रिमूव चाइना ऐप्स क्या है - What Is Remove China Apps
हाल ही में पूरी दुनिया मे फैले कोरोना संक्रमण का दोषी चीन को बताया जा रहा है, क्योंकि यह संक्रमण सबसे पहले चीन के वुहान शहर से फैला था। और इसी लिए चीन का विरोध लगभग सभी बड़े छोटे देश मे होने लगा है। इसी प्रकार हमारे देश मे भी चीन का विरोध जारी है हमारे देश मे चीन के विरोध का के कारण है उनमें सबसे महत्वपूर्ण कारण है चीनी आर्मी द्वारा हमारे नार्थ-ईस्ट के राज्यों में अवैध घुसपैठ करना जिस कारण दोनों देश मे तनाव का मौहोल बन गया है। tags: Remove China Apps Kya Hai Remove China Apps Kaise Download Kare Remove China Apps Ko Kisne Banaya Hai
Social Media पर चीन के Products का Boycott लगातार तेजी से बढ़ रहा है इसी क्रम में चीनी मोबाइल एप्लीकेशन का भी जमकर विरोध होने लगा और तभी एक ऐप्प जिसका नाम Remove China Apps है वो भारतीय Social Media पर वायरल होने लगा। इस लेख में आप इसी ऐप्प के बारे में पूरी जानकारी पाएंगे कि रिमूव चाइना ऐप्स क्या है और रिमूव चाइना ऐप्स कैसे डाउनलोड करें।
रिमूव चाइना ऐप्स क्या है और इसे किसने बनाया है - Remove China App Owner
भारत में एन्टी चाइना ट्रेंड को देखते हुए एक ऐप्प लांच किया गया है जिसका नाम रिमूव चाइना ऐप्प है। रिमूव चाइना ऐप्स प्लेस्टोर पर उपलब्ध कराया गया है और इसे महज़ दो सप्ताह के भीतर 10 लाख से भी ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके हैं।
इस ऐप्प के डेवलपर्स का कहना है कि चाइनीज ऐप्प आपके मोबाइल के लिए सिक्योर नही है। और इसी लिए यह ऐप्प आपके मोबाइल को स्कैन कर के मोबाइल में मौजूद सभी चीनी ऐप्पस को रिमूव करता है।
इस ऐप्प को 17 मई 2020 को ही लांच किया गया है और 29 मई 2020 तक इस ऐप्प के 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके थे। एक और कमल की बात यह है कि इस ऐप्प को 4.8★ की रेटिंग भी मिली है जो वाकई बहुत ही कमाल की है।
इस ऐप्प को OneTouch AppLabs नाम की ऐप्प डेवलपिंग टीम ने बनाया है जिसका मुख्यालय जयपुर राजस्थान में है। इन्होंने अपने वेबसाइट पर बताया है कि दो दिनों के अंदर इन्हें 80,000+ लोगों ने ईमेल, गूगल प्ले स्टोर एवं सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर के सराहा है।
रिमूव चाइना ऐप्स के Official Website के लिए यहां क्लिक करें https://onetouchapplabs.com/
रिमूव चाइना ऐप्स की पहचान कैसे करें
प्ले स्टोर पर रिमूव चाइना ऐप्स का आइकॉन में एक पिले रंग का ड्रैगन बना हिअ है और उसके पीछे दो झाड़ू क्रॉस कर के गए हुए हैं।
रिमूव चाइना ऐप्स कैसे डाउनलोड करें - How To Download Remove China Apps
Remove China Apps Download Kaise Kare रिमूव चाइना ऐप्स एंड्रॉइड के लिए प्लेस्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। इसे डाउनलोड कैसे करें इसकी पूरी जानकारी मैं यहां स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ।
पहला स्टेप सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में प्लेस्टोर ओपन करें और रिमूव चाइना ऐप्स सर्च करें।
दूसरा स्टेप अब रिमूव चाइना ऐप्स के आइकॉन पर क्लिक करें
तीसरा स्टेप अब इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करें और यह आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगा।
फेसबुक के टॉप ट्रिक्स जो आपको कोई नही बताएगा
रिमूव चाइना ऐप्प कैसे काम करता है - How Does It Works
Remove China Apps आपके मोबाइल में इनस्टॉल होने के बाद आपके मोबाइल के सभी ऐप्पस को स्कैन करता है और जो भी चीन का ऐप्प है उसकी पहचान करके आपको बताता है।
उसके बाद आप चाहें तो उस ऐप्प को अनइंस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन यह ऐप्प आपको चीनी ऐप्प को अनइंस्टॉल करने के लिए फ़ोर्स नहीं करता है इसलिए आप इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं ताकि कम से कम आपको ये पता चल सके कि कितने चीनी ऐप्प आप इस्तेमाल कर रहे हैं भले ही आप उसे रिमूव न करना चाहते हों।
चर्चा में क्यों है यह ऐप्प
यह ऐप्प चर्चा में क्यों है और इस ऐप्प को हर जगह क्यों बात हो रही है। बता दें कि अभी देश मे चीन विरोधी भावना उत्पन्न हो रही है और इसी बीच यह ऐप्प प्लेस्टोर पर लांच किया गया है जिससे चाइनीज ऐप्पस की मुसीबत बढ़ी है। यह ऐप्प Tik Tok, UC Browser, Xender, Yandex इत्यादि की पहचान कर के लोगों को बता रहा है।
हाल ही में हुए Tik Tokers बनाम Youtubeers के झगड़े ने भी इस ऐप्प को पॉपुलर करने में अहम भूमिका निभाई है।
चीन अगर अपनी करतूतों से बाज़ नही आएगा तो आगे और भी कई ऐसे ऐप्प एवं बहुत कुछ आएंगे जिससे चीन की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
Remove China Apps से जुड़े कुछ तथ्य
■ यह ऐप्प केवल 10 दिन में 1मिलियन बार डाउनलोड हो चुका है
■ Remove China Apps 17 मई 2020 को लांच हुआ है।
■ Remove China Apps को onetouch applabs नाम के कंपनी ने बनाया है।
■ मात्र 10 दिनों के अंदर यह ऐप्प ट्रेंडिंग ऐप्पस इन इंडिया में आ गया जो अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है।
■ Remove China Apps केवल उन्हीं ऐप्स की पहचान करता है जो Playstore या किसी थर्ड पार्टी ऐप्प स्टोर से डाउनलोड किया गया हो।
■ Remove China App मोबाइल में Pre Installed Chinese Apps को रिमूव नही कर सकता क्योंकि यह एंड्राइड में संभव नही है।
■ देश के 68% लोग चीन को कोरोना संक्रमण ज़िम्मेदार मानते हैं, भारत-चीन सिमा विवाद होने के कारण देश मे लोगों का आक्रोश चीनी ऐप्स पर निकल रहा है जिसमे लोगों की मदद यह ऐप्प कर रहा है।
निष्कर्ष
Remove China Apps Kya Hai इसके बारे में यहां पर जो जानकारी दी गयी है वो आपको कैसी लगी? एन्टी चाइना ट्रेंड पर आपकी क्या राय है आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप किसी और ऐप्प का इनफार्मेशन चाहते हैं तो हमे बताएं हम जल्द ही उस ऐप्प के बारे में एक लेख आपके लिए उपलब्ध करवाएंगे।
Remove China Apps Kaise Download Kare इससे संबंधित कोई भी दिक्कत आपके साथ आई है तो हमे बताएं उसका समाधान हम आपको देंगे। धन्यवाद!