Facebook Townhall आपके लिए सही साबित होगा।
फेसबुक टाउनहॉल पर जाकर आप लोकल Government और अपने प्रतिनिधि को फॉलो कर सकते हैं। और इसके द्वारा आप उनसे सीधे बात भी कर सकते हैं, अपनी समस्या भी बता सकते हैं।
5) Birthday Notification को बंद करें
Facebook पर Birthday Notification को बंद कैसे करें ?
आपके Friend List में जितने भी लोग हैं उन सभी का Birthday आने पर Facebook आपको सूचना दे देता है, लेकिन काफी बार यह हमे परेशान कर देता है। अगर आपके फ्रेंड लिस्ट में 1000 या इससे ज़्यादा मित्र हैं तब तो आपको रोज़ ही एक न एक दोस्त के Birthday का सूचना मिलेगा और उन का भी मिलेगा जिन्हें आप Birthday की शुभकामनाएं नही देना चाहते।
तो इसी लिए आप इस सुविधा को बंद करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गये तरीकों को फॉलो करना होगा।
० सेटिंग में जाएं >> फिर नोटिफिकेशन
० नोटिफिकेशन में जाकर Birthday खोजें और उसे Turn Off कर दें।
6) Facebook Account Ke Sabhi Data Ko Download Kare
आपको अपने फेसबुक Profile का सभी डाटा डाउनलोड करने की सुविधा फेसबुक कंपनी देती है।
इसमें आपको आपके द्वारा साझा किए गए फोटोज, वीडियोस, स्टेटस, भेजा गया एवं प्राप्त किया गया सन्देश, कमेंट्स इत्यादि सभी चीज़े मिल जाती हैं।
अगर आप अपने Facebook का डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं तो
० सबसे पहले Settings में जाएँ फिर >> Your Facebook Imformation में जाएँ >> फिर Download Your Information पर क्लिक करें।
० अब आपके सामने एक Checkbox आयेगा उसमे आपको चुनना है कि आप क्या क्या डाउनलोड करना चाहते हैं। Image , Comment, Massege इत्यादि। उसके बाद आगे बढ़े
० अब आपको यह चुनना है कि आप किस Format में डाटा को डाउनलोड करना चाहते हैं। (HTML या JSON) और किस क्वालिटी में चाहते हैं। फिर Create File को क्लिक कर के डाउनलोड कर लें।
7) Block App Invitations And Game Request
आप नहीं चाहते की आपको कोई आपके फेसबुक पर किसी भी तरह का Invitations भेजे तो आप इस Feature को अपने अकाउंट से बंद कर सकते हैं। इसके लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें।
० Go To Settings >> Blocking
० Scroll To Block App Invites >> Enter The Name Of Your Friend And Trigger The Finger
8) Mute Group Conversation
आप किसी ग्रुप में Chat कर रहे हैं और आपके सभी मित्र बहुत सारे सन्देश भेजते रहते हैं तो ऐसे में आपका Notification Bar भरा भरा सा लगता है हर समय जो देखने में अच्छा नहीं लगता और आपके मोबाइल की बैटरी भी खत्म होती है।
तो आप किसी भी Group Conversation को म्यूट कर सकते हैं। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
० मैसेंजर में जाएँ और जिस भी ग्रुप का नोटिफिकेशन बन्द करना चाहते हैं उसके चैट को ओपन करें।
० ऊपर में एक Gear का आइकॉन होगा उसको क्लिक करें।
० अब यहाँ पर आपको Mute Conversation का ऑप्शन दिखेगा बस आप इसको इनेबल कर दें।
9) Save Links To Read Later
न्यूज़ फीड में आए हुए किसी भी Post को या किसी प्रकार के लिंक को आप बाद में देखने के लिए सेव कर सकते हैं।
इसके लिए आप उस पोस्ट के Top Right में ellipses के आइकॉन को क्लिक करें और सेव करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
10) Disable 'Seen' Timestamp on Facebook Massage.
जब भी किसी व्यक्ति को आप किसी प्रकार का कोई सन्देश भेजते हैं तो उसके साथ एक Timestamp लग जाता है, अगर उस व्यक्ति ने आपका मैसेज देख लिया है तब आपके पास भेजे गए मैसेज के नीचे Seen लिखा हुआ दिखाई देता है।
अगर आप किसी से बात कर रहे हैं और आप नहीं चाहते की आप उनसे नाराज़ हों तब आप अपने लिए इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
आप अपने दोस्त की ID लेकर ये फीचर को इनेबल कर दें फिर वो कभी नहीं जान पायेगा की आपने उसके मैसेज को देख कर Reply नहीं किया।
० Download Unseen For Facebook Chrome Extension
( अगर आपके पास PC/Laptop नहीं है तब आप अपने मोबाइल में क्रोम एक्सटेंशन कैसे चलायें उसके लिए आप ये पोस्ट पढ़ें - क्रोम एक्सटेंशन को एंड्राइड मोबाइल में कैसे चलाएं)
० अब अपने ब्राउज़र में इसको एक्टिवेट कर दें। आपका काम हो गया है अब आपको लास्ट सीन नहीं दिखेगा।
अंत में:
आपने इस लेख में Top 10 फेसबुक के टिप्स एंड ट्रिक्स बताये गये हैं उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आये होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों को भी बता सकते हैं। fb tricks for mobile users in hindi, facebook tricks 2020।